Halloween party ideas 2015
स्वच्छता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


डोईवाला: 

Cleaning campaign by nagar palika doiwala

Cleaning campaign by nagar palika doiwala


संपूर्ण निकाय क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव और जनजावता अभियान संचालित किया गया। साथ ही साथ संपूर्ण वार्ड  में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई। अभियान में सभी सुपरवाइजर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जिसमें श्री सुरेंद्र नीरज, अमित तपस एवं अन्य पर्यावरण मित्र सम्मिलित रहे।

 ऋषिकेश:

rishikesh municipal corporation chalaan single use plastic


दिनांक 21/05/2025 को नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार एवं लाजपत राय मार्ग  में सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम, गंदगी व अतिक्रमण के संबंध में निरीक्षण करते हुए आवश्यक चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 13 चालान कर रुपए 6,600/- की धनराशि अधिरोपित की गई।

टीम में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित सिंह, पर्यावरण पर्यवेक्षक  नरेश खैरवाल, जितेंद्र एवं अनिल उपस्थित रहे।

 

नगर निगम ऋषिकेश के इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लाल पानी का निर्माण कार्य जारी है। 


दिनांक 16 नवंबर 2024 को प्लांट के के निर्माण कार्य का निरीक्षण नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया । 

Inspection of solid waste management plant construction


इस अवसर पर निरीक्षण में पाया गया कि कार्य तेजी से किया जा रहा है । मुख्य शेड के साथ ही अन्य निर्माण भी साथ में किए जा रहे हैं ।नगर आयुक्त द्वारा कार्यदाई संस्था  के प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार को निर्देशित किया गया  कि तत्काल निर्धारित अवधि में अनुबंध के अनुसार गुणवत्तापरक कार्य सुनिश्चित  करें। 


इस अवसर पर श्री दिनेश प्रसाद उनियाल अधिशासी अभियंता नगर निगम ऋषिकेश, श्री संदीप रतूड़ी जूनियर इंजीनियर नगर निगम, कार्य दायी संस्था नेकोफ के प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार तथा संबंधित संस्था के फील्ड कर्मचारियों उपस्थित हुए।

नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर ऋषिकेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में रैंकिंग सुधार हेतु अनेक प्रयास किया जा रहे हैं । इस क्रम में दिनांक 16 नवंबर 2024 को स्वर्ण जयंती सभागार में नगर के समस्त होटल स्वामी, व्यापारियो आदि के साथ बैठक का आयोजन किया गया तथा उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के प्रावधानों से अवगत कराया गया।


 बैठक में नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा सभी उपस्थित व्यक्तियों से स्वच्छ भारत मिशन के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने की का अनुरोध किया गया बैठक में श्री चंद्रकांत भट्ट ,श्री विनोद प्रसाद जुगलान, श्री श्यामलाल ,श्री मनोज गुप्ता, श्री महेश चितकारिया आदि व्यापारी एवं होटल स्वामी उपस्थित हुए।

इसके अलावा नगर आयुक्त  के आदेशानुसार दिनांक 15/11/24 वार्ड नंबर 33 *गीता नगर* और वार्ड नंबर 22 *शास्त्री नगर* में डोर टू डोर के माध्यम से पूरे वार्ड में 100 प्रतिशत एक दिन गीला और एक दिन सूखा कुड़ा अलग अलग करके कुड़ा गाड़ी में डाला गया  आज सभी से  गीला  कुड़ा एकत्र किया गया जिनके द्वारा अलग अलग करके नहीं लाया गया उन घरों का कुड़ा नहीं लिया गया।


 वार्ड 38 इंद्रा नगर में 100 प्रतिशत कूड़ा अलग अलग करके कूड़ा  गाड़ी में डाला गया जिनके द्वारा मिक्स लाया उनका कूड़ा नहीं लिया गया कल जिनका कूड़ा नहीं लिया गया था आज उन लोगों द्वारा स्वयं अलग अलग करके लाया गया .

ऋषिकेश;

Swachta rally and cleaning campaign




 स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के अंतर्गत 25 सितंबर 2024 को नगर निगम ऋषिकेश द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।  ऋषिकेश की कोयल घाटी एम्स रोड में पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज ऋषिकेश तथा सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश के विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता अभियान संचालित किया गया । इस अभियान का थीम युवाओं के साथ स्वच्छता अभियान निर्धारित किया गया ।


इस अवसर पर डॉ महावीर सिंह रावत निदेशक श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य सीमा डेंटल कॉलेज एवं श्री हेमंत गुप्ता समाजसेवी ऋषिकेश विशिष्ट  अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।


इस अवसर पर सीमा डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कोयल घाटी से एम्स रोड तथा पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कोयल घाटी से हनुमान मंदिर तक जागरूकता रैली निकाली गई तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया। 


शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जोड़ना तथा उनकी सहभागिता को बढ़ाना नगर निगम ऋषिकेश की प्राथमिकता है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश, परिवहन, पुलिस विभाग,संयुक्त यातायात तथा उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संयुक्त रूप से आईएसबीटी ऋषिकेश में स्वच्छता अभियान चलाया गया.


 इसके साथ ही स्वच्छता शपथ ली गई तथा यात्रियों एवं आम जनता को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया ।


इस अवसर पर श्री मोहित कोठारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश, श्री अभिषेक मल्होत्रा सफाई निरीक्षक, श्री विनोद भारती पर्यावरण पर्यवेक्षक, श्री प्यारेलाल जुगराण, श्री मनोज ध्यानी मोटर व्यवसायी  आदि उपस्थित हुए।

Swachta sewa  week in ISBT Rishikesh


शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर वासियों से अपील की गई है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बढ़-चढ़कर नगर की सफाई में आगे आए तथा ऋषिकेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।


दिनांक 17 सितंबर 2024  को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रेमचंद अग्रवाल माननीय मंत्री शहरी विकास,  वित्त,आवास उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया।


 इस अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश के समस्त पर्यावरण मित्र एवं अन्य कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम बाल्मीकि बस्ती सामुदायिक केंद्र ऋषिकेश में आयोजित किया गया । शिविर  में 151 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 48 आयुष्मान कार्ड बनाए गए 



इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम  तथा त्रिवेणी घाट में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।


 


शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों  अस्पतालों, सामुदायिक स्थानो में सफाई के साथ ही विभिन्न  गोष्ठियां एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । नगर आयुक्त द्वारा अपील की गई की अधिक से अधिक संख्या में नगरवासी इस अभियान में प्रतिभाग करें ताकि स्वच्छ ऋषिकेश, सुंदर ऋषिकेश की संकल्पना को पूरा किया जा सके।

 

ऋषिकेश;


नगर निगम ऋषिकेश द्वारा मार्केट एरिया में रात्रि के समय कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ किया गया है।

Wastage collection in night by rishikesh nagar nigam


 नगर  आयुक्त    के निर्देशानुसार उपासना जन सेवा स्वायत्त सहकारिता  संघ से जुड़े किरन आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा मायाकुंड में कलेक्शन में आ रही समस्याओं का समाधान किया गया ,जिसमें एक घर में 16 किराएदार थे। वह सभी यूजर चार्ज नहीं दे रहे थे उन सभी से यूजर चार्ज दिलवाया  गया।


ऋषिकेश ;

Review drinking water and sewage plan for rishikesh


क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रांतर्गत उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा केएफडब्ल्यू (जर्मन बैंक) से पोषित परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डा. अग्रवाल ने सभी पांच फेज में होने वाले कार्यों की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही दो वर्षों के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा सीवर लाइन बिछाने के दौरान गुणवत्ता तथा नागरिकों को आवागमन में दिक्कतें न हो, इसके लिए भी निर्देशित किया।


बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट मैंनेजर एसके वर्मा ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पांच फेज में करीब 233.28 किमी सीवर लाइन बिछायी जायेगी, जिसकी अनुमानित लागत करीब 498.38 करोड़ रूपये है। बताया कि कार्य जल्द शुरू किये जाने हैं।


प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 180.34 करोड़ से करीब 65.68 किमी सीवर लाईन सोमेश्वर नगर, गंगा नगर, अपर गंगानगर, गंगा विहार, बनखंडी, हनुमंतपुरम, शांतिनगर, आवास विकास, भरत विहार, आईटीबीपी कैंप, सर्वहारा नगर आदि तक बिछाई जाएगी। बताया कि 151.61 करोड़ से करीब 60.11 किमी सीवर लाईन शैल विहार, प्रगति विहार, आशुतोष नगर, नटराज चौक, कुम्हार बाड़ा, भरत मंदिर, आदर्श नगर, सुभाष नगर, टीएचडीसी, बंगाली बस्ती, मायाकुंड, मालवीय मार्ग, तिलक रोड़, नगर निगम, सदानंद मार्ग, अद्वैतानंद मार्ग, मार्केट, आमबाग, निर्मल ब्लॉक, पशुलोक तक बिछाई जाएगी।


प्रोजेक्ट मैंनेजर ने बताया कि 187.17 करोड़ से करीब 79.89 किमी तक मालवीय नगर, खदरी खड़कमाफ, श्यामपुर में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। बताया कि 59.47 करोड़ की लागत से गुमानीवाला, बीबीवाला कैनाल रोड क्षेत्र तक बिछाई जाएगी। बताया कि 19.79 करोड़ से अन्य क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी।


डा. अग्रवाल ने कार्यों की जानकारी के बाद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी फेज के कार्यों को जल्द शुरू कराया जाए। जिसे दो वर्षों के भीतर पूर्ण करें। उन्होनंे कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, साथ ही आवागमन में जनता को परेशानियां न हो, इसका भी ख्याल रखा जाए।


इस मौके पर पेयजल निगम के प्रोजेक्ट मैंनेजर एसके वर्मा, सहायक अभियंता दीपक वत्स, अपर सहायक अभियंता संदीप कुमार, दिनेश दवाड़, जेई ललित सत्वाल, आशीष चमोली, कंसल्टेंट श्याम गुप्ता, जर्मन बैंक के इंजीनियर पीके पाड़ी, असिस्टेंट इंजीनियर अब्दुल मोहतालिब आदि उपस्थित रहे।


Hans foundation

Toilet faciality inaugurated by hans fioundation


शनिवार को देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पार्किंग स्थल में हंस फाउंडेशन के सौजन्य से स्थापित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी दिगम्बर भरत गिरी जी महाराज एवं हंस कल्चरल सेंटर के ऑपरेशन हेड विकास वर्मा ने किया। स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार करते हुए हंस फाउंडेशन के सानिद्ध्य में माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के मार्गदर्शन में मंदिर पार्किंग स्थल में स्थापति इस स्वच्छता परिसर के बनने से स्वच्छता की सुविधाओं में निश्चित तौर पर सुधार होगा।

इस अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी दिगम्बर भरत गिरी महाराज जी ने स्वच्छता परिसर की स्थापना के लिए माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का आभार प्रकट करते कहा कि टपकेश्वर मंदिर में प्रति दिन बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शनों के लिए आते है। इनमें कई भक्त ऐेसे भी होते हैं,जो दूसरे राज्यों से आते है। ऐसे में उनके लिए जन सुविधाओं और स्नानगृह की व्यवस्था नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती थी। 

उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे में हमने पूज्य माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज को अवगत करा,मंदिर पार्किंग में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण का निवेदन किया था। जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए माताश्री मंगला जी ने पार्किंग स्थल में इस परिसर का निर्माण करवाया है। आज हंस कल्चरल सेंटर के ऑपरेशन हेड विकास वर्मा जी और उनकी पूरी टीम के मौजूदगी में इस परिसर का लोकार्पण हुआ है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। 

इस मौके पर हंस कल्चरल सेंटर के ऑपरेशन हेड विकास वर्मा ने बताया कि हम,हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रधानमंत्री जी स्वच्छता अभियान की परिकल्पना को साकार करते हुए,निरंतर स्वच्छता के लिए सेवारत है। जिसके तहत ग्रामीण एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों (सीएससी) का निर्माण किया जा रहा है।

इसी क्रम में टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी जी ने पिछले दिनों हमें अवगत कराया था कि इस पौराणिक धार्मिक स्थल में बड़ी संख्या में भक्त आते है। जिनमें कई भक्त दूर-दराज के क्षेत्रों और दूसरे राज्यों के भी होते है। ऐसे में मंदिर में दर्शन करने से पहले इन भक्तों को स्नान और जन सुविधाओं के संबंध में बहुत परेशानी होती थी। जिसे ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर की पार्किंग स्थल में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है।

श्री वर्मा ने कहा कि उम्मीद हैं कि अब मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले भक्त पार्किंग स्थल में स्थापित सामुदायिक स्वच्छता परिसर के प्रयोग से बीमारियां फैलने से सुरक्षित तो रहेंगे ही साथ ही उनका जीवन भी स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा।

 

दूधली/डोईवाला:


शहरोँ की गंदगी ने सुस्वा नदी को बना दिया गंदा नाला, गांवों पर पड़ी आफत, शहरीकरण की सजा भुगत रहे है गांववासी।

कीमती प्रजाति की फसलें गायब, विकास का जो बीज उत्तराखण्ड में बोया गया था उसकी फसल अब पकने लगी है। 

कैंसर रोग से ग्रस्त हो गया है दूधली क्षेत्र।

कईं ग्रामीणों की ले चुका है जान। क्षेत्र में कैंसर रोगी के बढ़ने से चिंता सता रही है ग्रामीणों को। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष भी बना हुआ है ।

Suswa river dhoodhli polluted

Polluted and contaminated water of suswa responsible for cancer

  सुसवा नदी में सीवेज लाइन के साथ देहरादून शहर की गंदगी को भी छोड़ दिया गया।  गंदगी से पर्यावरण में दूषित हवा  तो फैल ही गयी साथ ही जैविक खेती भी हुई है ।

इसी से प्रभावित सुषमा बोरा अध्यक्ष मां श्रीमती कौशल्या बोरा फाउंडेशन के अनुसार जहां जैविक देहरादूनी बासमती विलुप्त होने को है। वहीं रक्त दान के साथ नेत्र दान की हमारे द्वारा चलाई जा रही मुहिम को गहरा आघात लगा है ।लोगों द्वारा रक्तदान के साथ नेत्र दान भी नहीं करा पा रहे हैं।

 क्योंकि कैंसर रोगी होने के साथ दूषित भोजन एवम  सांप के काटने पर हुई मृत्यु से नेत्र दान नहीं हो सकता।

 इस क्षेत्र में  कैंसर रोगी की संख्या  तेजी से संख्या बढ़ जाने की वजह को सरकार द्वारा जांच की जानी चाहिए।

 साथ ही इसके कारणों की तह तक पहुंचने पर इससे बचने के उपाय बताने चाहिए । इसके लिये घर घर  सर्वे  की मांग करते हुए फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा है कि इस प्रकार से कईं लोगों की जान बचाई जा सकती है और जागरूकता अभियान द्वारा समय रहते इलाज किया जा सकता है।


दूधली क्षेत्र में  जहां एक ओर फसलों को नुक़सान पहुंच रहा है, वहीं जंगली जानवरों जो टाईगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में इस सुसवा नदी के पानी को पीते हैं उनको भी बीमारी का खतरा है ।

क्षेत्र में चर्म रोगियों की संख्या भी बढ़ गयी है। अतः कैंसर रोगी बढ़ने के अन्य कारणों की जांच कर समय रहते समाधान किया जाना चाहिए। 

उमेद बोरा पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता डोईवाला देहरादून उत्तराखंड ने सरकार से गुजारिश की है कि  सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ही सुस्वा को नया जीवन दे सकता है और मनुष्यों एवम जानवरो को गंभीर बीमारियों से बचा सकता है। 


देहरादून :



शहरी विकास मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम काशीपुर में लिगसी वेस्ट परियोजना के लिए लगभग 3 करोड़ 40 लाख रुपए की धनराशि को अपना अनुमोदन प्रदान किया है। अनुमोदन के बाद अब काशीपुर नगर निगम डंप कूड़ा निस्तारण कर स्वच्छ नगर निगम की दिशा में अग्रसर होगा।


शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम काशीपुर में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तथा पूर्ण रूप से कूड़ा निस्तारण के लिए लिगेसी वेस्ट परियोजना तैयार है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपए है, जिसे उन्होंने अपना अनुमोदन प्रदान किया है।


डॉ अग्रवाल ने बताया कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में डंप कूड़ा निस्तारण में अहम भूमिका निभाएगा तथा स्थानीय स्तर पर स्वच्छ नगर निगम हेतु महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। 


----------------------------

लीगेसी वेस्ट उपसाइट के निस्तारण का महत्व


1. सर्वप्रथम लीगेसी वेस्ट डंपसाइट के निस्तारण से अतिरिक्त भूमि की प्राप्ति होगी, जो विभिन्न उपयोग में लायी जा सकती है।


2. लीगेसी वेस्ट डंपसाइट के निस्तारण से मृदा प्रदूषण की रोकथाम होगी एवं आस पास की भूमि / मिटटी की गुणवता में सुधार होगा, विशेषकर कृषि भूमि की उत्पादकता में सुधार होगा।


3. लीगेसी वेस्ट उपसाइट के निस्तारण से अपशिष्ट से निकलने वाले लीचेट के कारण होने वाले जल (भूमिगत जल, सतही जल) प्रदूषण में कमी आयेगी एवं जल गुणवत्ता सुधरेगी।


4. लीगेसी वेस्ट डंपसाइट के निस्तारण से अपशिष्ट से निकलने वाली हानिकारक गैसों जैसे मीथेन आदि के स्राव की रोकथाम होगी और वायु प्रदूषण में कमी होगी।


5. लीगेसी वेस्ट डंपसाइट के निस्तारण से अपशिष्ट के ढेर पर मंडराने वाले मक्खियों, पक्षियों के कारण फैलने वाले रोग एवं खतरों से बचाव होगा, खासकर एयरपोर्ट के आस पास होने खतरों में कमी आयेगी ।


6. लीगेसी वेस्ट के डंपसाइट के निस्तारण से आस पास के वातावरण की गुणवता में सुधार होगा और आस पास निवासियों को दुर्गंध जैसी असुविधा से निजात मिलेगी एवं अपशिष्ट के कारण होने वाले रोगों से बचाव होगा।


7. लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से डंपसाइट पर पड़े अपशिष्ट पर आग की घटनाओं पर रोक लगेगी एवं वायु प्रदूषण पर नियंत्रण होगा, साथ ही विभिन्न श्वास संबंधी बीमारियों से बचाव होगा। 


8. लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से आस पास की जैव-विविधता (जैस जीव-जन्तुओं, स्थलीय जीव, जलीय जीवों एवं पेड़-पौधों) का संरक्षण होगा। 


9. लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से राजस्व की प्राप्ति भी होगी।


10. लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के फलस्वरुप अपशिष्ट के नोन रिसाइक्लेबल ज्वलनशील घटकों जैसे प्लास्टिक आदि से आरडीएफ तैयार किया जाता है, जो सीमेण्ट व थर्मल पावर प्लांट में ऊर्जा के स्रोत के रूप में प्रयोग किये जा सकते हैं जिससे एक ओर राजस्व की प्राप्ति होगी वहीं दूसरी ओर परम्परागत ऊर्जा स्रोत जैसे कोयले आदि की खपत में कमी आयेगी तथा इस प्रकार लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से पर्यावरण सुरक्षित होगा।


11. लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से प्राप्त अन्य रिसाइक्लेबल सामग्री जैसे मेटल आदि से भी राजस्व की प्राप्ति होगी।


12. लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के उपरांत प्राप्त भूमि पर ग्रीन बेल्ट या पार्क आदि का भी निर्माण किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण में मदद मिलेगी।


स्वच्छता ही सेवा के लिए देहरादून को प्रथम पुरस्कार




आज 01 अक्टूबर, 2023 को मुख्य सेवक सदन मुख्यमंत्री आवास परिसर में एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया ,जिसमें  मुख्यमंत्री  द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत ओ0डी0एफ0 प्लस गांव को दिये जाने हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रथम जनपद के रूप में जनपद हरिद्वार और द्वितीय पुरस्कार जनपद टिहरी गढ़वाल को प्रदान किया गया ।


इस क्रम में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु प्रथम पुरस्कार देहरादून जनपद को और द्वितीय पुरस्कार जनपद उधमसिंह नगर को प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री  द्वारा राज्य में स्वच्छता की सेवा-2023 के अन्तर्गत किये गये कार्यों की सराहना की गयी।  

​स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अवसर पर स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के अन्तर्गत दो श्रेणियों में

1. ओ0डी0एफ0 प्लस आच्छादन तथा

2. ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडे में उत्कृश्ट प्रदर्षन वाले जनपदों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

श्रेणी-1 ओ0डी0एफ0 प्लस आच्छादन के लिये-

1. जनपद हरिद्वार- प्रथम पुरस्कार

ऽ जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अवस्थित शत-प्रतिशत 482 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस की श्रेणी में लाया गया है।

ऽ उक्त के तहत कुल 473 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल श्रेणी में भी लाया जा चुका है।

ऽ जनपद के भगवानपुर विकास खण्ड की शत-प्रतिशत 75 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल श्रेणी में लाया गया है।

2. जनपद टिहरी गढ़वाल- द्वितीय पुरस्कार

ऽ जनपद टिहरी गढवाल द्वारा जनपद में अवस्थित समस्त 1761 ग्रामों में से 1754 (99.49 प्रतिशत) ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस की श्रेणिेयों (एस्पाईरिंग/राईजिंन/मॉडल) में लाया गया है।

ऽ जनपद टिहरी गढवाल द्वारा 06 विकासखण्डों (भिलंगना, चम्बा, जौनपुर, कीर्तिनगर तथा प्रतापनगर) की शत-प्रतिशत ग्रामों को ओ0डी0एफ0 की श्रेणियों (एस्पाईरिंग/राईजिंन/मॉडल) में लाया जा चुका है।


ऽ जनपद टिहरी गढवाल द्वारा  विगत दो माह में लगभग 1500 से अधिक ग्रामें को ओ0डी0एफ0 प्लस की श्रेणी में लाया गया है।

श्रेणी-2 स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत उत्कृश्ट प्रदर्शन के लिये-

1. जनपद देहरादून-प्रथम पुरस्कार

ऽ जनपद देहरादून द्वारा ’’स्वच्छता ही सेवा-2023’’ के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न 510 गतिविधियों को संचालित किये जाने हेतु जनपद की कुल ग्रामीण जनसंख्या 7,54,753 के सापेक्ष 3,14,644 (41.69 प्रतिशत) कुल 1488 घण्टे नागरिकों द्वारा प्रतिभाग/श्रमदान किया गया।

2. जनपद उधमसिंहनगर-द्वितीय पुरस्कार

ऽ जनपद उधमसिंहनगर द्वारा ’’स्वच्छता ही सेवा-2023’’ के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न 107 गतिविधियों को संचालित किये जाने हेतु जनपद की कुल ग्रामीण जनसंख्या 10,62,142 के सापेक्ष 2,72,404 (25.65 प्रतिशत) कुल 342 घण्टे नागरिकों द्वारा प्रतिभाग/श्रमदान किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शहरी विकास के द्वारा भी अपने नवनियुक्त कर अधीक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर मानननीय मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी, महापौर श्री सुनील उनियाल, सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, निदेशक, स्वजल निदेशालय, श्री कर्मेन्द्र सिंह जी एवं शहरी विकास निदेशक, श्री नितिन भदौरिया, इकाई समन्वयक (तकनीकी),  स्वजल निदेशालय, श्री सुनील तिवारी एवं श्री संजय पांडे, सलाहकार, स्वजल निदेशालय सहित पुरस्कृत किए जाने वाले सम्बन्धित जनपदों के परियोजना प्रबन्धक/अधिकारी/सलाहकार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 350 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


हल्द्वानी : 

    


      *मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत शहीद पार्क में कही।* 

*उन्हांेने कहा लंदन दौरे से उत्तराखण्ड में 12 हजार 50 करोड के एमओयू से उत्तराखड मंे रोजगार के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढावा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी* 


     मुख्यमंत्री ने रविवार को शहीद पार्क में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा में उपस्थित स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्वयं सहायता समूह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर व गांव में 12 करोड़ इज्जत घर को बनवाकर स्वच्छता से जोड़ने के साथ ही देश की महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान दिया है वह अनुकरणीय हैं। 2014 से शुरु हुआ स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान  बन चुका है। 


      मुख्यमंत्री ने अपने लंदन दौरे के दौरान जी 20 में भारत आए इंग्लैंड के मंत्रियों व डेलीगेट्स से मुलाकात के अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत की मेजबानी में इस वर्ष हुए जी 20 से उन्हें भारत को काफी नजदीकी से देखने को मिला। भारत के लगभग 200 स्थानों पर हुए इस कार्यक्रम से भारत की अनुपम सांस्कृतिक छटा के साथ ही भारत का एक नया उभरता स्वरूप भी देखने को मिला। उनका मानना था की नया भारत अपने विशालतम स्वरूप में विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। विकसित देशों की तरक्की का एक मुख्य कारण स्वच्छता है जिसे भारत ने भी जन अभियान के माध्यम से जोड़कर महाअभियान बना दिया है। आज भारत ने अपनी संकल्प शक्ति से दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्रों से नजदीकियां बढ़ाते हुए विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।

   भारत आए जी 20 के डेलीगेट्स भारत का संदेश लेकर पूरे विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर बनकर भारत की ख्याति बिखेर रहे है। आज विदेशों की धरती पर भी भारत का नाम रोशन हो रहा है व श्रद्धा भाव से भारत को देखा जा रहा है। विदेशी डेलीगेट्स का मानना है कि उन्हें जी 20 के दौरान भारतीयों में वसुधैव कुटुंबकम् व भाईचारे की भावना पूर्ण रूप से देखने को मिली। 

    मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत शहीद पार्क में झाड़ू लगाते हुए पार्क में सफाई भी की साथ ही शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किये। 

    इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रदेश, अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष  प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत  अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, नैनीताल सरिता आर्य, मंडी, मेयर डा0 जोेगेन्द्र पाल सिहं रौतेला,  अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल डब्बू, डी आई जी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी एन मीणा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, हेमन्त द्विवेदी, सहित अन्य लोग मौजूद थे। 



   सांसद,  मंत्री ,  विधायकगण सहित उच्च स्तरीय अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में प्रतिभा किया।


 स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आज आज जनपद देहरादून के लगभग 1100 स्थानों तथा देहरादून नगर निगम क्षेत्र के 324 स्थान पर एक घंटा   वृह्द सफाई अभियान  चलाया गया। जनपद के गांधी पार्क में  सांसद टिहरी लोकसभा श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह,  कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल,  मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा, सचिव अरविंद सिंह हयांकी, अपर सचिव नितिन भदौरिया, नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिला अधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों सहित एकलव्य स्कूल चकराता के छात्र-छात्राओं तथा जीजीआईसी राजपुर की छात्राओं व अध्यापकों  ने प्रतिभाग किया।

[ इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य समस्त जनपदों सहित जनपद देहरादून प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक 01 घंटा वृहद सफाई अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता की शपथ ली गई। स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के अन्तर्गत आज जनपद के गांधी पार्क में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें माननीय सांसद टिहरी लोकसभा श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल, माननीय मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा सहित उच्च स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम उपस्थित लोगों, छात्र/छात्राओं महानुभवों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। सर्वप्रथम उपस्थित सभी महानुभावों द्वारा  महात्मागांधी जी के चित्र पर पुष्प्प अर्पित किये।

इस अवसर पर  संासद टिहरी लोकसभा ने सम्बोधन करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री  द्वारा सम्पूर्ण देश को स्वच्छ रखने का आहवान किया है। उन्होंने कार्यक्रम आए हुए बच्चों से कहा कि हमे स्वच्छता अपने घर एवं उसके आसपास से शुरू करनी चाहिए तथा इसको अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कहा कि अपने देश, राज्य, जनपद, नगर, शहर को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। 

कार्यक्रम मेें  शहरी विकासमंत्री डॉ प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि  प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान को अपनाकर संदेश दिया है कि हर क्षेत्र (घर से लेकर कार्यक्षेत्र तक सभी) को साफ रखें।  प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूली, बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए सवच्छता हेतु श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि बच्चें एवं मातृशक्ति जिस भी अभियान में शामिल होते है, ऐसे सभी अभियान सफल होते है। उन्होंने कहा स्वच्छता की शपथ एक औपचारिकता न रहे बल्कि सफाई को हम अपने नित जीवन का हिस्सा बनाएं तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। 

 इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक मंचन कर लोंगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

माननीय सांसद टिहरी लोकसभा श्रीमती मालाराज्य लक्ष्मी शाह, माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल, माननीय मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा, सचिव अरविंद सिंह हयांकी, अपर सचिव नितिन भदौरिया, नगर आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल, उप जिला अधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ अविनाश खन्ना, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों सहित एकलव्य स्कूल चकराता, के छात्र-छात्राओं तथा जीजीआईसी राजपुर की छात्राओं व अध्यापकों  ने प्रतिभाग किया।


                                                     




हरिद्वार जिले के ब्लॉक बाहदराबाद के ग्राम औरंगाबाद में स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

उत्तरकाशी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मां गंगा के किनारे एवं घाटों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान


आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इसी के तहत आज दिनांक 24 सितम्बर को विश्व नदी दिवस के अवसर पर उत्तरखंड राज्य की शहरी निकायों में स्वच्छ नदियांः बेहतर कल का अवसर  विषय पर नदी घाटांे/किनारों/अमृत सरोवारों/नौलों/अन्य जल स्रोतों के समीप वृह्द स्वच्छता अभियान व जागरूकता अभियान चलाया गया तथा कई निकायों में अभियान चलाया जायेगा।

इस अवसर पर स्थानीय व राष्ट्रीय महत्व की 22 से अधिक नदियों/बरसाती नदियों/गाढ़ यथा भागीरथी, अलकनन्दा, नन्दाकिनी, भिलंगना, रामगंगा, सरयू, गोमती, पिंडर, पूर्वी नायर, आसन, बिन्दाल, रिस्पना, सौंग, सोलानी, षिप्रा, जलकुर, बहला, लपकना, लेवरा, गडरी, कल्याणी, बाउली साहिब, बड़ी नदी, कमल नदी आदि के घाटों/किनारों पर तथा अमृत सरोवोरों, नौलों व अन्य जल स्रोतों के निकट भी नागरिकों के सहयोग से विषेश स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी।


इस दौरान घाटों/जल स्रोतों के निकट, 100 से अधिक गारबेज वल्नरेबल प्वाईंट की सफाई की गयी और नदियों में मिलने वाले 60 से अधिक नालों में जाल लगाये गये या पुराने खराब जाल बदले गये। 107 से अधिक स्थानों पर कूड़ा फंेकना निषेध है के संदेशात्मक बोर्ड भी लगाये गए। अभियान के दौरान 375 से अधिक हरे/नीले कूड़ेदान (100 ली0 से कम क्षमता के) लगाये गये और 428 से अधिक नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान की सेल्फी स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अद्यतन की गयी। ये अभियान नदी घाटों/अन्य जल स्रोतों के निकट 45 वर्ग किलो मीटर से अधिक क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान 2335.50 किलो गीला तथा 6241.50 किलो सूखा कुल 8577 किलो से अधिक कूड़ा एकत्र किया गया। इसमें लगभग 10000 से अधिक युवाओं/नागरिकों/निगम कार्मिकों/स्वयं सहायता समूहों/अन्य के द्वारा स्वेच्छा से इस स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया गया।


इस अवसर पर देहरादून तथा बागेश्वर द्वारा साईकिल रैली भी निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं व अन्य नागरिकों द्वारा भाग लिया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नदियों के महत्व के बारे में जागरूक करना, नदियों को कचरा मुक्त करना तथा नदियों को स्वच्छ कर इनकी धारा को अविरल बनाये रखना है। ताकि आने वाला कल इन स्वच्छ नदियों/जल स्रोतों से नई पीढ़ी को बेहतर अवसर प्रदान कर सके।


उत्तरकाशी में जिला गंगा समिति स्वज़ल विभाग एवं नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मां गंगा के किनारे एवं घाटों पर आज वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया.


हरिद्वार जिले के ब्लॉक बाहदराबाद के ग्राम औरंगाबाद के लाइट हाउस इनिसिटिव ग्राम में निदेशक स्वजल महोदय द्वारा एवं हिमाली जोशी, श्री सुनील तिवारी यूनिट कोऑर्डिनेटर आईटीसी के कार्मिकों और डीपीएमयू हरिद्वार की टीमों द्वारा ग्राम वासियो की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अवधि मे आयोजित कार्यक्रम में निदेशक महोदय द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई साथ ही पर्यवारण मित्रों को सम्मानित किया गया और क्लीन ड्राइव के अंतर्गत लिगेसी वेस्ट का निस्तारण किया भी किया गया। निदेशक महोदय द्वारा समस्त लोगों से अपील की गई कि सभी लोग स्वच्छता को व्यवहार मे लाएं और सप्ताह मे एक घंटे स्वच्छता हेतु श्रमदान करें। ही साथ सूखा और गीला कूड़ा का सेग्रीगेशन अपने अपने घर पर अनिवार्य रूप से करे। कूड़ा वाहन के माध्यम से निस्तारण हेतु कूड़ा वाहन में ही रखें।  प्रधान श्रीमती कमलेश देवी की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमलेश देवी के साथ महिला समहू के सदस्यों और स्कूल के बच्चों व ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

शिप्रा नदी में चलेगा वृहद स्वछता अभियान*


*जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में 15 सितम्बर से  02 अक्टूबर, 2023 तक "स्वच्छता ही सेवा- 2023" कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न गतिविधियों का सम्पादन किया जा रहा है*मुख्य विकास अधिकारी*


मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि "स्वच्छता ही सेवा- 2023" कार्यक्रम के अन्तर्गत "कचरा मुक्त भारत" एवं समग्र स्वच्छता की अवधारणा को प्राप्त किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10:00 बजे से शिप्रा नदी में  विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। शिप्रा नदी की सफाई के लिए नदी को 11 सेक्टर में बांटकर 11 सेक्टर अधिकारी भी नामित किए गय है। यह विशेष अभियान शिप्रा नदी के किनारे साफ करने एवं अपशिष्ट (प्लास्टिक सहित ) हटाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक जन समुदाय से अभियान में शामिल होने की अपील की है।

 


देहरादून :


Polythene waste bank inaugrated


शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने छावनी परिषद देहरादून द्वारा स्थापित पॉलीथिन कचरा बैंक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह देश का प्रथम ऐसा बैंक है जो घरों, सड़कों से गंदगी को साफ करेगा। साथ ही आमदनी का माध्यम भी बनेगा।। इसके अलावा इस बैंक से पॉलीथिन एकत्र कर आगे भेजा जाएगा, जिससे टाइल्स, बोर्ड, गमले आदि सजावटी सामान बनाये जाएंगे। डॉ अग्रवाल ने छावनी परिषद द्वारा सैन्य क्षेत्र की RWA (Resident welfare association ) के बीच में Polythene and E Waste collection competition किया गया था। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे RWA को माननीय मंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।


रविवार को कैंट रोड स्थित पॉलीथिन कचरा बैंक का उद्घाटन कर डॉ अग्रवाल ने बताया कि छावनी परिषद देहरादून ने प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए गढ़ी व प्रेमनगर में पालीथिन कचरा बैंक की स्थापना की है, जो कि सराहनीय है।


डॉ अग्रवाल ने कहा कि इन संग्रहण केंद्रों में पालीथिन अपशिष्ट जैसे पालीथिन बैग, चिप्स रैपर, पैकिंग बैग, प्लास्टिक के कट्टे, ब्रेड, पॉलिथीन बैग, केक, बिस्कुट, कुकीज, स्नैक्स, कुरकुरे, दूध, तेल, शैम्पू, हैंडवाश तरल साबुन, चिप्स / वेफर्स, कैंडीज, गद्दे, पनीर पफ्स, आइसक्रीम, आइसक्रीम दही, छाछ, जूस आदि की पन्नी तथा कँडीज, नूडल्स, अनाज / कॉर्नफ्लेक्स / नाश्ता अनाज के साथ लेपित चीनी, मिष्ठान्न आदि तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदे जाएंगे। कहा कि गढ़ी कैट में बिंदाल चौकी, डेयरी फार्म व प्रेमनगर में स्पेशल विंग में पालीथिन कचरा बैंक का संचालन इसी सप्ताह प्रारंभ कर दिया जाएगा।


डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस बैंक में हर माह न्यूनतम 70 टन और अधिकतम 100 टन तक पालीथिन कचरा खरीदने का लक्ष्य है। जिसका मतलब है कि प्रतिदिन 2300 से 3300 किलो पालीथिन कचरा कैंट क्षेत्र व शहर से एकत्र होगा। जिससे टाइल, बोर्ड सहित कई उपयोगी उत्पाद तैयार किये जाएंगे।


डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह सर्कुलर इकोनोमी का अच्छा उदाहरण है। पालीथिन कचरा बैंक में आम लोग पालीथिन कचरा बेच सकते हैं। उन्हें इसका भुगतान किया जाएगा। कहा कि इस प्लास्टिक कचरे से टाइल्स व बोर्ड बनाने वाली कंपनी को इसी दर पर बेच दिया जाएगा। कहा कि कैंट क्षेत्र के अलावा आसपास के लोग भी पालीथिन कचरा बैंक आकर अपना पालीथिन कचरा बेच सकते हैं।


कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने कहा कि वर्तमान में पालीथिन बैग, चिप्स रैपर, पैकिंग बैग, प्लास्टिक के कट्टे आदि को लो वैल्यू प्लास्टिक की श्रेणी में रखा जाता है। इनका न कोई खरीदार हैं और न बाजार कूड़ा बीनने वाले भी प्लास्टिक की बोतलें, कांच आदि को उठा लेते हैं पर पालीथिन बैग, चिप्स रैपर आदि नहीं लेते। कहा कि पालीथिन कचरा बैंक इसी समस्या को सुलझाएगा। बताया कि पालीथिन आदि से दुर्गन्ध नहीं आती है, लोग 15-20 दिन का पॉलीथिन कचरा एक साथ इकट्ठा कर बेच सकते हैं।


इस मौके पर सेना मेडल अध्यक्ष छावनी परिषद ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता, सीईओ छावनी परिषद देहरादून अभिनव सिंह, शायना ईको यूनिफाइड कंपनी के डायरेक्टर नितिन आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2023 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023’ से मुख्यमंत्री ने 15 ग्राम पचायतों को सम्मानित किया।
 मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 05 पर्यावरण मित्रों को भी सम्मानित किया। ‘स्वच्छता ही सेवा गीत’ का भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विमोचन किया। 
CM honored 15 grampanchayat for cleaning


     मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 पुरस्कार के लिए चयनित राज्य की उत्कृष्ट 15 पंचायतों को सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के इस महा अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाली सभी पंचायतों और स्वच्छता दूतों के वे आभारी हैं, जिनकी संकल्प शक्ति और प्रयासों ने राज्य में स्वच्छता का एक नया अध्याय लिखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता दूत ही स्वच्छता अभियान की धुरी हैं और जो सम्मान राज्य ने प्राप्त किया है वो इनके बिना असंभव था। भारतीय संस्कृति और दर्शन में स्वच्छता हमेशा से सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। ये हमारे मूल्यों और संस्कारों का अभिन्न अंग हैं।

     मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन की वजह से देश स्वच्छता के प्रति, पुनः जागृत हुआ है। स्वच्छता के इस महा अभियान की सफलता की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। जब सरकार के प्रयासों में जन भागीदारी जुड़ती है तो उन प्रयासों की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि धार्मिक, पौराणिक भूमि है। इस भूमि के कण-कण में देवताओं का वास है और देवता वहीं वास करते हैं जहां स्वच्छता होती है। वैश्विक पर्यटन के नक्शे पर आज उत्तराखंड ने एक नया स्थान अर्जित किया है। स्वच्छता और पर्यटन का आपस में गहरा संबंध है, जहां स्वच्छता होती है वहां पर्यटन में भी वृद्धि होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ’’स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कचरा मुक्त भारत के भाव को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किये जाने हेतु राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि देवभूमि के समग्र स्वच्छता के इस महा अभियान में समस्त पंचायत प्रतिनिधि, समुदाय स्तरीय संगठन, स्वयं सेवी संगठन एवं समस्त नागरिक अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथा पिछले वर्षों की भांति अभियान को सफल बनायेंगे।

*स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023’’ में पुरस्कृत होने वाली ग्राम पंचायतें*
*जनसंख्या श्रेणी 2000 से कम*

1. जनपद नैनीताल से ग्राम पंचायत-पस्तोला, विकासखण्ड-भीमताल, ग्राम प्रधान श्रीमती खष्टी राघव
2. जनपद नैनीताल से ग्राम पंचायत- बोहराकोट, विकासखण्ड- रामगढ़, ग्राम प्रधान श्री बसंत लाल शाह
3. जनपद नैनीताल से ग्राम पंचायत- जमराड़ी, विकासखण्ड-ओखलकांडा, ग्राम प्रधान श्री बलवीर सिंह
4. जनपद चंपावत से ग्राम पंचायत- चौकी, विकासखण्ड- चंपावत से ग्राम प्रधान श्री मोहन चन्द पाण्डे
5. जनपद चंपावत से ग्राम पंचायत- ठांटा, विकासखण्ड- लोहाघाट से ग्राम प्रधान श्री शिव शंकर पाठक

*जनसंख्या श्रेणी 2000-5000 तक*

1. जनपद नैनीताल से ग्राम पंचायत- किशनपुर सकुलिया, विकासखण्ड- हल्द्वानी, ग्राम प्रधान श्री विपिन चन्द जोशी
2. जनपद नैनीताल से ग्राम पंचायत- कनिया, विकासखण्ड- रामनगर, ग्राम प्रधान श्रीमती सुनिता घुघतियाल
3. जनपद नैनीताल से ग्राम पंचायत- हल्दूचौड़ जग्गी, विकासखण्ड- हल्द्वानी से ग्राम प्रधान श्रीमती मीना भट्ट
4. जनपद नैनीताल से ग्राम पंचायत- हल्दूचौड़ दीना, विकासखण्ड- हल्द्वानी से ग्राम प्रधान श्रीमती हेमन्ती जोशी
5. जनपद देहरादून से ग्राम पंचायत- भगवानपुर जुल्हो, विकासखण्ड- सहसपुर से ग्राम प्रधान श्री दीपक जोशी

*जनसंख्या श्रेणी 5000 से अधिक*
1. जनपद देहरादून से ग्राम पंचायत- डाकपत्थर, विकासखण्ड- विकासनगर से ग्राम प्रधान श्रीमती मंजु 
2. जनपद देहरादून से ग्राम पंचायत-खदरी खड़कमाफ, विकासखण्ड- डोईवाला से ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता थपलियाल
3. जनपद हरिद्वार से ग्राम पंचायत- खेड़ा जट, विकासखण्ड-नारसन से ग्राम प्रधान श्रीमती अवध कुमारी
4. जनपद हरिद्वार से ग्राम पंचायत-भगेरी मेहबातपुर(एल), विकासखण्ड-रूड़की विकी से ग्राम प्रधान श्री नरेन्द्र कुमार
5. जनपद उधमसिंह नगर से ग्राम पंचायत- विगराबाग, विकासखण्ड-खटीमा से ग्राम प्रधान श्रीमती माधवी देवी। 

*स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित होने वाले पर्यावरण मित्र-* श्री पप्पू, श्री विनोद, श्री शिव कुमार श्रीमती मीना, श्रीमती सविता।
  
      इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्रीमती सविता कपूर, प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, निदेशक शहरी विकास श्री नितिन भदौरिया, निदेशक स्वजल श्री कर्मेन्द्र सिंह उपस्थित थे।



*नियंत्रण में है डेंगू फिर भी बरतें सावधानीः डॉ. धन सिंह रावत*

*डेंगू की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद*

 



*कहा, नहीं होगी डेंगू रोगियों के लिये प्लेटलेट्स की कोई कमी*

 

देहरादून, 21 अगस्त 2023

सूबे में डेंगू संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष डेंगू संक्रमण के कम ही मामले समाने आये हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 464 डेंगू के रोगी रिपोर्ट किये गये हैं, जिनमें 394 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश के आठ जनपदों में अब तक एक भी डेंगू मरीज नहीं मिला है। वहीं रिपोर्ट किये गये डेंगू मरीजों में सर्वाधिक 330 डेंगू संक्रमित देहरादून जनपद में सामने आये। प्रदेशभर में डेंगू संक्रमित रोगियों को सभी चिकित्सा इकाईयों में बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं। साथ ही सभी ब्लड बैंकों को अलर्ट मोड़ पर रहने और डेंगू मरीजों को समय पर प्लेट्सलेट उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण को जनपद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने एवं लगातार मॉनिटिरिंग के निर्देश सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिये गये हैं। 


प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अन्य रेखीय विभागों के साथ प्रदेशभर में डेंगू संभावित जनपदों एवं क्षेत्रों में लगातार जनजागरूकता अभियान चला रहा है। जिसका नतीजा यह है कि इस वर्ष अब तक प्रदेश में डेंगू संक्रमण के मामले पिछले वर्ष की अपेक्षा कम सामने आये हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि आतिथि तक प्रदेशभर में 464 डेंगू के मरीज समाने आये हैं जिसमें से 394 उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं। डेंगू पीड़ित रोगियों में 330 जनपद देहरादून, 67 नैनीताल, 29 पौड़ी, 37 हरिद्वार व एक रोगी चमोली जनपद में सामने आया है। जबकि प्रदेश के अन्य आठ जिलों में अभी तक एक भी डेंगू मरीज समाने नहीं आया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों, नगर निकायों एवं वार्डों में नियमित रूप से जन जागरूकता अभियान चलाने तथा डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने बताया कि भले ही प्रदेश में डेंगू संक्रमण की दर समान्य से कम है फिर भी आम लोगों को डेंगू को लेकर पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। डा. रावत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि अपने घरों व आस-पास पानी जमा न होने दें तथा सप्ताह में एक दिन जमा पानी को साफ करने का अभियान चलायें। उन्होंने डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल पहुंच कर जांच कराने का भी अह्वान किया। 


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सूबे में डेंगू मरीजों के उपचार के लिये ब्लड व प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। इसके लिये सभी विभागीय अधिकारियों, निजी एवं सरकारी ब्लड बैकों के संचालकों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में कुल 59 ब्लड बैंक संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें से 23 राज्य सरकार, 04 केन्द्र सरकार एवं 32 निजी एवं ट्रस्ट द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। इसके अलावा सूबे में 39 ब्लड कम्पोनेंट सेपरेसन यूनिट संचालित किये जा रहे हैं जिनमें से जनपद देहरादून में अकेले 11 यूनिट दून अस्पताल, एम्स ऋषिकेश, महंद इंद्रेश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, आईएमए ब्लड बैंक, क्रिस्चियन अस्पताल हर्बटपुर, ग्राफिक एरा अस्पताल, सिटी ब्लड बैंक, सुभारती अस्पताल व कैलाशअ अस्पताल में संचालित की जा रही है जहां पर प्लेटलेट्स तैयार की जाती है। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में 08, नैनीताल में 04, ऊधमसिंह नगर में 13, पौड़ी में 02 तथा पिथौरागढ़ में 01 यूनिट संचालित की जा रही है। 







 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में गठित सेवावीर विंग अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों की हरसंभव सहायता में जुटी है। टीम के सदस्य मरीजों व उनके तीमारदारोंको अस्पताल से संबंधित आवश्यक जानकारियां, बुजुर्ग व दिव्यांगजनों को पंजीकरण से लेकर ओपीडी परीक्षण व डाइग्नोस आदि के लिए तो मदद करते ही हैं, अब सेवावीर विंग में शामिल सदस्य जरुरतमंद मरीजों को अपना रक्त दान कर उनके जीवन के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

ग्राम पिलग, चमोली गढ़वाल निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने पेशेंट के उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश आए हैं, जहां उनका मरीज मेडिसिन आईसीयू में भर्ती है। उन्होंने बताया कि मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सक ने मेरे मरीज में रक्त की कमी बताई और एक यूनिट ब्लड अरेंज करने को कहा। मगर ऋषिकेश और आसपास मेराकोई परिचित नहीं होने के कारण मैं डोनर की व्यवस्था नहीं कर पाया।

ऐसी स्थिति में नरेंद्र सिंह ने अपने पेशेंट के बेहतर उपचार व ब्लड अरेंज करने के लिए एम्स की सेवावीर विंग से संपर्क किया। बकौल नरेंद्र सिंह एम्स ऋषिकेश द्वारा बनाई गई सेवावीर टीम ने मेरी हरसंभव मदद की, टीम के सदस्य सेवावीर विनय पाल ने मेरे मरीज के लिए एक यूनिट ब्लड दिया है। नरेंद्र ने इसके लिए रक्तदाता विनय पाल का दिल से आभार व्यक्त किया है। 

नरेंद्र सिंह ने एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह को लिखे आभार पत्र में संस्थान की ओर से मरीजों व तीमारदारों की सेवा व सहायता के लिए गठित सेवावीर विंग की प्रशंसा की है और टीम के बेहतर कार्य, जरुरतमंदों के लिए मददगार साबित होने पर एम्स प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।  


 गौरतलब है कि एम्स संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की पहल पर अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों की सहायता के लिए सेवावीर विंग का गठन किया गया है। टीम के सदस्यों को अस्पताल में मरीजों के प्रवेश करने पर ट्रॉमा इमरजेंसी के बाहर से ही मरीजों की मदद मिलती है। इसके अलावा सेवावीरों की तैनाती अस्पताल बिल्डिंग में एम्स कैंटीन के समीप व बिल्डिंग के विभिन्न फ्लोर पर ओपीडी व आईपीडी एरिया में भी की गई है। जिससे मरीज व उनके तीमारदारों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। एम्स में आने वाले मरीज सेवावीरों से जरूरी सहायता ले सकते हैं।

 धनौल्टी:



 ग्राम पंचायत धनौल्टी स्वच्छता समिति द्वारा प्रत्येक दुकानदार को  कूड़ेदान वितरण किया गया.

 ग्राम प्रधान धनौल्टी नीरज व्यापार मंडल अध्यक्ष रधुवीर रमोला ईको समिति सचिव मनोज उनियाल स्वच्छता समिति अध्यक्ष नीरज बेलवाल   द्वारा  समस्त व्यापारियों को  कहा गया कि जैविक तथा अजैविक कूड़ा अलग अलग रखें और स्वछता  बनाने में पूर्ण सहयोग दें।

 


 सरकार ने स्वच्छ भारत कोष ट्रस्ट से जारी किया बजट

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केन्द्र सरकार का जताया आभार


देहरादून

EDucation minister uttarakhand


भारत सरकार ने स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत राज्य को 3.17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। स्वच्छ भारत कोष ट्रस्ट (एसबीकेटी) से जारी इस धनराशि से प्रदेश के आकांक्षी जिलों हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर के विभिन्न स्कूलों में शौचालयों का निर्माण एवं पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। भारत सरकार द्वारा स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिये राज्य को धनराशि उपलब्ध कराये जाने पर सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का आभार जताया। 


सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में स्वच्छता के दृष्टिगत राज्य सरकार विभन्न पहुलाओं पर काम रही है। जिसमें सभी सरकारी विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण भी शामिल है। विभागीय मंत्री डा. रावत ने बताया कि विगत माह उन्होंने इस संबंध में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से बात कर स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत सूबे के प्रत्येक स्कूल में शौचालय निर्माण का प्रस्ताव रखा। केन्द्र सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुये स्वच्छ भारत कोष ट्रस्ट से प्रथम चरण में राज्य को 3.17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश के हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर जनपद का चयन किया गया है। दोनों जनपदों के राजकीय विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य किया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय में बालकों एवं बालिकाओं के लिये अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की जायेगी साथ ही स्कूलों में पेयजल भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये विभागीय अधिकारियों को शीघ्र विद्यालयों की सूची शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिये गये हैं ताकि समय शौचालयों का निर्माण हो सके। विभागीय मंत्री डा. रावत ने स्कूलों में जल, सफाई और स्वच्छता सुविधाओं की व्यवस्था से एक स्वस्थ स्कूली वातावरण सुनिश्चित करने में सहयोग के लिये प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का आभार जताया। 



 विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में पूर्णानंद घाट पर महाआरती का हुआ आयोजन

पूर्णानंद घाट पर मां गंगा का अभिषेक, मां गंगा को अर्पित की 108 मीटर की चुनरी

Rishikesh purnanand ghat


ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में दिल्ली से आनन्द गुप्ता के तत्वावधान में शिप्रा गंगा माता की पूजा अर्चना कर चुनरी अर्पित की गई। मां गंगा की महाआरती की और पूर्णानंद घाट पर उपस्थित हजारों श्रद्धालु इस अद्भुत पल के साक्षी बने। मां गंगा की महाआरती से पहले षोडशोपचार विधि से मां गंगा का विधिवत पूजन अर्चन हुआ। वहीं श्रद्धालुओं की माने तो उन्होंने गंगा आरती का इतना भव्य नजारा इसके पहले कभी भी यहां नहीं देखा। बताते चले कि पूर्णानंद घाट पर मां गंगा को भोग लगाया गया इसके अलावा गंगा मैया को 108 मीटर की चुनरी भी चढ़ाई गई। पं. हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने षोड्षोपचार विधि से पूजन अर्चन के साथ 5 लीटर दूध से मां गंगा का अभिषेक किया गया फिर महाआरती हुई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम ने आयोजन में समां बांधा।

गंगा माता की महाआरती के उपरांत भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया।


गंगा भक्त आनन्द गुप्ता ने कहा कि कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे वातावरण और पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है, लेकिन लोग आज भी इस खतरे को लेकर गंभीर नहीं हैं। पिछले पांच साल के आंकड़ों को देखा जाए तो प्लास्टिक वेस्ट का उत्पादन दोगुना से भी ज्यादा हो गया है। 

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा गंगा आरती उद्देश्य गंगा और इसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए जन सहभागिता व जन जागरूकता लाना है। साथ ही लोगों को जल स्रोतों के संरक्षण के लिए जागरूक करना है। जिससे लोग जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए उसमें कचरा और पॉलिथीन आदि न डालें। खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें।

महिला गंगा आरती में मुख्य डॉ. ज्योति शर्मा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विशाल भट्ट, दिल्ली से आनन्द गुप्ता, अर्चित गुप्ता, यतिन बंसल, प्रमिला, वंदना, रीता, मंजू, आशा, रेशमा नेगी और गायत्री आदि महिलाओं ने गंगा आरती की।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.