Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Shrimadbhagwat kalash yatra in laccheshwar mahadev lacchiwala temple



क्षेत्र के लच्छेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में आज श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ श्री वृन्दावन धाम से पधारे कथावाचक श्री राम उपाध्याय जी द्वारा किया गया।

श्री भागवत जी को आदर स्वरूप सर पर धारण करते हुए ,जजमानों और श्रद्धालुओं द्वारा श्री भुवनेश्वरी मंदिर, लच्छीवाला से  महादेव मंदिर लच्छीवाला तक भव्य कलश यात्रा ढोल ताशों के साथ निकाली गई।

 कलश यात्रा में श्रद्धालुगण झूमते नाचते हुए, लच्छीवाला मंदिर पंहुचे ।जहां विधिवत श्रीमद्भागवत जी का पूजन हुआ ।और कथावाचक श्री राम द्वारा कथा के श्रवण का महत्व समझाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.