Halloween party ideas 2015

 

केंद्र सरकार ने राज्यों को स्वयंसेवा समूहों,गैर सरकारी संगठनों और सीएसओ की सहायता से अस्पताल में हेल्क डेस्क स्थापित करने की सलाह दी

 




भारत सरकार और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश कोविड-19 के प्रबंधन के लिए रोकथाम,नियंत्रण और  कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की पांच सूत्री रणनीति पर संपूर्ण रुप से अग्रणी भूमिका में है। टीकाकरण महामारी से लड़ने में भारत सरकार की पांच सूत्रीय रणनीति ( टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट तथा कोविड उपयुक्त व्यवहार समेत) का एक अंतरंग घटक है। कोविड 19 टीकाकरण की उदार और त्वरित तीसरे चरण की रणनीति का कार्यान्वयन आज (1 मई 2021) से लागू हुआ। नए पात्र जनसंख्या समूहों के लिए पंजीकरण 28 अप्रैल से आरंभ हो चुका है। कल 18 से 44 आयुवर्ग के 84,599 लोगों का टीकाकरण किया गया

भारत में कल तक 15.66 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में कल रात 8 बजे तक 16 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई।

कल रात 8 बजे तक पूरे देश से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 15,66,37,825 पहुंच गई।

इनमें 94,28,060 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 62,64,919 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,26,39,303 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 68,77,807 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। 18-44 आयु वर्ग के 84,599 लोगों को पहली खुराक दी गई।। इसके साथ ही 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 5,32,80,782 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि इसी आयु वर्ग के 40,08,078 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है, 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,26,13,700 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि इसी आयु वर्ग के 1,14,40,577 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.