उत्तरकाशी:
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी सीजेएम् से हाल में प्रमोशन होकर नई टिहरी जिले के अपर जिला जज बने मिथलेश झा के पुत्र सचिन कुमार झा सेना में अफसर चुने जाने की दोहरी खुशी मिली है। इसके लिए उत्तरकाशी बार एसोसियेशन जज झा को बधाईयां दी हैं।
मूल रूप बिहार राज्य के रहनेवाले जज मिथलेश झा उत्तराखण्ड में अपने सेवा दे रहे है। उनके पुत्र सचिन झा भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से बीते शनिवार को पास कैडेट पास आउस में इंजीनियर विंग से सैन्य अफसर चुने गये हैं। इससे पहले जज झा को भी प्रमोशन मिला है।
वे नई उत्तरकाशी सीजीएम के पद से नई टिहरी न्यायलय में अपर जिला जज के पर प्रोन्नत हुये हैं। इस दोहरी खुशी से जज मिथलेश खासे खुश हैं। जहां उनके परिवार में खुशी की लहर है।
वही जज झा की खुशी के मौके पर उत्तरकाशी बार एसोसियेशन के अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि सिंह गुसांई, ऐडवोकेट रविंद्र सेमवाल, शासकीय अधिवक्ता हुकुम सिंह रावत, एस.पी नौटियाल, रामेश,शंभू प्रसाद आदि उन्हें बधाईयां देते हुये कहा कि पिता न्याय और पुत्र सेना के क्षेत्र में देश की सेवा करेंगे, जो उत्तराखण्ड एवं देश के लिए बहुत ही सम्मान की बात है।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी सीजेएम् से हाल में प्रमोशन होकर नई टिहरी जिले के अपर जिला जज बने मिथलेश झा के पुत्र सचिन कुमार झा सेना में अफसर चुने जाने की दोहरी खुशी मिली है। इसके लिए उत्तरकाशी बार एसोसियेशन जज झा को बधाईयां दी हैं।
मूल रूप बिहार राज्य के रहनेवाले जज मिथलेश झा उत्तराखण्ड में अपने सेवा दे रहे है। उनके पुत्र सचिन झा भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से बीते शनिवार को पास कैडेट पास आउस में इंजीनियर विंग से सैन्य अफसर चुने गये हैं। इससे पहले जज झा को भी प्रमोशन मिला है।
वे नई उत्तरकाशी सीजीएम के पद से नई टिहरी न्यायलय में अपर जिला जज के पर प्रोन्नत हुये हैं। इस दोहरी खुशी से जज मिथलेश खासे खुश हैं। जहां उनके परिवार में खुशी की लहर है।
वही जज झा की खुशी के मौके पर उत्तरकाशी बार एसोसियेशन के अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि सिंह गुसांई, ऐडवोकेट रविंद्र सेमवाल, शासकीय अधिवक्ता हुकुम सिंह रावत, एस.पी नौटियाल, रामेश,शंभू प्रसाद आदि उन्हें बधाईयां देते हुये कहा कि पिता न्याय और पुत्र सेना के क्षेत्र में देश की सेवा करेंगे, जो उत्तराखण्ड एवं देश के लिए बहुत ही सम्मान की बात है।
एक टिप्पणी भेजें