डोईवाला:
श्री लच्छेश्वर महादेव मंदिर डोईवाला प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में कथा वाचक श्री राम उपाध्याय ने श्री भागवत कथा का महत्व बताते हुए श्रद्धालुओं को बृजभूमि और श्रीकृष्ण भगवान के पावन चरित्रों का ज्ञान कराया।
श्री लच्छेश्वर महादेव की झांकी ने और भजनों ने सभी का मन मोह लिया। जिसमे अवनी ने महादेव का स्वरूप धारण किया।
श्रीराधा रानी किस प्रकार श्री नारायण जी को प्रिय है और किस प्रकार भोलेनाथ अपनी इच्छा अनुसार श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने हेतु अपने भक्तों के लिये आयोजन कराते ही नही है अपितु स्वयं वहां बैठकर कथा सुनते है।
मंडली के द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुति और श्रद्धालुओं द्वारा नृत्य का आनंद लिया गया।कीर्तन मंडली में भजनिक दीपक शर्मा, श्री रामानंद, श्री धर्मेंद्र शर्मा और मोतीलाल जी ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें