धनौल्टी:
ग्राम पंचायत धनौल्टी स्वच्छता समिति द्वारा प्रत्येक दुकानदार को कूड़ेदान वितरण किया गया.
ग्राम प्रधान धनौल्टी नीरज व्यापार मंडल अध्यक्ष रधुवीर रमोला ईको समिति सचिव मनोज उनियाल स्वच्छता समिति अध्यक्ष नीरज बेलवाल द्वारा समस्त व्यापारियों को कहा गया कि जैविक तथा अजैविक कूड़ा अलग अलग रखें और स्वछता बनाने में पूर्ण सहयोग दें।
एक टिप्पणी भेजें