हरिद्वार: बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का शुभारम्भ आज यहां
नए अभियांत्रिकी भवन सभागार में आयोजित एक भव्य उदघाटन समारोह में दीप
प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । इस वर्ष के गुणता माह का विषय है “गुणता संस्कृति से कल
के बीएचईएल का निर्माण” ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक (प्रभारी) हीप श्री संजय गुलाटी ने
कहा कि हमे कल के बीएचईएल का निर्माण करने के लिए निरंतर कार्य करना
होगा । उन्होंने कहा कि ग्राहक के विश्वास को बनाए रखने के लिए गुणता में सुधार
बेहद आवश्यक है । श्री गुलाटी ने कहा कि वैश्विक बाजार में भेल की पहचान एक
संस्थान के रूप में है इसलिए हमारी कार्य संस्कृति में भी समूह का भाव होना
चाहिए । उन्होंने इस बात पर खास जोर दिया कि गुणतापूर्ण उत्पाद के बिना आज
के दौर में कंपनी की साख को बनाए रखना असम्भव है । समारोह को महाप्रबन्धक
(टीयूएम) श्री जे. के. शर्मा, महाप्रबन्धक (एसटीई, ईएमई) श्री राजीव गुलाटी तथा
महाप्रबन्धक (वाणिज्य एवं सीएण्डपीआर) श्री आर. आर. शर्मा ने भी सम्बोधित
किया ।
इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर महाप्रबन्धक एवं प्रमुख (गुणता)
श्री नरेश कुमार मनवानी ने सभी को गुणता शपथ दिलाई । इस अवसर पर सभी
महाप्रबंधकगण, अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का
संचालन श्री पंकज कुमार एवं श्री संदीप रुहेला ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें