Halloween party ideas 2015
राज्य लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शिवपुरी :


इंडियन वेटरन्स ऑर्गनाइजेशन के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि सशस्त्र सेना बलों का वेटरन्स डे सेलिब्रेशन 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार सुबह 11:00 बजे शहीद तात्या टोपे ग्राउंड पर मनाया जाएगा । 

 ग्वालियर सेना अस्पताल से डॉक्टर साहब आकर के मेडिकल कैंप में मेडिकल चेकअप करेंगे एवं दवाइयां भी देंगे। सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं  एवं इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के सभी  पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अनुरोध है कि समय पर पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर स्टेशन कमांडर की तरफ से ग्वालियर से फील्ड रेजीमेंट के अधिकारी एवं  जवान वरिष्ठ पूर्व सैनिकों, वीर नारी, वरिष्ठ विधवाओं का सम्मान करेंगे। सभी पूर्व सैनिकों , वीर नारियों, विधवाओ से अनुरोध है कि समय पर पधारकर हमें अनुग्रहित करें।

निवेदन कर्ता -

जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती गीता पंवार, कैप्टन चन्द्र किशोर चतुर्वेदी, कैप्टन हिमायतुल्ला खान, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, महासचिव प्रवीण गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, बदरवास तहसील अध्यक्ष महेश दास बैरागी, करैरा तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर, पिछोर तहसील अध्यक्ष राम प्रकाश केवट, करैरा तहसील उपाध्यक्ष कुलदीप मिश्रा, वेटरन पुष्पेंद्र जोशी, वेटरन शिवकुमार  समाधिया, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन मनोज दीक्षित, वेटरन मनोज कुमार शर्मा, वेटरन जितेंद्र जाट, वेटरन ताज भान सिंह परमार, वेटरन सुनील सिंह परमार, सूबेदार हरकिशोर धाकड़, एवं समस्त इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी मध्य प्रदेश।

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आंध्रप्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ली में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘अटल-मोदी सुशासन यात्रा’ में प्रतिभाग किया और जनसभा को संबोधित किया।  

CM Dhami in tamilnadu atal bihari vajpAyee


मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर आंध्रप्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित इस यात्रा में उपस्थित होकर वह स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मर्यादाओं एवं मानवीय मूल्यों का जीवंत प्रतीक रहा है।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, ग्राम सड़क योजना और दूरसंचार क्रांति जैसी अनेक उपलब्धियाँ हासिल कीं। देश में गठबंधन सरकार का सफल कार्यकाल पूरा कर उन्होंने यह साबित किया कि जब उद्देश्य राष्ट्र की प्रगति हो, तो सभी दल एकजुट होकर कार्य कर सकते हैं।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की प्रेरणा से आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की दिशा में निरंतर नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी योजनाओं के माध्यम से भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त रूप से आगे बढ़ रहा है।  


उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की एक अग्रणी आर्थिक शक्ति बनने के साथ-साथ रक्षा, अंतरिक्ष और अवसंरचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के 99 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं, जबकि स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन क्षेत्र में भी ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिले हैं।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में सनातन संस्कृति और धार्मिक धरोहरों के संरक्षण हेतु अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं — अयोध्या में श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक तथा बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण इसके उदाहरण हैं।  


उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, ट्रिपल तलाक उन्मूलन, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और वक्फ संशोधन जैसे ऐतिहासिक निर्णयों से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को सशक्त आधार मिला है।  


मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर आंध्रप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि पोलावरम परियोजना, औद्योगिक शहरों, नाइट विज़न फैक्ट्री, सेमीकंडक्टर इकाई आदि के माध्यम से राज्य विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।  


उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी की प्रेरणा से ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण संभव हुआ और आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड शिक्षा, स्वास्थ्य, स्टार्टअप, रोजगार और सुशासन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन चुका है। राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करना, धर्मांतरण विरोधी कानून तथा लैंड जिहाद के विरुद्ध कड़े कदम इसी दिशा में उठाए गए हैं।




 डा मुरलीधर सिंह शास्त्री का कहना है कि

इसमें युवाओं को जोड़ने की आवश्यकता है

 तथा संघ को उनके लिये रोजगार पर कार्य चलाने चाहिए।

मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं लखनऊ 

पूर्व अधिकारी भारत सरकार एवं राज्य सरकार तथा गोमती नगर धर्म जागरण प्रमुख 12 अक्टूबर 2025 लखनऊ,विराट खंड गोमती नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के 100 पूरे होने के उपलक्ष में विराट विनीतखंड की खंड में लगने वाली नियमित शाख का कार्यक्रम शाखों का कार्यक्रम विराट खंड 2 के  चौराहा के पास स्थित पार्क में कार्यक्रम हुआ।

 इसमें लगभग 100 से ज्यादा सेवकों स्वयंसेवकों ने भाग लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विभाग कार्यवाह श्री ज्योति प्रकाश एवं नगर संचालक डॉ  सिंह एवं एवं विराट शाखा के कार्यवाह श्री दिवाकर पाठक सहित अनेक गणमान्य 

जिसमें राजीव डॉ मुरलीधर संतोष कुमार श्याम कुमार  मनोज कुमार गिरीश जी प्रशांत कुमार शरद कुमार सुनील कुमार  अनेक अनेक शाखा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया

 जिसमें संबंधित क्षेत्र के गण व्यक्ति महिलाओं के  प्रतिनिधि गान आदि उपस्थित थे 

इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक संघ 100 ईयर पूरे होने के उपलक्ष में कार्यक्रम मुख्य रूप से था 

हमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ना चाहिए तथा इसके उद्देश्य को जानना चाहिए यह संगठन कर्मवादी संगठन है जातिवादी संगठन नहीं संगठन में भाग लेगा वही प्रतिनिधि बनेगा अलग बात है इसकी इसकी राजनीतिक शाखा के रूप में भारतीय जनता पार्टी भारत के मुख्य सत्ताधारी पार्टी के रूप में काम कर रही है

 उसे पार्टी के राष्ट्र संबंधी कार्यों को हमें समर्थन देना चाहिए गलत कार्यों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध भी करना चाहिए 

और बिना भेदभाव के लिए काम करना चाहिए एक सामाजिक कार्यक्रम है सभी की भागीदारी आवश्यक है

 तथा आजकल हिंदुस्तान में 83000 शाखाएं लग रही हैं जिसमें ज्यादातर सीनियर सिटीजन एवं सेवा से रिटायर परसों भाग ले रहे हैं और 

अन्य युवा पीढ़ी को भी इसमें जोड़ने की आवश्यकता है

 जौनपुर:


बुधवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव  ने सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लखमीपट्टी निवासी सियाराम पुत्र सनेही का विगत दिनों सर्प दंश से निधन हो गया था। 




   राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखमीपट्टी गांव जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया। और सर्फ दंश से मृतक सियाराम की  पत्नी रितु यादव को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (चार लाख) की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया।

 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया।

 इस अवसर पर निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राजकेसर पाल, जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, मनीष श्रीवास्तव व उपजिलाधिकारी सदर सन्तवीर सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

 

 पूर्वाहन 10:00 बजे से मतदान अवध बार पुस्तकालय में प्रारंभ होगा

 सभी संबंधित अधिवक्ताओं ने अपना वोटर पर्ची प्राप्त किया 

उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार श्री नरेश दीक्षित के साथ पत्रकारों का एक दल ने भी अवध बार के चुनाव प्रक्रिया का कवरेज किया




 28 जुलाई 2025 उच्च न्यायालय लखनऊ की परिसर से 

माननीय उच्च न्यायालय अवधवर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के लखनऊ पीठ के अवध वlर के चुनाव के कार्यक्रम का प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है 

यह एशिया महादेश की सबसे बड़ी बार है और सबसे बड़ी पुरानी बार है इससे पुरानी बार उत्तर प्रदेश में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रयागराज में है जिसका   चुनाव 23 जुलाई को चुनाव हो चुका है तथा उसके परिणाम भी आ चुके हैं उसमें प्रगतिशील अधिवक्ता सम्मानित अधिवक्ताओं उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त किया है 

लखनऊ के चुनाव में अध्यक्ष पद के पांच उम्मीदवार हैं 

उपाध्यक्ष सीनियर के नौ उम्मीदवार हैं उपाध्यक्ष मिडिल के 15 उम्मीदवार हैं

 उपाध्यक्ष जूनियर के पांच उम्मीदवार हैं 

महासचिव के पद पर के लिए 10 उम्मीदवार हैं

 संयुक्त सचिव दो पद है इसके लिए 28 उम्मीदवार हैं 

कोषाध्यक्ष एक पद है इसके लिए चार उम्मीदवार हैं 

वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 30 उम्मीदवार हैं 

तथा जूनियर कार्यकारिणी सदस्य के लिए 29 उम्मीदवार 

और माननीय उच्च न्यायालय के लगभग 5000 से ज्यादा अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक साल के लिए 

नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे विगत कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री रिपुदमन शाही एवं महासचिव श्री मनोज कुमार द्विवेदी का कार्यकाल का अंतिम दिन है

 पिछला कार्यकाल भी अधिवक्ताओं के लिए कार्यकारी एवं प्रभावशाली रहा हमें आशा है कि अगला का कार्यकाल भी अधिवक्ताओं के लिए प्रभावशाली एवं कल्याणकारी होगा हमारे बार  एसोसिएशन के लिए सबसे बड़ी चुनौती नए अधिवक्ताओं की हैं नए अधिवक्ताओं को वरिष्टों के का सम्मान करना चाहिए

 वरिष्टों के साथ बैठकर वकालत पेशा  बारीकियां को समझना चाहिए मैं और बार का लगभग 1 साल से आजीवन  सदस्य हूं लगभग इस क्षेत्र में सकारात्मक रूप से कार्य कर रहा हूं तथा आज हमारे अधिवक्ता साथियों के साथ हम लोग उच्च न्यायालय परिसर का भ्रमण भी किया गया तथा उम्मीदवारों के लिए विजय होने की शुभकामनाएं विधि इस समय उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ पत्रकार शिष्टाचार वश श्री नरेश दीक्षित पत्रकारों के दल के साथ कवरेज करने गए थे उनके साथ भी बैठकर कैंटीन में सूक्ष्म जलपान किया गया 

तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री दीक्षित ने एक सुझाव दिया कि आप उच्च न्यायालय के अधिवक्ता भी हैं तथा उत्तर प्रदेश शासन में मुख्यमंत्री जी के मीडिया सेल के प्रभारी भी रहे हैं तथा अयोध्या वाराणसी गोरखपुर प्रयागराज कुंभ मेला आज के भी प्रभारी रहे हैं आप लीगल प्रोफेशन से जुड़े हुए पत्रकारों के ग्रुप का गठन करें 

तथा उनके उच्च न्यायालय के लिए बोनाफाइड पास जारी करवाई

 इस संबंध में पूर्व सरकारी पूर्व केंद्रीय एवं राज सरकार के अधिकारी तथा वर्तमान अधिवक्ता मा उच्च न्यायालय डॉक्टर मुरलीधर सिंह ने कहा कि नई कार्यकारिणी गठन होने पर हम इसके लिए प्रयास करेंगे ईश  पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं में श्री डीसी चौहान श्री जयकुमार श्री विजय कुमार श्री ज्ञानेंद्र मिश्रा श्री शिवम दुबे एवं अन्य  सक्रिय युवा अधिवक्ता एवं साथी उपस्थित उपस्थित थे तथा ऐसा प्रयास करेंगे कि प्रत्येक माह  पत्रकारों का दल विशेष रूप से मा उच्च न्यायालय का अवध बार के सौजन्य से भ्रमण करें तथा वरिष्ठ न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं से संवाद करें इस चुनाव कार्य के सफल करने चुनाव अधिकारी के रूप में माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अवध वlर के तीन बार के अध्यक्ष रहे श्री हरि गोविंद सिंह परिहार जी अपनी टीम के साथ पूरी ताकत लगाए हुए हैं


 तथा श्री परिहार को चुनाव कराने का विशेष अनुभव है तथा वह अपने अनुभव का लाभ इस चुनाव को दे रहे हैं जो ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक होगा। 

डॉ मुरलीधर सिंह 

पूर्व पूर्व केंद्रीय एवं राज्य सरकार के अधिकारी 

तथा अधिवक्ता मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं लखनऊ पीठ की कलम से


 

शिवपुरी :


प्रयागराज:

 अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष का दो दिवसीय महाधिवेशन "ब्राह्मण महाकुम्भ" प्रयागराज में संपन्न हुआ।

 जिसमे मध्यप्रदेश, विहार, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सम्मिलित होकर अपने विचार प्रस्तुत किये 

 शिवपुरी जिला अध्यक्ष पण्डित कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित, उपाध्यक्ष पंडित हरिवंश त्रिवेदी,  कोषाध्यक्ष पंडित नरहरि प्रसाद अवस्थी, सलाहकार पंडित कैलाश नारायण मुद्गल, महासचिव पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा,सचिव पंडित संजय शर्मा को सम्मानित किया गया।  

कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबकी नकल की जा सकती है लेकिन चरित्र, व्यवहार, संस्कार और ज्ञान की नकल नहीं हो सकती है। यह निरंतर अभ्यास, मेहनत, सात्विक वातावरण और गुणवान लोगों की संगति से ही संभव है। जिला अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों को कान्यकुब्ज,  सनाढ्य, भार्गव, गौड़, जिझोतिया, सरयूपारी, महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण, पंजाबी ब्राह्मण, कश्मीरी ब्राह्मण, तथा दक्षिण भारतीय ब्राह्मण का भेद  मिटाकर ब्राह्मण मात्र से विवाह संबंध करना चाहिए। विवाह सही समय पर, सही उम्र पर, बिना फिजूल खर्ची और बिना दिखावे के होना चाहिए।    

    आज 55% ब्राह्मण गरीबी की रेखा से नीचे रह रहे है, ऐसे लोगों के लिए हर शहर में ब्राह्मण छात्रावास, धर्मशाला बनाना चाहिए। जिससे गरीब ब्राह्मण बालक - बालिकाओं को शिक्षा में मदद मिल सके। 

जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए। काम में शर्म नहीं करनी चाहिए, कर्म ही धर्म है। कार्य छोटा - बड़ा नहीं होता। जो कौम मेहनत करना छोड़ देती है, आलसी हो जाती है, उसका  पतन निश्चित है। जो ब्राह्मण समर्थ है, जिनके कारोबार, कारखाने चल रहे हैं उन्हें चाहिए कि ब्राह्मणों को अधिक से अधिक रोजगार दें।

शिवपुरी की ओर से जिला महासचिव श्री दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि सुंदरकांड, धार्मिक ग्रंथ, गीता, रामायण का पठन-पाठन घर में जरूर होना चाहिए,  जिससे हमारे संस्कार सुधरे। उपाध्यक्ष हरिवंश त्रिवेदी ने ब्राह्मण एकता पर बल दिया। सलाहकार कैलाश नारायण मुद्गल ने संस्कृत के पठन-पाठन, शिखा, तिलक, जनेऊ के महत्व को बताया। सचिव संजय शर्मा , कोषाध्यक्ष नरहरि प्रसाद अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त किये। संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित ने ब्राह्मणों की दुर्दशा का कारण एक दूसरे की टांग खींचना, बुराई करना, कथनी और करनी में अंतर बताया।  

शाम को सभी विप्रबंधु, माताओं एवं बहनों ने गंगा आरती में भाग लिया। सभी को त्रिवेणी संगम स्नान का पुण्य लाभ मिला । विभिन्न प्रदेशों से आए हुए ब्राह्मण बंधुओ से मिलने का अवसर पाकर सभी विप्रबंधु धन्य हुए।

 अहमदाबाद:

air India plane crash in Ahmedabad  that was going to london with 242 travellers


एक बहुत ही दु:खद खबर सामने आ रही है अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हो गया है अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास यह विमान हादसा हुआ है, जिसमें एयर इंडिया का विमान जो कि लंदन जा रहा था वह रिहायशी इलाके में क्रेश हो गया है .जिसमें लगभग 242 यात्री सवार थे.कुल मिलाकर 250 से अधिक व्यक्ति इसमें सवार थे।105 की अब तक मृत्यु की।पुष्टि। पीएम मोदी ले रहै है खबर।

 जिसमें की दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे । मेघानी नगर में यात्री विमान  टेक ऑफ के समय क्रैश हुआ है।


 एयर इंडिया का बोइंग विमान-787 क्रैश हो गया है, एनडीआरएफ मौके पर पंहुच चुका है,  लगभग 1 बजाकर 39 मिनट पर  पायलट ने यह सूचना दी थी कि विमान  के इंजन में कुछ गड़बड़ी है और लगभग 1:50 पर या हादसा हो गया।पूर्व  सीएम विजय रुपाणी भी इस फ्लाइट मे सवार थे।

रेस्क्यू अभियान जारी है।जिस बिल्डिंग पर यह विमान गिरा है वह बिल्डिंग की जलकर खाक हो गई है।

 तेजी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को बचाया जा सके जो जिस भी अवस्था में घायलों को अस्पताल पहुंच कर उनकी जान बचाई जा सके। पीएमओ ने विमान हादसे पर सूचना मांगी है। गृहमंत्री ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। 

 अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष का दो दिवसीय राष्ट्रीय महा अधिवेशन, ब्राह्मण महाकुंभ 14 एवं 15 जून को प्रयागराज त्रिवेणी संगम तट पर 

शिवपुरी :


 अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष का राष्ट्रीय अधिवेशन ब्राह्मण महाकुंभ 14 एवं 15 जून 2025 प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर होगा। सभी विप्रबंधुओ से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में माता एवं बहनों के साथ पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

शिवपुरी से 150 विप्र बंधुओ ने 13 तारीख से ही जाने का ट्रेन, बस, कार द्वारा रिजर्वेशन करा रखा है।

नरवर, करेरा, रन्नोद, बदरवास, कोलारस, पोहरी, बैराड़ एवं शिवपुरी से विप्र बंधुओ ने जाने की तैयारी कर रखी है।

राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए सभी जिलों में विप्र बंधुओ ने मीटिंग रखकर ब्राह्मणहित के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।

प्रयागराज राष्ट्रीय अधिवेशन में आरक्षण, एससी एसटी एक्ट, ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र 1 वर्ष से बढ़कर 3 वर्ष तक करने के लिए, लड़के लड़कियों की शादी सही समय पर हो, शिक्षा और संस्कार पर ध्यान दिया जाए, फिजूल खर्ची से बचा जाए, गरीब बालक बालिकाओं की शिक्षा में मदद करना, ब्राह्मण समाज देश हित में कई निर्णय लेगा।

सभी विप्र बन्धुओं, माताओ एवं बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचकर कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध करें।

अपील कर्ता जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, श्रीमती प्रभा शर्मा , महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना दीक्षित, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती रोशनी शर्मा, सचिव अंकिता दीक्षित, उपाध्यक्ष हरिवंश त्रिवेदी ,उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष कैलाश नारायण शर्मा ,उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा, महासचिव दिनेश चंद्र शर्मा, सचिव संजय शर्मा , सचिव मनोज दीक्षित, सचिव रामसेवक  गौड़, सलाहकार कैलाश नारायण मुद्गल, कोषाध्यक्ष नरहरी प्रसाद अवस्थी, संगठन मंत्री सुनील शुक्ला, सह संगठन मंत्री आदित्य शर्मा, सह संगठन मंत्री प्रदीप चौबे, संभागीय सचिव पंडित बालमुकुंद पुरोहित ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।


  मुख्यमंत्री योगी का भारत के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा सराहना किया जाना एक  गर्व का विषय है

  जनपद ललितपुर की जेल की घटना पर जो पूर्व सांसद को वीआईपी व्यवस्था की जा रही है ।

जेल मैनुअल के  अनुसार जेल प्रशासन को जेल डीआईजी को तत्काल निलंबित करना चाहिए ।

 लखनऊ;

Advocate Dr muralidhar Shastri


 डॉक्टर मुरलीधर सिंह अधिवक्ता, मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं लखनऊ

द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को  सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश  न्यायमूर्ति गवई  द्वारा पावरफुल मुख्यमंत्री  बताना एवं एक प्रतिभाशाली नेता बताना सौभाग्य का विषय बताया गया है।  उन्होंने कहा कि आज हमें विशेष रूप  से सीएम योगी  की टीम को बेहतर  बनाना आवश्यक हैं

 अधिकारी जनता के पत्रों का जवाब नहीं देते  जबकि योगी स्वयं एक अच्छे नेता है। उनको मैं व्यक्तिगत रूप से 1996 से जानता हूं ।

इसी प्रकार प्रशांत कुमार जो डीजीपी रिटायर हुए हैं उनको  भी अवनीश अवस्थी की तरह अपना विशेष सुरक्षा सलाहकार उन्हें बनाना चाहिए। प्रशांत कुमार बिहार के रहने वाले हैं तथा एक  सौम्य अधिकारी है उनके कार्यकाल में  वाराणसी जनपद में 94/95 में  हमारे द्वारा कार्य भी किया  गया है इसी अनुभव के आधार पर मुख्यमंत्री को बताना चाहते है कि उन्हें   अपना सुरक्षा सलाहकार बनायेन।

 ललितपुर जेल में कैद पूर्व सांसद को वीआईपी व्यवस्था दिया जाना जे।ल मैनुअल के खिलाफ है ।नियमानुसार डीआईजी जेल को तीन माह के अंदर निरीक्षण करना होता  है । जो उनके द्वारा नहीं किया  गया। क्या, साथ ही जिलाधिकारी ललितपुर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी प्रत्येक 3 माह में जेल का निरीक्षण  नही किया जाना था। यदि नहीं किया गया इसमें पूरा शासन प्रशासन  संदेह के घेरे में है।  इससे पूर्वांचल के साथ-साथ बुंदेलखंड के माफियाओं का गठबंधन प्रतीत होता है।

 इस पर सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ।

प्रदेश के बाहर के भी अपराधियों के गठबंधन से इनकार नहीं किया जा सकता ललितपुर का जेल एक संवेदनशील स्थान पर शहर के बीचों बीच स्थित है।

 इस पर भी सतर्कता पर रखनी चाहिए जो इसे जिम्मेदार अधिकारी हो तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ।

 जौनपुर:




 आज भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा द्वारा पूर्वांचल विश्विद्यालय के महंत अवैद्यनाथ, संगोष्ठी भवन में लोकमाता पुण्यश्लोक अहिल्याबाई हॉल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान तहत आयोजित संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

   संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री मनीष शुक्ला जी व खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतन्त्र प्रभार ) गिरीश चन्द्र यादव  रहे और विशिष्ट अतिथि के नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या  व करंजाकला ब्लॉक की श्रीमती पूनम यादव रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह  ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंचाशीन अतिथियों द्वारा लोकमाता पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर जी प्रतिमा पर पुष्पांजली व दीप प्रज्वलित करके के किया गया। 

        

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला  ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर का जीवन संघर्षमय रहा है , अहिल्याबाई का जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के चौंडी गाँव में हुआ था, उनका विवाह 10-12 वर्ष की आयु में मल्हार राव होलकर के पुत्र खंडेराव से हुआ था. बाद में, खंडेराव की मृत्यु हो गई और अहिल्याबाई विधवा हो गईं, अहिल्याबाई ने 1767 से 1795 तक मालवा क्षेत्र में होलकर राजवंश का शासन किया , उन्होंने एक कुशल प्रशासक के रूप में काम किया और अपने क्षेत्र में न्याय और शांति स्थापित की , अहिल्याबाई ने कई मंदिरों, घाटों, कुओं और तालाबों का निर्माण करवाया, विशेष रूप से गंगा नदी के तटों पर निर्माण कराया।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि अहिल्याबाई ने सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उन्होंने समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की, जिससे उन्हें एक महान परोपकारी शासिका के रूप में जाना जाता है, उन्होंने हिंदू मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों का संरक्षण किया, जिससे उन्हें एक धार्मिक शासिका के रूप में जाना जाता है ।

    पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर, मालवा साम्राज्य की होलकर रानी थीं। उन्हें भारत की सबसे दूरदर्शी महिला शासकों में से एक माना जाता है। 18वीं शताब्दी में, मालवा की महारानी के रूप में, धर्म का संदेश फैलाने में और औद्योगीकरण के प्रचार-प्रसार में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था।

 कार्यक्रम संयोजक निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राजकेसर पाल  ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

   कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा ने किया।

      कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, श्याममोहन अग्रवाल, आशीष गुप्ता, डा रामसूरत मौर्या, सारिका सोनी, उपेन्द्र मिश्रा, अजय यादव, प्रशांत सिंह दीपक, डॉ कमलेश निषाद, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, अजय सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, श्यामबाबू यादव, मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, शरद सिंह, मदन सोनी, नंदलाल यादव, संतोष मौर्य, बसन्त प्रजापति , कृष्णकुमार जायसवाल, ब्रह्मेश शुक्ला, सचिन पांडेय व संजय पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

 

शिवपुरी  :




 अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभाष कुमार चतुर्वेदी एवं प्रदेश महिला अध्यक्ष पंडित मोना थापक  की सहमति , जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवि राजन मिश्रा  ने पंडित श्रीमती रेखा शर्मा को जिला उपाध्यक्ष , पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा को जिला महासचिव , पंडित सुनील शुक्ला को संगठन मंत्री एवं पंडित आदित्य शर्मा को शहर संगठन मंत्री मनोनीत किया।

 इस अवसर पर धर्माचार्य श्याम सुंदर महाराज,जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा , महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना दीक्षित जिला सचिव कु अंकिता दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष हरवंश त्रिवेदी , जिला उपाध्यक्ष कैलाश नारायण शर्मा , जिला सलाहकार कैलाश नारायण मुद्गल, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाठक , जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्रा, सचिव राम सेवक गौड़, सचिव एडवोकेट संतोष शुक्ला , सचिव संजय शर्मा , सचिव मनोज दीक्षित, सह संगठन मंत्री अभिषेक दुबे ने शुभकामनाएं दी।

 

 लखनऊ:


Dr muralidhar shastri become long life member of avadh baar association


पूर्व उप सूचना निदेशक एवं मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर के प्रभारी डॉक्टर मुरलीधर सिंह हाई कोर्ट लखनऊ के  अवध बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य बन गए है साथ ही उन्हें कार्ड भी उपलब्ध हो गया है। 

 उनका कहना है कि इसमें हमारे गुरुदेव गुरुदेव एवं राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य स्वामी परमानंद जी गुरुदेव बालमुकुंद जी गुरुदेव प्रभु दास जी गुरुदेव प्रभुपाद जी बाबा बाबा कीनाराम जी बाबा नीम करोली बाबा जी का विशेष साक्षात आशीर्वाद गुरुदेव बलराम दास गुरुदेव जयरामदास का आशीर्वाद रहा है ,जो  लगभग हमे  35वर्ष की  भारत सरकार एवं राज्य सरकार सेवा करने के उपरांत प्राप्त हुआ है।

 समाज के लोगों के लिए राष्ट्र के लोगों के लिए तथा पत्रकारों गरीबों साधु महात्मा माता बहनों आदि के लिए निशुल्क विधिक रूप से अधिवक्ता एवं विधि अधिकारी के रूप में आज भी मैं कार्य कर रहा हूं ।

आजीवन सदस्य होने से जहां माननीय अधिवक्ताओं से माननीय न्याय मूर्तियों से जुड़ने का मौका मिलेगा वहीं अधिवक्ता कार्य को भी बेहतर ढंग से किया जाएगा अधिवक्ता हमारे संविधान का एक सच्चा सिपाही होता है ।

अधिवक्ता और पत्रकार में दोनों में समानता दोनों समाज की के प्रमुख अंग हैं तथा उनकी जवानी का ज्यादा मुख्य भाग संघर्ष में गुजर जाता है इसीलिए हमने इस रास्ते को चुना है।


 मित्तल परिवार ने   सामूहिक आत्महत्य कर ली है। 

विचारणीय प्रश्न है  कि एक परिवार का कारोबार भी चौपट हो गया,  खाने पीने को मोहताज़ हो गए, कर्ज़ में डूब गए, उसे भी नही उतार सके? किसी से सहायता उन्होंने मांगी या नही? या किसी ने उनकी सहायता नही की। और इस कदर परेशान हुए कि भगवान भी उन्हें रास्ता नही दिख सके, उन्हें आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा। ये तो मरनेवाले जानते होंगे। परन्तु अत्यंत दुःखद है।

मित्तल परिवार ने   सामूहिक आत्महत्य कर ली है। कुछ वर्ष देहरादून किराए पर रहे प्रवीण मित्तल  की गाड़ी कल पंचकूला हरियाणा में पाई गई। 


जिसमें 7 लोग तड़पते मिले।इतना  उनका इलाज हो।पाता सभी ने दम तोड़ दिया। भयावह मंजर कर्ज़ के मर्ज को बयां करता है।


मरने वालों में प्रवीण , प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे शामिल हैं।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया।

 शिवपुरी  ;



 इस सृष्टि में श्रेष्ठ की प्राप्ति उसी को होगी जिसने कठिन परिस्थितियों का सामना करना स्वीकार किया, झुकना नहीं। अपने संकल्प को इतना मजबूत बनाइये कि हार को भी आपसे हार कर जाना पड़े। जीवन में *उत्कर्ष* के लिये *संघर्ष* जरूरी है।

 यह बात इंडियन वेटरन्स आर्गेनाजेशन शिवपुरी मप्र के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कोआर्डिनेटर चन्द्र प्रकाश शर्मा ने इन्डियन  वेटरन्स आर्गेनाजेशन की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

 अध्यक्ष महोदय ने कहा कि सेना देश के लिए काम करती है ।  प्राणों की आहुति देकर भी देश सुरक्षित रहना चाहिए । देश है , तो हम हैं। देश है,  तो रुपए की वैल्यू है । देश है , तो हमारे प्लाट , मकान , परिवार , महिलाएं,  बच्चे, हम सब सुरक्षित है।  

राजनीतिक दल के नेता क्या बोलते हैं? क्या नहीं बोलते? उस पर सेना कभी ध्यान नहीं देती । सेना सदा देश के लिए समर्पित रहती है। इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन राजनीति से सदा दूर रहती है । हम सबको मिलकर देश के लिए काम करना चाहिए। हम सभी को पूर्व सैनिकों , उनकी विधवाओं , बच्चों , वीर नारियों के लिए कार्य करना चाहिए। जो सैनिक सेवा में है , उनकी हर तरह से हम लोग सहायता करे। सिविल डिफेंस, ब्लड डोनेशन कैंप , प्राकृतिक आपदा के समय कल्याणकारी कार्यों में लगे रहना चाहिए । नेशन फर्स्ट की भावना को , जन-जन तक पहुंचाने का काम पूर्व सैनिकों का है। मान - अपमान से सेना सदा दूर रहती है। सेना सदा लक्ष्य पर ध्यान रखती है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, वेटरन दीनदयाल राठौर , वेटरन कैलाश सिंह जादौन , कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर , वेटरन मनोज कुमार शर्मा ,वेटरन भानु कुशवाहा , वेटरन मनोज दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा , वंश पुरोहित,  उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , पिछोर तहसील अध्यक्ष राम प्रकाश केवट , शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी , कैप्टन हिदायतुल्ला खान , वेटरन द्वारिका प्रसाद रावत, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन अरविंद सिंह भदोरिया, बाल मुकुंद पुरोहित , कैलाश नारायण मुद्गल उपस्थित रहे। संचालन कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर तथा आभार मनोज दीक्षित ने किया।

बिहार/लखीसराय;

रिपोर्ट: विवेक यादव




लखीसराय.आज जब भारत में नारी को देवी माना जाता है, जब उसे “मातृशक्ति” और “जननी” के रूप में पूजा जाता है, तब उसी भारत में एक शिक्षिका की आस्था, आत्मा और गरिमा को जिस बर्बरता से कुचला गया, वह “द्रौपदी के चीरहरण” की पुनरावृत्ति जैसा प्रतीत होता है।


बिहार के लखीसराय जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला शिक्षिका को घर और ज़मीन दिलाने का झांसा देकर न सिर्फ़ 50 लाख रुपये की ठगी की गई, बल्कि लगातार बलात्कार, मारपीट, अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकियाँ भी दी गईं। यह मामला नारी अस्मिता, कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के नाम पर देश-प्रदेश की चुप्पी पर करारा तमाचा है।


पीड़िता जो उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंघौल, लखीसराय में संगीत शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं, ने थाने में दायर शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि आरोपी अबोध कुमार, पिता-मिट्ठू ताँती, लोसघानी हाई स्कूल अभयपुर लखीसराय में BPSC से संगीत शिक्षक के रूप में नियुक्त है और काजी टोला, सूर्यगढ़ा का निवासी है , ने पहले उन्हें विश्वास में लिया, जमीन और घर दिलाने का झांसा दिया और फिर विभिन्न माध्यमों से कुल ₹50 लाख रुपये ठग लिए। इनमें नकद, चेक और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के साक्ष्य पीड़िता ने संलग्न भी किए हैं।


जब शिक्षिका ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो अबोध कुमार ने उन्हें अपने घर पर बुलाकर जबरदस्ती बलात्कार किया और धमकाया। यह शारीरिक शोषण कई बार दोहराया गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने चुपके से उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए और धमकी दी कि अगर वह किसी से कुछ कहेगी, तो यह सब वायरल कर दिया जाएगा।


इस घटना को लेकर पीडिता के अंदर डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। आरोपी ने न सिर्फ़ पीड़िता को, बल्कि उनके 14 वर्षीय बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी। उसने खुद को एक प्रभावशाली व्यक्ति “प्रहलाद यादव का आदमी” बताया और धमकाया कि वह पीड़िता को बालु घाट कियूल नदी में में ज़िंदा गाड़ देगा और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।


इतना ही नहीं, आरोपी ने शिक्षिका से जबरन उसका मोबाइल छीन कर उसके ही फोन से अश्लील मैसेज खुद को भेजे ताकि बाद में उसे बदनाम किया जा सके। उसने महिला को बैंक लोन के लिए गारंटर भी बनाया, जिससे पीड़िता अब और भी आर्थिक और मानसिक त्रासदी में फंसी हुई है।


अब तो सुशासन बाबू के राज में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का नारा साक्षात दिखाई देने लगा है । जहां बेटी पढ़ाओ तक मामला तो ठीक है लेकिन बेटी बचाओ को लेकर सरकार की योजना में घुन लग और दीमक लग गई है। यह मामला न केवल एक व्यक्ति विशेष की दरिंदगी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बिहार में महिलाएं—भले ही वे शिक्षिका जैसे गरिमामय पद पर हों—कितनी असुरक्षित हैं। यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “नारी सशक्तिकरण” के नारों पर गहरे प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। लग रहा है की बिहार में लॉ एण्ड ऑर्डर विधवा हो गई है । क्या बिहार सरकार, महिला आयोग और कानून व्यवस्था अब भी सोती रहेगी? इस घटना के बाद समाज का हर संवेदनशील नागरिक यह पूछने को बाध्य है कि—क्या यही है “सुशासन” का चेहरा? क्या बिहार में कोई महिला सुरक्षित है? क्या अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है?


अब देखना यह है कि प्रशासन, महिला आयोग, शिक्षा विभाग और सरकार इस मामले में किस प्रकार की त्वरित, पारदर्शी और कठोर कार्रवाई करती है। यदि अबोध कुमार जैसे दरिंदों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह न केवल न्याय प्रणाली बल्कि समाज की नैतिकता पर भी कलंक होगा। यह कोई एक महिला की लड़ाई नहीं, यह हर बेटी, बहन और माँ की अस्मिता की लड़ाई है। अब वक्त है कि समाज इस अपराध के विरुद्ध एकजुट हो।


महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल, समाज को चाहिए सख्त कदम

यह मामला सिर्फ एक शिक्षिका का नहीं, बल्कि उन सैकड़ों महिलाओं की आवाज़ है जो डर, सामाजिक दबाव और बदनामी के भय से चुप रहती हैं।


इस मामले में IPC की गंभीर धाराएं लगाई जा सकती है जैसे:


धारा 376 (बलात्कार)

धारा 420 (धोखाधड़ी)

धारा 506 (धमकी)

धारा 354 (शारीरिक शोषण)

आईटी एक्ट 67 (अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी)

लागू होती हैं, जिनके तहत तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई अनिवार्य है।

मुख्य मांगे और सुझाव:

आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की जाए

पीड़िता को सुरक्षा और मनोवैज्ञानिक सहायता दी जाए

आरोपी के स्कूल में जांच कमिटी गठित हो

महिला शिक्षकों और छात्राओं के लिए हेल्पलाइन और लीगल सपोर्ट यूनिट बने

यदि ऐसे अपराधों को समय रहते गंभीरता से न लिया गया, तो समाज में भरोसे और सुरक्षा की बुनियाद कमजोर हो जाएगी।

समाज को इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील और जागरूक होना चाहिए। महिलाओं को अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की ठगी या शोषण होने पर तुरंत पुलिस और महिला आयोग को सूचित करना चाहिए।

 भीषण गर्मी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में  कल जब मौसम ने अचानक से मिजाज बदला। 


राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भारी आंधी तूफान के बाद बारिश और ओलावृष्टि भी हुई।



 इस बीच दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट को आसमान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

बिजली गिरने के कारण इंडिगो की फ्लाइट के आगे के कुछ हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है।


विमान की सफलतापूर्वक लैंडिंग करा दी गई, जिसके बाद फ्लाइट की तस्वीरें भी सामने आई। तस्वीर में देखा जा सकता है कि विमान के आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया है। 

इंडिगो की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा।

 फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया।

 विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने ग्राहकों की देखभाल की और उनको प्राथमिकता दी। आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना कर दिया जाएगा।

 

शिवपुरी ;



 अखंड ब्राह्मण सेवा  समिति शिवपुरी की नवनियुक्त महिला अध्यक्ष कृष्णा त्रिपाठी ने कहा कि एक अच्छा नागरिक वही है जो अपने कर्तव्यों को समझता है न कि केवल अधिकारों को। 


आज हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हैं , देश के प्रति, समाज के प्रति , परिवार के प्रति हमारे क्या कर्तव्य हैं ? उन कर्तव्यों का निर्वहन अच्छी तरह से नहीं करते हैं , सिर्फ और सिर्फ अधिकार चाहिए ।अधिकारों के लिए सड़क पर उतर जाते हैं। अराजकता फैलाते हैं, अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं । इसलिए हमारी प्रार्थना है कि समाज के प्रति , देश के प्रति , जनता के प्रति जो आपका कर्तव्य हैं उन्हें पूर्ण रूप से निभाइए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि नेतृत्व का मतलब है लोगों को सही रास्ता दिखाना , तानाशाही करके हुकूमत करना नहीं होता है। संगठन का मतलब है सामाजिक विकास, सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा, सामाजिक अनुशासन, सामाजिक मर्यादा और दूसरों के लिए सम्मान होता है । निजी लाभ से दूर रहना है , महत्वाकांक्षी बनो लेकिन लालची कभी नहीं । 

समाज सेवा में क्रोध और समाज सेवा एक साथ नहीं हो सकती है । अतः आशा करता हूं कि आप समाज के प्रति अपना दायित्व का सही निर्वहन करोगी।

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनने पर श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी को धर्माचार्य पंडित श्याम सुंदर जी महाराज, कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना दीक्षित , सचिव अंकिता दीक्षित , श्रीमती प्रभा शर्मा, श्रीमती राजकुमारी शर्मा, पंडित आयुष त्रिपाठी, पंडित शांतनु शर्मा , पंडित पियूष त्रिपाठी , कोषाध्यक्ष पंडित नरहरि प्रसाद अवस्थी, सलाहकार पंडित कैलाश नारायण मुद्गल, उपाध्यक्ष पंडित हरिवंश त्रिवेदी, पंडित सुरेंद्र पाठक, पंडित कैलाश नारायण शर्मा, पंडित गिरीश मिश्रा, महासचिव पंडित दिनेश चंद्र शर्मा, सचिव पंडित संजय शर्मा, सचिव पंडित रामसेवक गौड़, सचिव पंडित संतोष शुक्ला, सचिव पंडित मनोज दीक्षित , मीडिया प्रभारी पंडित मुकेश गौड़ , संगठन मंत्री पंडित सुनील शुक्ला, सह संगठन मंत्री पंडित आदित्य शर्मा, सह संगठन मंत्री पंडित प्रदीप चौबे नई शुभकामनाएं दी।

 शिवपुरी ;



 आप कितने अच्छे हो ये कोई नहीं देखता, लोग ये देखते हैं कि आप उनके लिए कितने फायदेमंद हो। 

इस दुनिया में सबको एक साथ संतुष्ट करना कभी भी और किसी के लिए भी आसान व संभव नहीं रहा।


 ऐसा कोई अच्छा कार्य नहीं जो आप करो और कुछ लोगों के लिए वो प्रेरणा न बन सके, तो ऐसा कोई कार्य नहीं जो आप करो और दूसरे उसमें गलती ना निकाले।

 यह बात अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष की बैठक में जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कही। 

उन्होंने कहा कि भगवान सूर्य नारायण उदित होते हैं कमल के पुष्प प्रसन्न होकर खिल खिलाने लगते हैं , वही दूसरी ओर उलूक पक्षी आंख बंद करके बैठ,  इस मंगलमय प्रभात को कोसने लगता है , कि यह नहीं होता तो मैं स्वच्छंद विचरण करता।

हताश व उदास होने के बजाय यह सोचकर आप अपना श्रेष्ठतम , सर्वोत्तम और महानतम सदा समाज को देते रहने के लिए प्रतिबद्ध रहे ।  निंदा और आलोचना से देवता नहीं बच पाए तो हम क्या चीज है़? कहने वाले कभी नहीं थकते । 

आप उन सब की परवाह किए बिना , श्रेष्ठ पथ पर बढ़ते रहे। स्वार्थ और अहंकार समाज को एक नहीं होने देता है।

महासचिव दिनेश शर्मा व कोषाध्यक्ष नरहरी प्रसाद अवस्थी ने संगठन के विस्तार के लिए अपने विचार रखें।

 सलाहकार कैलाश नारायण मुदगल ने कहा कि संगठन को चलाने के लिए समय और धन की आवश्यकता होती है संगठन तभी अच्छा कार्य कर सकता है,  जब लोग संगठन के लिए समय और धन , सामर्थ्य के अनुसार , समाज हित के लिए दें। 

इस अवसर पर नागेश दुबे, आनंद कुमार शर्मा , सचिव संजय शर्मा ने समाज में विधवाओं की स्थिति, वृद्ध दंपति की सेवा, एकाकीपन पर चिंता व्यक्त की।

इस अवसर पर महिला उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना दीक्षित , श्रीमती प्रभा शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की समाज में अराजकता बढ़ रही है, अपने बच्चों को सही परवरिश और सही दिशा देना , प्रत्येक मां-बाप का कर्तव्य है। हरिवंश त्रिवेदी ने मां-बाप से अपील की कि बच्चों की शादी समय पर ,सही उम्र पर करें।

इस अवसर पर अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष हरिवंश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष वंदना दीक्षित, श्रीमती प्रभा शर्मा, कोषाध्यक्ष नरहरी प्रसाद अवस्थी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाठक,  महासचिव दिनेश चन्द्र शर्मा, सलाहकार कैलाश नारायण मुद्गल, नागेश दुबे,  आनंद कुमार शर्मा,  सचिव संजय शर्मा, एडवोकेट वरुण शर्मा, शिवानी शर्मा उपस्थित रहे। 

 संचालन हरबंस त्रिवेदी ने तथा आभार कैलाश नारायण मुद्गल ने व्यक्त किया।


सामान हो गया था चोरी, डीएम से मिल सुनाई अपनी व्यथा

बोलाः विश्वास था, यहां से हो जाएगा मेरा समाधान

देहरादून :


 कन्तुर केरल निवासी मोहित महाजन, जिनका सहारनपुर से लक्सर आने के दौरान सामान चोरी हो गया था,जिसमें लेपटॉप, पैनकार्ड, एटीएम आदि सब थे।


 उनकी शिकायत पर पुलिस ने डीएम ऑफिस भेजा। उन्होंने जिलाधिकारी सविन बसंल से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई तथा घर पंहुचाने के के लिए सहायता का अनुरोध किया। 


जिस पर जिलाधिकारी ने व्यक्ति की मदद के लिए टिकट की व्यवस्था कराई तथा कुछ धनराशि देते हुए  व्यक्ति को उसके घर पंहुचाया जिस पर व्यक्ति ने डीएम एवं उनके स्टॉफ का धन्यवाद दिया। 

-।


केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के पूज्य पिताजी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेन्द्र प्रधान जी के निधन पर आज सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने ओडिशा स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।


स्व. देवेन्द्र प्रधान जी का संपूर्ण जीवन जनसेवा और पार्टी को सशक्त बनाने हेतु समर्पित रहा। भाजपा के विस्तार एवं राष्ट्रहित में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव अविस्मरणीय हैं।

ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

https://www.facebook.com/share/p/163eFjB8vs/

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.