Halloween party ideas 2015
अन्य लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

 रामानंद सागर के चिर परिचित रामायण सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले श्री अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है.



82 वर्षीय अरविंद त्रिवेदी काफी समय से बीमार चल रहे थे कल अचानक रात हार्ड अटैक आने से उनका निधन हो गया है उनके साथ काम कर चुके अनेक सितारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है सीता का किरदार निभाने वाले दीपक चिखलिया ने उनके निधन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने उनके प्रति परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं.

कहा जाता है कि जिस प्रकार का रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने रामायण सीरियल में निभाया था ऐसा किरदार रावण का आज तक नहीं मिला है .सभी उनके अभिनय के मुरीद रहे हैं.


 


तारक मेहता का उल्टा चश्मा के वयोवृद्ध कलाकार घनश्याम भाई नायक (नट्टू काका) का कैंसर से निधन हो गया है .

 वह 77 वर्ष के थे. मुंबई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह गले के कैंसर से पीड़ित थे .

घनश्याम नायक (12 मई 1944 - 3 अक्टूबर 2021) एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता थे। वह कई टेली सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटवरलाल प्रभाशंकर उंधईवाला उर्फ नट्टू काका की भूमिका के लिए जाना जाता था। 3 अक्टूबर, 2021 को कैंसर के कारण उनका मुंबई में निधन हो गया।
घनश्याम नायक ने लगभग 100 गुजराती और हिंदी फिल्मों और लगभग 350 हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया है। उन्होंने 100 से अधिक गुजराती स्टेज नाटकों में भी अभिनय किया है। उन्होंने आशा भोंसले और महेंद्र कपूर जैसे उस्तादों के साथ 12 से अधिक गुजराती फिल्मों में प्लेबैक दिया है।
उन्होंने 350 से ज्यादा गुजराती फिल्मों की डबिंग की है। उन्होंने हिंदी फिल्म एक और संग्राम और भोजपुरी फिल्म बैरी सावन में दिग्गज अभिनेता कन्हैयालाल के लिए अपनी आवाज दी है।

 दिल्ली;



लोकप्रिय चैनल रिपब्लिक भारत के जाने-माने पत्रकार विकास शर्मा का आज अचानक निधन हो गया है। वे 36 वर्ष के थे। 14 वर्षों से पत्रकारिता करते हुए उन्होंने अनेकों बार सफलता हासिल की और अपना परचम लहराया। उनके शो को भारत की जनता ने बहुत अधिक पसंद किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

कुछ दिन पहले ही वह कोरोना से लड़कर वापस काम पर लौटे थे कि अचानक मल्टी ऑर्गन फैलियर हो जाने से उनका निधन हो गया है रिपब्लिक  भारत के संपादक अर्नब गोस्वामी ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है ।




सत्यवाणी द्वारा प्रकाशित खबर के लिए खेद है( एक उत्तराखंड के बीएसएफ के जवान के शहीद होने की ) सही खबर  इस प्रकार है-

 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ माछिल सेक्टर में आतंकवाद विरोधी अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए और दो सैन्य अधिकारी और एक बीएसएफ जवान शहीद हो गए।

गश्ती दल ने 7-8 नवंबर की रात को माछिल सेक्टर में अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध आवाजाही का पता लगाया और सीमा पार करने की कोशिश करते हुए उन्हें रोक लिया।

कम से कम तीन आतंकवादियों को समाप्त कर दिया गया, सीमा सुरक्षा बल ने पुष्टि की। सेना और बीएसएफ के सैनिकों सहित एक सेना अधिकारी शहीद हो गए क्योंकि सुरक्षा बलों ने माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ जम्मू के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।

जबकि दो घायल सैनिकों को बेस अस्पताल पहुंचाया गया था । आतंकवाद विरोधी अभियान में तीन आतंकवादी भी मारे गए थे।

 ऋषिकेश:


आप बार-बार जहां लौटना चाहते हैं वह आपका अपना कमरा होता है। कमरा आपकी अपनी निजता है, जहां आप अकेले नहीं हैं। यदि आप लेखक हैं तो आपके लिए अपना कमरा महत्वपूर्ण होता है। उक्त विचार प्रबोध उनियाल द्वारा संपादित पुस्तक 'मेरा कमरा' पर विभिन्न शहरों से जुड़े वक्ताओं ने व्यक्त किए। आपको बताते चलें कि 'मेरा कमरा-मेरे उद्गार 'विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें  नागपुर, मेरठ,हल्द्वानी, नैनीताल, देहरादून ,नरेंद्रनगर,टिहरी व विकास नगर आदि शहरों से पुस्तक में समिल्लित साहित्यकारों ने शिरकत की। इस परिचर्चा का संचालन चौधरी चरण सिंह मेरठ विश्वविद्यालय के कला- संकाय अध्यक्ष व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने किया।

मेरा कमरा में उत्तराखंड के वर्तमान व पूर्व की पीढ़ी के चालीस महत्वपूर्ण रचनाकारों के आलेख हैं-

वरिष्ठ साहित्यकार प्रभात उप्रेती ने कहा की लॉकडाउन अवधि में इस पुस्तक का आना एक सुखद उपलब्धि है। पुस्तक में सभी रचनाकार अपने कमरे के बहाने जीवन यात्रा का वर्णन करते हैं।

प्रसिद्ध रंगकर्मी व शायर जहूर आलम ने कहा कि मेरा कमरा पुस्तक अपनी जड़ों की ओर लौटने का संदेश देती है। नई पीढ़ी के लिए यह किताब उपयोगी है।डॉ सविता मोहन ने कहा कि स्त्री के लिए उसका अपना कमरा एक सौभाग्य होता है, जहां उसके तमाम सपने होते हैं।

कथाकार गंभीर पालनी ने कहा कि इस पुस्तक मेरा कमरा के बहाने अब मुझे मेरा कमरा मिल गया है। यही नहीं उन्होंने शीघ्र ही अपने नए उपन्यास के प्रकाशन के अवसर पर सभी साहित्यिक मित्रों को अपने नए कमरे में आने का निमंत्रण भी दिया।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि मेरा कमरा में लेखिकाओं ने स्त्री चेतना की भी बात रखी है। बेटियां अपने घर से विदा होकर दूसरे घर में आकर बस जाती हैं जहां वे वहां के पूर्वाधार सीखती है।उन्होंने जगमोहन आज़ाद के कमरे को उनकी करुणा भरी दास्तां कहा।

प्रमोद शाह ने कहा कि मेरा कमरा का प्रकाशन एक अनूठा प्रयास है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। शिक्षा अधिकारी व साहित्यकार शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि मेरा कमरा में अधिकांश रचनाकारों के संदर्भ मार्मिक बन पड़े हैं, ये संघर्ष राह भी दिखाते हैं।


इसके अलावा परिचर्चा में महेश चिटकारिया, मामराज चौहान,डॉ मनोज कुमार,नीलम शर्मा व सरस्वती उनियाल ने भी विचार रखे।


युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 21 जनवरी 1986 को जन्मे 34   सुशांत सिंह राजपूत ने आज अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है ।
इस दुखद खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत करोड़ों लोगों के दिल जीत चुके थे । उनके नौकर ने यह सूचना पुलिस को पहुंचाई अभी स्पष्ट नहीं हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है। केदारनाथ,  छिछोरी ,महेंद्र सिंह धोनी जैसी सफल फिल्म  उन्होंने बॉलीवुड को दी हैं।




कार्डियक अरेस्ट के कारण वाजिद का निधन हो गया ”, साजिद ने कहा कि वाजिद का कोरोना  टेस्ट पॉजिटिव आया था।

इससे पहले, संगीत निर्देशक सलीम मर्चेंट ने एजेंसी को बताया कि वाजिद को कुछ दिनों पहले चेंबूर उपनगर के सुराणा अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत बिगड़ गई थी।
" 42 वर्षीय संगीतकार के गुर्दे का कुछ समय पहले  प्रत्यारोपण किया गया था। 

लेकिन हाल ही में उन्हें गुर्दे के संक्रमण के बारे में पता चला . वे पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे, उनकी स्थिति खराब होने लगी थी। प्रसिद्ध साजिद-वाजिद संगीत संगीतकार जोड़ी के वाजिद खान ने अभिनेता सलमान खान की फिल्मों के अधिकांश गीतों की रचना की। फिल्म उद्योग के उनके सहयोगियों ने उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया।



रोमांटिक हीरो का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर का कैंसर की बीमारी से जूझते हुए निधन हो गया है शानदार बेमिसाल अभिनेता कैंसर से जूझ रहे थे । 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर का निधन के लिए अमिताभ बच्चन से टूट गया हूं। कल इरफान का और आज अचानक ऋषि कपूर का निधन हो जाना, बॉलीवुड के लिए कम नहीं है ।सुबह पौने नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

 1974 में उन्हें फिल्म बॉबी के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया था  उसके बाद एक के बाद एक फिल्मों में उनके रोल में बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई । उनकी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लैला मजनू प्रेम रोग प्रेम ग्रंथ 2008 में  उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया ।
चॉकलेटी हीरो के नाम से जाने जाने वाले ऋषि कपूर का विवाह 1980 में  नीतू सिंह से हुआ था।03 अक्टूबर 2018 को कैंसर का पता चला था ।

अमेरिका में उन्होंने इसके लिए  11 महीने 11 दिल रहे थे उसके बाद भारत वापस आने पर सभी ने उनका जबरदस्त स्वागत किया पर किसी को नहीं पता था कि इस प्रकार  वे सभी को छोड़कर चले जाएंगे ।बॉलीवुड ही नहीं भारत के फिल्म प्रेमियों के आंखों में भी आंसू छोड़ गया है, रोमांटिक हीरो।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मशहूर अभिनेता इरफान खान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने श्री इरफान खान को बेहतरीन कलाकार के साथ ही बेहतरीन इंसान बताते हुए कहा कि उनकी अदाकारी सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी।
          मुख्यमंत्री ने कहा की सिनेमा जगत में उन्होंने अपने दमदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाई थी।

अभिनेता इरफान खान कोकिलाबेन अस्पताल मुंबई में अंतिम सांस ली। इंग्लिश मीडियम फिल्म पार्ट-2 में आखरी बार उन्होंने काम किया था। 53 वर्ष की उम्र में उनका निधन होना, बॉलीवुड की अपूरणीय क्षति है ।
इरफान खान कई दिनों से बीमार चल रहे थे और कैंसर पीड़ित थे । इरफान खान के निधन से शोक की लहर दौड़ गई ।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है की मशहूर इरफान खान बहुत जल्दी हमें छोड़ कर चले गए ।  पान सिंह तोमर की इंग्लिश मीडियम और अनेक फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले , हॉलीवुड फिल्मों में अपना स्थान बनानेवाले अभिनेता इरफान खान को समस्त बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री ने शोक जताया।


 प्रख्यात अभिनेत्री शबाना आज़मी रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर आज दोपहर एक दुर्घटना में घायल हो गईं है।

जिला पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर के अनुसार ,यह घटना मुंबई से 60 किलोमीटर से अधिक दूर खलापुर के पास अपराह्न करीब 3.30 बजे हुई ।शबाना आज़मी और उनका ड्राइवर पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खालापुर के पास एक दुर्घटना में घायल हो गए। जब वे पुणे से मुंबई की तरफ जा रहे थे, तभी उनका वाहन एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से टकरा गया। कार में जावेद अख्तर भी मौजूद थे।


अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया और ,उसका इलाज चल रहा था।श्री पारस्कर ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शबाना आज़मी के  पति और प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर भी कार में यात्रा कर रहे थे। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि वह घायल भी थे  या नहीं।




ऋषिकेश;

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाॅश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को ’’राष्ट्रीय श्रेष्ठता अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। यह विशिष्ट पुरस्कार ’द साउथ इण्डियन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा ’नोबल सोल’ को सार्वजनिक नेतृत्व, समुदाय नेतृत्व, पब्लिक सर्विस, साइंस एंड टेक्नोलाॅजी, दर्शनिक एवं सामाजिक विचारकों को प्रदान किया जाता है।

’’राष्ट्रीय श्रेष्ठता अवार्ड’’ पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, प्रोफेसर मंजुल भार्गव, डाॅ. वी. के. सारस्वत, जापानी लेखक और दार्शनिक डाॅ. सेंगाकू मायेदा को राष्ट्रीय श्रेष्ठता पुरस्कार से नवाजा गया। इस से पूर्व भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी, स्वर कोकिला लता मंगेशकर, महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता को भी ’’राष्ट्रीय श्रेष्ठता अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया था।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विशिष्ट अतिथियों को एनसीसी गार्ड आफॅ  ऑनर्स  दिया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर गायत्री नारायणन ने किया।

विशिष्ट अतिथियों के जीवन पर शार्ट फिल्म दिखायी गयी तथा प्रशस्ती पत्र का वाचन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने संस्था के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि यह संस्था भारतीय ज्ञान एवं वेदों में उल्लिखित विद्या का प्रतीक है।

इस संस्था ने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। कांचीपुरम के पूज्य शंकराचार्य महास्वामी जी की शिक्षायें उनके स्वयं के जीवन से अविभूत है, सत्य के प्रति उनका नजरिया अतुलनीय है, उनकी दृष्टि में सभी समान है तथा उनका आशीर्वाद धर्म और जाति से परे है।’’
संस्था द्वारा पुरस्कार स्वरूप दिव्य अभूषण युक्त लैम्प, प्रशस्ति पत्र, दो लाख पचास हजार रूपये और अंगवस्त्र भेंट किये गये।

  डोइवाला;

  प्रभारी निरीक्षक,कोतवाली डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला व कोतवाली की समस्त चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवास कर रहे ,अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आमंत्रित कर ,विश्व अल्पसंख्यक दिवस  के उपलक्ष्य मे *जनजागरुकता /सुझाव /शिकायत-निस्तारण हेतु गोष्ठी आयोजित की गयी ।जिसमे थाना व चौकी क्षेत्रान्तर्गत निवासरत अल्पसंख्यक व्यक्तियों द्वारा  प्रतिभाग किया गया l उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को दी जाने वाली सुविधाएँ व प्रचलित योजना की जानकारी देते हुए जगरूक किया गया l उक्र्क
कार्यक्रम  मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कार्यालय से प्राप्त उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से जारी पुस्तिका वितरित करायी गयी,इसमे आयोग से प्राप्त सुविधा योजनायें व उच्चाधिकारियों व उत्तराखंड मे स्थित कार्यालयों आदि जानकारियों से अवगत कराया गया, उक्त कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गणों सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गयी l

उत्तरकाशी:
चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी  सीजेएम्  से हाल में प्रमोशन होकर नई टिहरी जिले के अपर जिला जज  बने मिथलेश झा के पुत्र सचिन कुमार झा  सेना में अफसर चुने जाने की दोहरी खुशी मिली है। इसके लिए उत्तरकाशी बार एसोसियेशन जज झा को बधाईयां दी हैं।
   मूल रूप बिहार राज्य के रहनेवाले  जज मिथलेश झा उत्तराखण्ड में अपने सेवा दे रहे है। उनके पुत्र सचिन झा भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से बीते शनिवार को पास कैडेट पास आउस में इंजीनियर विंग से सैन्य अफसर चुने गये हैं। इससे पहले जज झा को भी प्रमोशन मिला है।
 वे नई उत्तरकाशी सीजीएम के पद से नई टिहरी न्यायलय में अपर जिला जज के पर प्रोन्नत हुये हैं। इस दोहरी खुशी से जज मिथलेश खासे खुश हैं। जहां उनके परिवार में खुशी की लहर है।
वही जज झा की खुशी के मौके पर उत्तरकाशी बार एसोसियेशन के अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि सिंह गुसांई, ऐडवोकेट रविंद्र सेमवाल, शासकीय अधिवक्ता हुकुम सिंह रावत, एस.पी नौटियाल, रामेश,शंभू प्रसाद आदि उन्हें बधाईयां देते हुये कहा कि पिता न्याय और पुत्र सेना के क्षेत्र में देश की सेवा करेंगे, जो उत्तराखण्ड एवं देश के लिए बहुत ही सम्मान की बात है।


नई दिल्ली ;


  दिल्ली पुलिस मुख्यालय में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एसीपी ने हेडक्वार्टर की इमारत के 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। एसीपी की पहचान प्रेम बल्लभ (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी प्रेम खुद कूदे या किसी ने उन्हें धक्का दिया पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है।
6 महीने पहले ही  55 वर्षीय एसीपी प्रेम बल्लभ को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था। इससे पूर्व प्रेम बल्लभ क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल व अन्य विभागों में तैनात रहे हैं। फिलहाल उनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय के स्थापना विभाग(स्टाइलिशमेंट) में थी।

नई दिल्ली;

मनुष्य के नव निर्माण एवं विश्व सेवा पटल पर सेवा के मार्ग पर चलने और लोगों को जागृत करने के लिए स्वयं में ज्ञान की किरणों को प्रज्जवलित करना जरूरी है। इसलिए कहा जाता है कि उस ज्ञान को जानो, उस आनंद के स्रोत को जानो जो हमारे अंदर ही है। उक्त विचार माताश्री मंगला जी ने श्री हंसलोक आश्रम छत्तरपुर में श्री हंस जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल सत्संग समारोह में व्यक्त किए।
इस विशाल सत्संग समारोह में हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए माताश्री मंगला जी ने कहा कि आज के समय में सेवा के मार्ग पर चलना बहुत कठिन है, लेकिन कोशिश करने पर हर मार्ग तय किया जा सकता है और जब आप इस मार्ग को तय करते हैं तो आप जरूरतमंदों के लिए बहुत प्रेरक शक्ति होते है। किसी के लिए ज्ञान के रूप में किसी के लिए सेवा के रूप में और किसी के लिए नये मार्ग के निर्माण के रूप में और यह सब तब ही होगा जब हम अपने अंदर के ज्ञान को जानेगें उसके स्रोत को जानेगें।
माताश्री मंगला जी ने इस मौके पर कहा कि आज देश के लगभग हर कौने से इस सत्संग में भक्तगण आए हैं। यह इसलिए कि आप सब जानते हैं कि जो सेवा का मार्ग हमने चुना है। उस मार्ग पर हमारे साथ असंख्य लोगों चल रहे हैं। हमारे लिए इससे ज्यादा खुशी कि बात क्या हो सकती है।

हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम आप सब के साथ चलते हुए आज देश भर में कई जरूरतमंद बच्चों के उत्थान के लिए कई स्कूलों का संचालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड के सतपुली में हंस जरनल अस्पताल, हरिद्वार में हंस आई कैयर अस्पताल के साथ हमारे द्वारा समय-समय पर पहाड़ के दूर-दराज के इलाकों में निरंतर मेडिकल कैंपो का आयोजन किया जा रहा। जिनमें हजारों मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। इसके अलावा भी बहुत सारी सेवाएं है जो गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को प्रदान की जारी है।

श्री हंस जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशाल सत्संग के पहले दिन राजेश्वरी करुणा स्कूल मैखंडा, नवदीप चिल्ड्रन अकादमी पोखरा, बोक्सा जनजाति जूनियर हाई स्कूल कोटद्वार, राजेश्वरी स्कूल मसूरी, राजेश्वरी करुणा स्कूल भाटी माइंस एवं मनु मंदिर जूनियर हाई स्कूल हरिद्वार के स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी ने सत्संग में आए संत-महात्माओं, भक्तों एवं उपस्थित स्वजनों का आभार व्यक्त किया।

जगमोहन 'आज़ाद'

हरिद्वार:



हरिद्वार: बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का शुभारम्भ आज यहां
नए अभियांत्रिकी भवन सभागार में आयोजित एक भव्य उदघाटन समारोह में दीप
प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । इस वर्ष के गुणता माह का विषय है “गुणता संस्कृति से कल
के बीएचईएल का निर्माण” ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक (प्रभारी) हीप श्री संजय गुलाटी ने
कहा कि हमे कल के बीएचईएल का निर्माण करने के लिए निरंतर कार्य करना
होगा । उन्होंने कहा कि ग्राहक के विश्वास को बनाए रखने के लिए गुणता में सुधार
बेहद आवश्यक है । श्री गुलाटी ने कहा कि वैश्विक बाजार में भेल की पहचान एक
संस्थान के रूप में है इसलिए हमारी कार्य संस्कृति में भी समूह का भाव होना
चाहिए । उन्होंने इस बात पर खास जोर दिया कि गुणतापूर्ण उत्पाद के बिना आज
के दौर में कंपनी की साख को बनाए रखना असम्भव है । समारोह को महाप्रबन्धक
(टीयूएम) श्री जे. के. शर्मा, महाप्रबन्धक (एसटीई, ईएमई) श्री राजीव गुलाटी तथा
महाप्रबन्धक (वाणिज्य एवं सीएण्डपीआर) श्री आर. आर. शर्मा ने भी सम्बोधित
किया ।
इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर महाप्रबन्धक एवं प्रमुख (गुणता)
श्री नरेश कुमार मनवानी ने सभी को गुणता शपथ दिलाई । इस अवसर पर सभी
महाप्रबंधकगण, अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का
संचालन श्री पंकज कुमार एवं श्री संदीप रुहेला ने किया ।

देहरादून;



राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी द्वारा योगेश राघव  को प्रदेश मंत्री  एव


म् आई टी मीडिया सैल प्रभारी उत्तराखंड का दायित्व प्रदान  किया गया है।  इस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व एवं समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश शुक्ला , प्रदेश अध्यक्ष श्री अक्षय गिरी ,प्रदेश उपाध्यक्ष   दीपक जोशी का उन्होंने आभार व्यक्त किया।

साथ ही सभी समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों को  बधाई दी। उन्होंने कहा कि सौंपे गए पद पर वह निष्ठा से कार्य करते हुए, युवा हिन्दू वाहिनी का विस्तार करने के लिए भी प्रयासरत रहेंगे।



भिलंगना ब्लॉक की आरगढ़ पट्टी के गांव म्यर का एक युवक हरियाणा के नारायणगढ़ में होटल में बतौर कुक  काम करता था। शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे तीन नकाबपोशों ने बेरहमी से  उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के चश्मदीद के बयान पर केस दर्ज किया है। वहीं डबल सिंह, होटल के मालिक व स्टाफ की कॉल डिटेल जांच रही है। नाहन चंड़ीगढ़ मार्ग स्थित होटल सेवन इलेवन में कुक डबल सिंह काम निपटाने के बाद घर जा रहा था। शनिवार रात को होटल में करवाचौथ पर पार्टी थी। इसलिये उसे रात को देर हो गयी थी।वह होटल से करीब सौ मीटर दूर ही पहुंचा था कि तीन नकाबपोशों उसे घेर कर रॉड से हमला कर दिया। घायल हालत में ही वह मदद के लिए होटल की तरफ भागा, लेकिन हमलावरों ने फिर रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद वह होटल से करीब बीस मीटर की दूरी पर ही गिर गया। हैरत की बात है कि होटल का कर्मचारी मात्र 20 मीटर की दूरी पर ही मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन होटल स्टाफ को भनक भी नहीं लगी। जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
 हत्या का चश्मदीद जसबीर सिंह वासी जिला मुक्तसर शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे कार में दोस्त अजय के साथ देहरादून से चंड़ीगढ़ की ओर जा रहा था। जब वह होटल के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति भाग रहा है। तीन नकाबपोश उस पर लोहे की रॉड से वार करते पीछे भाग रहे हैं। हालांकि डबल सिंह जसबीर की कार तक भी मदद के लिए पहुंचा था, लेकिन हत्यारों के सिर पर खून सवार था। इसलिए उन्होंने वहां से गाड़ी भगा ली। जब दिल नहीं माना तो यू टर्न ले लिया, लेकिन तब तक तीनों आरोपी बिना नंबर की बुलेट पर फरार हो चुके थे।

डबल सिंह होटल में कुक का काम करता था। किसी भी ग्राहक से उसका कोई लेना देना नहीं। फिर उसकी हत्या क्यों की गई। जबकि अकसर होटलों में बार का लाइसेंस न होने के बावजूद शराब परोसी जाती है। इसलिए होटल के वेटर या मैनेजर से अकसर शराबियों से तकरार हो जाती है। डबल सिंह न वेटर था और न मैनेजर था। वह किसी को ठीक से जानता भी नहीं था। अब सवाल है कि उसकी हत्या क्यों और किसने कर दी है, यह सवाल जिंदा है।

कुछ दिन पूर्व  होटल में ही काम करनेवाले एक युवक की बंगलुरु में धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी।उसके भी हत्यारे अभी तक पकड़े नही जा सके है। उत्तराखण्ड के ही इस युवक के माता पिता अंतिम संस्कार कर वहां से लौटे।  इतना भी देश की राज्य सरकारों  में सामंजस्य नही है कि मृतक का शरीर उसके राज्य में भिजवा सके। इसके लिए परिजनों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते है , इसलिए मन मसोस कर अपने बच्चे का अंतिम संस्कार वहीं कर आते है।

मनुष्य का जीवन अनमोल है उसे जागरूक और दूर दृष्टि के साथ जियें-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश;

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने दशहरे के दिन अमृतसर में हुये रेल हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
 स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज, जैन धर्मगुरू डाॅ लोकेश मुनि जी, बौद्ध धर्मगुरू भिक्खु संघसेना जी और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने हाथ में रूद्राक्ष को पौधे लेकर मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिये मौन रख कर प्रार्थना की।
 परमार्थ गंगा तट पर मृतकांे की आत्मा की शान्ति के लिये शान्ति हवन कर सभी ने मौन रखा तथा परमार्थ गंगा तट पर होने वाली दिव्य गंगा आरती मृतको की आत्मा की शान्ति हेतु समर्पित की गयी।
 स्वामी जी महाराज ने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है हमें हादसो से सबक लेना चाहिये। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन करने वालों को पूरी जांच पड़ताल करना चाहिये। साथ ही कहा कि हमारे देश की सड़कें और रेलवे फाटकों की उचित व्यवस्था होनी चाहिये। स्वामी जी महाराज ने कहा कि हादसों वाले स्थान को चिन्हित कर उस पर कार्य करना नितांत आवश्यक है।
 स्वामी जी महाराज ने लोगों से अपील की कि अपने और अपनों के जीवन की सुरक्षा प्रथम है इसके लिये जागरूक होकर दूर दृष्टि के साथ निर्णय लिया जाना चाहिये। अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी सर्वप्रथम हमारी है।
 स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हम किसी का दोष न निकालते हुये मदद के लिये आगे आये ये जरूरी है।
 श्री भिक्खु संघसेना जी ने कहा कि दशहरा पर्व के उत्सव के अवसर पर इस प्रकार की दुखद घटना का होना अत्यंत हृदय विदारक है। उन्होने कहा कि मैं भगवान से दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना करते है।
 आचार्य लोकेश मुनि जी ने कहा कि मुझे असीम दुख है कि पर्व के अवसर पर अत्यंत हृदय विदारक घटना घटी जिसमें अनेक घरों के चिराग बुझ गये उन सभी के परिवारों के साथ मेरी संवेदनायें है।
 दशहरा पर्व के दिन हुये इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये स्वामी जी महाराज ने कहा कि पूरा देश मृतक परिवारों के साथ है। उन्होने सभी से निवेदन किया की दुखद क्षण में मृतको के परिवार वालो को संवेदना और अपनेपन की आवश्यकता है हम उनके अपनो को तो लौटा नहीं सकते परन्तु उनके साथ अपनेपन से खड़े होकर उनके दुःख को कम जरूर कर सकते है।
 स्वामी जी ने बढ़ते हादसों को कम करने हेतु जागरूक होकर कार्य करने का संदेश दिया ताकि आगे इस प्रकार की दुखद घटना न हो सके।

नई दिल्ली ;

भारत में नेटफ्लेक्स और अमेजन प्राइम द्वारा प्रचलित वीडियो गेम्स को बंद करने की मुहिम शुरू हो गयी है। क्योंकि ये एप्प अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए, कानूनों का उलंघ्नन भी कर चुके है।अतः एक संस्था द्वारा इन पर दिखाए जानेवाले अनैतिक और अश्लील कंटेंट पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई है।

   अमेजन और नेटफ्लिक्स के खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट में जिस एन जी ओ ने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के खिलाफ याचिका दाखिल की है उसका नाम जस्टिस फॉर राइट फाउंडेशन है। एनजीओ ने अपनी याचिका में कहा है कि नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम भारत में अश्लील वीडियो कंटेंट दिखा रहे हैं जो कि उचित नहीं है। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर आरोप है कि इनके प्लेटफॉर्म पर ऑन डिमांड अनुचित, यौन से संबंधित, धार्मिक रूप से और कानूनी रूप से प्रतिबंधित वीडियो दिखाए जाते हैं।
एनजीओ के वकील हरप्रित सिंह होरा के मुताबिक सैक्रेड गेम, गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे वीडियो को जितना जल्दी हो सके भारत में बैन करना चाहिए। ऐसे टीवी या वीडियो शोज को बंज करने के लिए अगस्त 2018 में ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अनुरोध किया गया है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ऐप भारत में एक साथ कई सारे कानून को तोड़ रहे हैं जिनमें भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 और भी कई सारे कानून शामिल हैं।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.