उत्तरकाशी:
नौंगांव क्षेत्र उत्तरकाशी से सोवत राणा समाज सेवक क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सदैव प्रयासरत रहते है।
उनका कहना है कि मेरा जीवन हमेशा समाजसेवा में समर्पित रहेगा ।
विना पद से किए उन्होंने अनेको कार्य किये है।
खाटल के 7 स्कूलो में बच्चों को भोजन उपलब्ध हेतु थालियां लगवाई और अनेको गांव में बुजुर्गों की आजीवन पेंशन, गरीव रेखा के राशन कार्ड आदि बनवाये है।
राजकीय इंटर कॉलेज बर्नीगाड़ में वच्चो को दिए खाना खाने के लिए थालियां, ग्राम पंचायत चोपड़ा में पंचायत भवन का नव निर्माण कार्य ,गढ़ अम्बेडकर मोटर मार्ग निर्माण कार्य के लिए प्रयास, देवल में B S N L टॉवर लगाने का प्रयास भी किया।
अनेको बार कई लोगो की जान बचाने के लिए किया रक्त दान हेतु भी कई लोगों की सहायता की।
मुख्य्मंत्री राहत कोष और भी कई अन्य विकास कार्यों में लगातार प्रयासरत रहते हुए जन सेवाके लिये जनता के फैसले के सहयोग से उन्होंने पंचायत चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।उन्हें विश्वास है कि जनता उनको पूरा सहयोग,समर्थन और प्रेम देगी।
एक टिप्पणी भेजें