Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश ;

Review drinking water and sewage plan for rishikesh


क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रांतर्गत उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा केएफडब्ल्यू (जर्मन बैंक) से पोषित परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डा. अग्रवाल ने सभी पांच फेज में होने वाले कार्यों की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही दो वर्षों के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा सीवर लाइन बिछाने के दौरान गुणवत्ता तथा नागरिकों को आवागमन में दिक्कतें न हो, इसके लिए भी निर्देशित किया।


बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट मैंनेजर एसके वर्मा ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पांच फेज में करीब 233.28 किमी सीवर लाइन बिछायी जायेगी, जिसकी अनुमानित लागत करीब 498.38 करोड़ रूपये है। बताया कि कार्य जल्द शुरू किये जाने हैं।


प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 180.34 करोड़ से करीब 65.68 किमी सीवर लाईन सोमेश्वर नगर, गंगा नगर, अपर गंगानगर, गंगा विहार, बनखंडी, हनुमंतपुरम, शांतिनगर, आवास विकास, भरत विहार, आईटीबीपी कैंप, सर्वहारा नगर आदि तक बिछाई जाएगी। बताया कि 151.61 करोड़ से करीब 60.11 किमी सीवर लाईन शैल विहार, प्रगति विहार, आशुतोष नगर, नटराज चौक, कुम्हार बाड़ा, भरत मंदिर, आदर्श नगर, सुभाष नगर, टीएचडीसी, बंगाली बस्ती, मायाकुंड, मालवीय मार्ग, तिलक रोड़, नगर निगम, सदानंद मार्ग, अद्वैतानंद मार्ग, मार्केट, आमबाग, निर्मल ब्लॉक, पशुलोक तक बिछाई जाएगी।


प्रोजेक्ट मैंनेजर ने बताया कि 187.17 करोड़ से करीब 79.89 किमी तक मालवीय नगर, खदरी खड़कमाफ, श्यामपुर में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। बताया कि 59.47 करोड़ की लागत से गुमानीवाला, बीबीवाला कैनाल रोड क्षेत्र तक बिछाई जाएगी। बताया कि 19.79 करोड़ से अन्य क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी।


डा. अग्रवाल ने कार्यों की जानकारी के बाद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी फेज के कार्यों को जल्द शुरू कराया जाए। जिसे दो वर्षों के भीतर पूर्ण करें। उन्होनंे कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, साथ ही आवागमन में जनता को परेशानियां न हो, इसका भी ख्याल रखा जाए।


इस मौके पर पेयजल निगम के प्रोजेक्ट मैंनेजर एसके वर्मा, सहायक अभियंता दीपक वत्स, अपर सहायक अभियंता संदीप कुमार, दिनेश दवाड़, जेई ललित सत्वाल, आशीष चमोली, कंसल्टेंट श्याम गुप्ता, जर्मन बैंक के इंजीनियर पीके पाड़ी, असिस्टेंट इंजीनियर अब्दुल मोहतालिब आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.