Halloween party ideas 2015


उत्तरकाशी;

Harshil uttarkashi road and parking ready for PM Modi


 प्रधानमंत्री के मुखवा हर्शिल शीतकालीन दौरे को लेकर प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर अनेक महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कराए गए हैं। आयुक्त सहित उच्चाधिकारियों की टीम नें इन तमाम कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर लगभग बीस दिनों के अल्पावधि में यह कार्य संपन्न कराए जाने की व्यापक सराहना की, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


प्रशासन के द्वारा दशकों पूर्व स्थापित बगोरी हेलीपैड को सड़क से जोड़ दिया गया है। लगभग बीस दिन की अवधि में वनभूमि सहित अन्य सभी जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त कर लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण पूरा किया गया है। सामरिक महत्व के इस हेलीपैड के सड़क से जुड़ने से सेना को काफी सहूलियत होगी, वहीं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के इस क्षेत्र में आवागमन की व्यवस्था के लिए नागरिक प्रशासन को भी सुविधा मिलेगी। 


क्षेत्र की सड़कों का सुधार किए जाने के साथ ही हेलीपैड, बगोरी मार्ग तथा गंगोत्री राजमार्ग के किनारे भी पार्किंग की व्यवस्थाएं की गई हैं। गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में भी अल्प समय में कई महत्वपूर्ण काम पूरे कराए गए हैं। यहां पर लगभग 120 हल्के वाहनों की क्षमता की पार्किंग का निर्माण कार्य फिनिशिंग के चरण में है। 


मुखवा में गंगा मंदिर परिसर तक पैदल मार्ग के निर्माण करने के साथ ही मंदिर की सीढियों को सुधारा और संवारा गया है। इससे मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हो गया है। इस दौरान इस क्षेत्र की ट्रांसमिशन लाईनों एवं ट्रांसफर्मर्स की क्षमताओं को बढाया गया है, और पुराने खंबों व लाईनों को बदल कर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को भी सुदृढ करने के उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।


इसी तरह शीतकाल में पानी जमने से पेयजल लाईनों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या के समाधान के लिए इस क्षेत्र में लगभग पॉंच कि.मी. लंबाई के एचडीपीई पाईप्स बिछाकर सुचारू जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हाईमास्ट सोलर लाईट्स और सोलर स्ट्रीट लाईट्स की स्थापना की गई है। हर्षिल एवं मुखवा में स्मार्ट टॉयलेट्स का निर्माण भी कराया जा रहा है। 


अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती ने इस दौरान सड़कों एवं पार्किंग्स के निमार्ण व मरम्मत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी कार्यों की फिनिशिंग का कार्य दो से तीन दिन के भीतर पूरा हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.