Halloween party ideas 2015

 

नगर निगम ऋषिकेश के इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लाल पानी का निर्माण कार्य जारी है। 


दिनांक 16 नवंबर 2024 को प्लांट के के निर्माण कार्य का निरीक्षण नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया । 

Inspection of solid waste management plant construction


इस अवसर पर निरीक्षण में पाया गया कि कार्य तेजी से किया जा रहा है । मुख्य शेड के साथ ही अन्य निर्माण भी साथ में किए जा रहे हैं ।नगर आयुक्त द्वारा कार्यदाई संस्था  के प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार को निर्देशित किया गया  कि तत्काल निर्धारित अवधि में अनुबंध के अनुसार गुणवत्तापरक कार्य सुनिश्चित  करें। 


इस अवसर पर श्री दिनेश प्रसाद उनियाल अधिशासी अभियंता नगर निगम ऋषिकेश, श्री संदीप रतूड़ी जूनियर इंजीनियर नगर निगम, कार्य दायी संस्था नेकोफ के प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार तथा संबंधित संस्था के फील्ड कर्मचारियों उपस्थित हुए।

नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर ऋषिकेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में रैंकिंग सुधार हेतु अनेक प्रयास किया जा रहे हैं । इस क्रम में दिनांक 16 नवंबर 2024 को स्वर्ण जयंती सभागार में नगर के समस्त होटल स्वामी, व्यापारियो आदि के साथ बैठक का आयोजन किया गया तथा उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के प्रावधानों से अवगत कराया गया।


 बैठक में नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा सभी उपस्थित व्यक्तियों से स्वच्छ भारत मिशन के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने की का अनुरोध किया गया बैठक में श्री चंद्रकांत भट्ट ,श्री विनोद प्रसाद जुगलान, श्री श्यामलाल ,श्री मनोज गुप्ता, श्री महेश चितकारिया आदि व्यापारी एवं होटल स्वामी उपस्थित हुए।

इसके अलावा नगर आयुक्त  के आदेशानुसार दिनांक 15/11/24 वार्ड नंबर 33 *गीता नगर* और वार्ड नंबर 22 *शास्त्री नगर* में डोर टू डोर के माध्यम से पूरे वार्ड में 100 प्रतिशत एक दिन गीला और एक दिन सूखा कुड़ा अलग अलग करके कुड़ा गाड़ी में डाला गया  आज सभी से  गीला  कुड़ा एकत्र किया गया जिनके द्वारा अलग अलग करके नहीं लाया गया उन घरों का कुड़ा नहीं लिया गया।


 वार्ड 38 इंद्रा नगर में 100 प्रतिशत कूड़ा अलग अलग करके कूड़ा  गाड़ी में डाला गया जिनके द्वारा मिक्स लाया उनका कूड़ा नहीं लिया गया कल जिनका कूड़ा नहीं लिया गया था आज उन लोगों द्वारा स्वयं अलग अलग करके लाया गया .

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.