छिद्दरवाला;
राजकीय इंटर कॉलेज ,छिददर वाला में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन प्रांतीय रक्षक दल युवा कल्याण विभाग डोईवाला द्वारा किया गया। 22 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक चलनेवाले ,इस आयोजन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती बीना देवी ,ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित विनीता नौटियाल ,युवा कल्याण अधिकारी, आर बी सिंह,प्रधानाचार्य , बीडीसी कैप्टन हरजीत सिंह ,गोकुल रमोला पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,अनीता राणा पूर्व उपप्रधान चक जोगी वाला, वैशाख सिंह कैंतूरा, गजेंद्र विक्रम , शमा पवार ,रोशन कुडियाल ,विक्रम सिंह पवार ,दुर्गा बहादुर ,शिव सिंह भंडारी व अन्य चारों ग्राम सभा के व ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के सम्मानित लोग,और प्रतिभाग करने वाले बालक बालिकाएं मौौजूूूद रहे।
पहले दिन 100 मीटर , 1500 मीटर दौड़ हुई। फिर कबड्डी, वॉलीबॉल , गोला फेंक, भाला फेंक व अन्य सभी खेल करवाए गए। अंडर 14 के बच्चों के खेल पूरे करवाए गए। कल अंडर 17 के और समय रहा तो ,19 वर्ष तक के बच्चों के भी ,सभी एथेलेटिक्स खेल करवाए जाएंगे ।
बच्चों की हौसला अफजाई के लिये, विधानसभा अध्यक्ष पंहुचे और बच्चों का
का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज को आज 02 कंप्यूटर देने की घोषणा की ।प्रिंसिपल महोदय और अन्य सभी लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया ।साथ ही प्रांतीय रक्षक दल वह युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल का भी धन्यवाद कि उन्होंने छिददर वाला इंटर कॉलेज के स्टाफ अध्यापकों और साथ ही गांव की जनता पर इतना विश्वास जताया। और इतना बड़ा आयोजन , इस स्कूल में कराया।
जीतनेवाले बच्चों को प्रांतीय रक्षक दल की अधिकारी ने नगद पुरस्कार राशि दी गयी, प्रथम को 300,द्वितीय को200 और तृतीय को 150 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज ,छिददर वाला में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन प्रांतीय रक्षक दल युवा कल्याण विभाग डोईवाला द्वारा किया गया। 22 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक चलनेवाले ,इस आयोजन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती बीना देवी ,ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित विनीता नौटियाल ,युवा कल्याण अधिकारी, आर बी सिंह,प्रधानाचार्य , बीडीसी कैप्टन हरजीत सिंह ,गोकुल रमोला पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,अनीता राणा पूर्व उपप्रधान चक जोगी वाला, वैशाख सिंह कैंतूरा, गजेंद्र विक्रम , शमा पवार ,रोशन कुडियाल ,विक्रम सिंह पवार ,दुर्गा बहादुर ,शिव सिंह भंडारी व अन्य चारों ग्राम सभा के व ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के सम्मानित लोग,और प्रतिभाग करने वाले बालक बालिकाएं मौौजूूूद रहे।
पहले दिन 100 मीटर , 1500 मीटर दौड़ हुई। फिर कबड्डी, वॉलीबॉल , गोला फेंक, भाला फेंक व अन्य सभी खेल करवाए गए। अंडर 14 के बच्चों के खेल पूरे करवाए गए। कल अंडर 17 के और समय रहा तो ,19 वर्ष तक के बच्चों के भी ,सभी एथेलेटिक्स खेल करवाए जाएंगे ।
बच्चों की हौसला अफजाई के लिये, विधानसभा अध्यक्ष पंहुचे और बच्चों का
का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज को आज 02 कंप्यूटर देने की घोषणा की ।प्रिंसिपल महोदय और अन्य सभी लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया ।साथ ही प्रांतीय रक्षक दल वह युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल का भी धन्यवाद कि उन्होंने छिददर वाला इंटर कॉलेज के स्टाफ अध्यापकों और साथ ही गांव की जनता पर इतना विश्वास जताया। और इतना बड़ा आयोजन , इस स्कूल में कराया।
जीतनेवाले बच्चों को प्रांतीय रक्षक दल की अधिकारी ने नगद पुरस्कार राशि दी गयी, प्रथम को 300,द्वितीय को200 और तृतीय को 150 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें