Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश;

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाॅश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को ’’राष्ट्रीय श्रेष्ठता अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। यह विशिष्ट पुरस्कार ’द साउथ इण्डियन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा ’नोबल सोल’ को सार्वजनिक नेतृत्व, समुदाय नेतृत्व, पब्लिक सर्विस, साइंस एंड टेक्नोलाॅजी, दर्शनिक एवं सामाजिक विचारकों को प्रदान किया जाता है।

’’राष्ट्रीय श्रेष्ठता अवार्ड’’ पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, प्रोफेसर मंजुल भार्गव, डाॅ. वी. के. सारस्वत, जापानी लेखक और दार्शनिक डाॅ. सेंगाकू मायेदा को राष्ट्रीय श्रेष्ठता पुरस्कार से नवाजा गया। इस से पूर्व भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी, स्वर कोकिला लता मंगेशकर, महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता को भी ’’राष्ट्रीय श्रेष्ठता अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया था।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विशिष्ट अतिथियों को एनसीसी गार्ड आफॅ  ऑनर्स  दिया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर गायत्री नारायणन ने किया।

विशिष्ट अतिथियों के जीवन पर शार्ट फिल्म दिखायी गयी तथा प्रशस्ती पत्र का वाचन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने संस्था के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि यह संस्था भारतीय ज्ञान एवं वेदों में उल्लिखित विद्या का प्रतीक है।

इस संस्था ने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। कांचीपुरम के पूज्य शंकराचार्य महास्वामी जी की शिक्षायें उनके स्वयं के जीवन से अविभूत है, सत्य के प्रति उनका नजरिया अतुलनीय है, उनकी दृष्टि में सभी समान है तथा उनका आशीर्वाद धर्म और जाति से परे है।’’
संस्था द्वारा पुरस्कार स्वरूप दिव्य अभूषण युक्त लैम्प, प्रशस्ति पत्र, दो लाख पचास हजार रूपये और अंगवस्त्र भेंट किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.