Halloween party ideas 2015


उत्तरकाशी;

Harshil uttarkashi road and parking ready for PM Modi


 प्रधानमंत्री के मुखवा हर्शिल शीतकालीन दौरे को लेकर प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर अनेक महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कराए गए हैं। आयुक्त सहित उच्चाधिकारियों की टीम नें इन तमाम कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर लगभग बीस दिनों के अल्पावधि में यह कार्य संपन्न कराए जाने की व्यापक सराहना की, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


प्रशासन के द्वारा दशकों पूर्व स्थापित बगोरी हेलीपैड को सड़क से जोड़ दिया गया है। लगभग बीस दिन की अवधि में वनभूमि सहित अन्य सभी जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त कर लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण पूरा किया गया है। सामरिक महत्व के इस हेलीपैड के सड़क से जुड़ने से सेना को काफी सहूलियत होगी, वहीं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के इस क्षेत्र में आवागमन की व्यवस्था के लिए नागरिक प्रशासन को भी सुविधा मिलेगी। 


क्षेत्र की सड़कों का सुधार किए जाने के साथ ही हेलीपैड, बगोरी मार्ग तथा गंगोत्री राजमार्ग के किनारे भी पार्किंग की व्यवस्थाएं की गई हैं। गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में भी अल्प समय में कई महत्वपूर्ण काम पूरे कराए गए हैं। यहां पर लगभग 120 हल्के वाहनों की क्षमता की पार्किंग का निर्माण कार्य फिनिशिंग के चरण में है। 


मुखवा में गंगा मंदिर परिसर तक पैदल मार्ग के निर्माण करने के साथ ही मंदिर की सीढियों को सुधारा और संवारा गया है। इससे मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हो गया है। इस दौरान इस क्षेत्र की ट्रांसमिशन लाईनों एवं ट्रांसफर्मर्स की क्षमताओं को बढाया गया है, और पुराने खंबों व लाईनों को बदल कर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को भी सुदृढ करने के उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।


इसी तरह शीतकाल में पानी जमने से पेयजल लाईनों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या के समाधान के लिए इस क्षेत्र में लगभग पॉंच कि.मी. लंबाई के एचडीपीई पाईप्स बिछाकर सुचारू जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हाईमास्ट सोलर लाईट्स और सोलर स्ट्रीट लाईट्स की स्थापना की गई है। हर्षिल एवं मुखवा में स्मार्ट टॉयलेट्स का निर्माण भी कराया जा रहा है। 


अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती ने इस दौरान सड़कों एवं पार्किंग्स के निमार्ण व मरम्मत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी कार्यों की फिनिशिंग का कार्य दो से तीन दिन के भीतर पूरा हो जाएगा।

 हमारे राष्ट्रीय खेल भी इसी तर्ज पर हुए सफल : रेखा आर्या


देहरादून 18 फरवरी:



मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा भवन के अंदर एक बहुद्देशीय भवन का उद्घाटन किया गया। साथ ही ई विधान का भी उद्घाटन हुआ।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण के साथ उद्घाटन में खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रही। 


रेखा आर्या ने इस मौके पर कहा कि हाल ही में संपन्न हुए "ग्रीन" नेशनल गेम्स के बाद यह उत्तराखंड का पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और कदम है। रेखा आर्या ने कहा कि इस नई पहल से विधानसभा के विधायी कामों में तेजी और सुगमता आएगी, साथ ही विधानसभा के पेपरलेस बनने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को बचाया जा सकेगा।


खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इसी तरह राष्ट्रीय खेलों में ग्रीन थीम के जरिए हम पूरे देश को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने में सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पदक विजेताओं की यादगार के तौर पर रुद्राक्ष के पौधे रोपने और खेल वन तैयार करने की घोषणा सरकार पहले ही कर चुकी है।

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण की उपस्थिति में मंगलवार को ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण किया।

E assembly inaugurated by CM Dhami


 इस बार विधानसभा का बजट सत्र नेशनल ई- विधान एप्लीकेशन के तहत संचालित किया जा रहा है। 


उत्तराखण्ड में विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और पेपरलेस बनाने के लिए ई-विधानसभा प्रणाली अपनाई गई है। इसके माध्यम से विधायकों को कार्यसूची, विधानसभा में पूछे गये प्रश्नों के जवाब और अन्य दस्तावेज अब ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके तहत विधानसभा में विधायकों की टेबल पर टैबलेट लगाए गए हैं, और सभी दस्तावेज डिजिटल रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि विधानसभा की कार्यवाही भी अधिक दक्षता से संपन्न होगी।


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्रीगण और विधायकगण उपस्थित थे।

 

BJP spokesperson take holy bath


भाजपा प्रवक्ता डॉ0 सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी ने महाकुंभ प्रयागराज में परिवार सहित स्नान किया. 

 तत्पश्चात चंद्रशेखर आजाद पार्क (अल्फ्रेड पार्क) में शहीद स्थल को विजिट किया.

 उत्तराखंड में 18 फरवरी 2025 स 20फरवरी 2025 तक विधानसभा सतर्क आयोजन किया जा रहा है। जिसमे तीनो दिन का ब्यौरा इस प्रकार रहेगा।


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की।



इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक श्री खजान दास और श्रीमती पार्वती दास भी मौजूद थे।

उत्तरकाशी:

नौंगांव क्षेत्र उत्तरकाशी से सोवत राणा समाज सेवक क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सदैव प्रयासरत रहते है। 


उनका कहना है कि मेरा जीवन हमेशा समाजसेवा में समर्पित रहेगा ।

विना पद से किए  उन्होंने अनेको कार्य किये है।

 खाटल के 7 स्कूलो में बच्चों को भोजन उपलब्ध  हेतु  थालियां लगवाई और अनेको गांव में  बुजुर्गों की आजीवन पेंशन, गरीव रेखा के राशन कार्ड आदि बनवाये है।

 राजकीय इंटर कॉलेज बर्नीगाड़ में वच्चो को दिए खाना खाने के लिए थालियां, ग्राम पंचायत चोपड़ा में पंचायत भवन का नव निर्माण कार्य ,गढ़ अम्बेडकर मोटर मार्ग निर्माण कार्य के लिए प्रयास, देवल में   B S N L टॉवर लगाने का प्रयास भी किया।

 अनेको बार कई लोगो की जान बचाने के लिए किया रक्त दान हेतु भी कई लोगों की सहायता की।

 मुख्य्मंत्री राहत कोष और भी कई अन्य विकास कार्यों में लगातार प्रयासरत रहते हुए जन सेवाके लिये  जनता के फैसले के सहयोग से उन्होंने पंचायत चुनाव  लड़ने की इच्छा जाहिर की है।उन्हें विश्वास है कि जनता उनको पूरा सहयोग,समर्थन और प्रेम देगी।


 18 फरवरी से हो रहे विधानसभा सत्र पर विशेष टिप्पणी

 डॉ मुरलीधर सिंह शास्त्री अधिवक्ता मा उच्च न्यायालय एवं भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता 

लखनऊ;





उत्तर प्रदेश विधानसभा का 18 फरवरी से बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है या बजट सत्र वर्ष का पहला सत्र है इस सत्र में सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा तथा अपने 11 दिवस के कार्यों में पारित किया जाएगा जो चर्चित बिंदु है वह विकास के अलावा विधानसभा चुनाव और कुंभ के विषय पर विशेष चर्चा होगी 

सरकार द्वारा विगत विधानसभा सत्र में प्रेषित नजूल संबंधी विधेयक  विधान परिषद की प्रब प्रवर समिति मैं लंबित है

 विधानसभा को अधिकार है कि दोबारा पास करके उसको अधिनियम बनl सकती है 

इससे सरकार को बड़े-बड़े शहर जैसे अयोध्या वाराणसी प्रयागराज आगरा कानपुर बरेली झांसी सहारनपुर आज क्षेत्र में सरकारी काम के लिए प्रत्येक जनपद में 100 से 150 एकड़ की जमीन प्राप्त होगी

 जिस पर सरकारी भवन या कार्यालय या अन्य प्रकल्प बनाया जा सकते हैं

 उत्तराखंड की सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड 26 जनवरी से लागू कर दिया है

 उत्तराखंड सरकार उत्तर प्रदेश का एक युवा  लड़का है लड़का जब एक काम कर लिया है 

तो माता-पिता उत्तर प्रदेश की सरकार को जो हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हिंदुत्व के प्रखर राष्ट्रवादी योगी आदित्यनाथ जी हैं जो हमारे गुरुदेव भी हैं

 उनको तत्काल यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट लागू कर 

एक हिंदुस्तान में संदेश देना चाहिए और

 मैं उत्तराखंड के यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट को देखा है उसे कोड को भी थोड़ा सा मोडिफाइड का लागू कर दिया जाता है

तो कोई संवैधानिक दृष्टि से भी उचित होगा 

साथ ही या धार्मिक राज्य है यहां आबकारी की दुकानों को गुजरात एवं बिहार के तर्ज पर बंद करने के लिए काम करना चाहिए 

क्योंकि योगी जी एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो एक सिद्ध पीठ के महंत भी हैं और गेरुआ वस्त्र धारी भी है

 ऐसे में यह काम  होना एक कलश संदेश जाएगा 

और कुंभ मेला के संबंध में जहां तक कहना है जब भीड़ होती है तो छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं 

इस सरकार को आम जन् मश को विचलित नहीं होना चाहिए

 प्रभु के हाथ में जीवन मरण यस अप्यास निहित है 

आगे सरकार को  गति से कार्य करना चाहिए तथा

 मुख्य निकायों जैसे विधानसभा विधान परिषद संसदीय कार्य के प्रमुख पदों पर वर्षों से रिटायर अधिकारी रखे गए हैं

 उनको भी 28 फरवरी25 के बाद  कार्यकाल नहीं बढ़ना चाहिए 

नए लोगों को न्यायिक अधिकारियों को मौका देना चाहिए 

और जो अग्रिम आदेश तक की पत्रावलियां लंबित हैं 

उसे पर भी निर्णय लिया जाना चाहिए

 

 डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री अधिवक्ता मान्य उच्च न्यायालय एवं भारतीय जनता पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता 

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.