ऋषिकेश;
स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के अंतर्गत 25 सितंबर 2024 को नगर निगम ऋषिकेश द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ऋषिकेश की कोयल घाटी एम्स रोड में पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज ऋषिकेश तथा सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश के विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता अभियान संचालित किया गया । इस अभियान का थीम युवाओं के साथ स्वच्छता अभियान निर्धारित किया गया ।
इस अवसर पर डॉ महावीर सिंह रावत निदेशक श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य सीमा डेंटल कॉलेज एवं श्री हेमंत गुप्ता समाजसेवी ऋषिकेश विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
इस अवसर पर सीमा डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कोयल घाटी से एम्स रोड तथा पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कोयल घाटी से हनुमान मंदिर तक जागरूकता रैली निकाली गई तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जोड़ना तथा उनकी सहभागिता को बढ़ाना नगर निगम ऋषिकेश की प्राथमिकता है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें