आज
टीकाकरण के 249 सत्र हुए, जिसमे 70175 लोगों का टीकाकरण हुआ। 423097 लोगों
को पूर्ण रूप से टीकाकरण और 1673804 को अब तक अर्ध टीकाकरण हो चुका है।
उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 5493 रिकॉर्ड मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 186014 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 51127 है, आज 3644 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 128209 है। अभी तक 2731 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 107 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है।
27075 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 3629186 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 28557 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 68.92% हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 256 कन्टेनमेंट ज़ोन है।
Post a Comment