Halloween party ideas 2015

 हरिद्वार वन प्रभाग के जगजीतपुर इलाके के पास दो हाथियों के बीच वर्चवस्व की लडाई का वीडियो वायरल

 हरिद्वार वनप्रभाग के जगजीतपुर के पास दो हाथियों के बीच वर्चस्व की लडाई  का वीडियो वायरल हा रहा है।

 ग्रामीणों ने कोशिश की उनको अलग करने की लेकिन नहीं हुए। इस दौरान

 खेतों में कई बार भिड़ंत होती दिखाई दी। ऐसे में वन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे। 


वीडियो वायरल हो रहा है अब। आपको बता दें, वर्चस्व की लड़ाई में कई बार हाथियों की जान भी चली जाती है।

 

आज का राशिफल

*दिनांक:- 24/12/2024, मंगलवार*

नवमी, कृष्ण पक्ष,

पौष

Rashifal today 24 december  2024


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


माता शत्रुः पिता वैरी येन बालो न पाठितः ।

न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये वको यथा ।।

।। चा o नी o।।


 जो माता व् पिता अपने बच्चों को शिक्षा नहीं देते है वो तो बच्चों के शत्रु के सामान हैं। क्योंकि वे विद्याहीन बालक विद्वानों की सभा में वैसे ही तिरस्कृत किये जाते हैं जैसे हंसो की सभा मे बगुले।


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:     भक्तियोग अo-12


माता शत्रुः पिता वैरी येन बालो न पाठितः ।

न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये वको यथा ।।

।। चा o नी o।।


 जो माता व् पिता अपने बच्चों को शिक्षा नहीं देते है वो तो बच्चों के शत्रु के सामान हैं। क्योंकि वे विद्याहीन बालक विद्वानों की सभा में वैसे ही तिरस्कृत किये जाते हैं जैसे हंसो की सभा मे बगुले।


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

दूसरों के काम में कमियाँ न निकालें। आप निर्णय लेने में थोड़ी बहुत चूक कर सकते हैं। परिवार के लोगों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। पति-पत्नी के बीच सम्बन्धों में दबाव महसूस होगा। समय रहते हुये मामलों को सुलझा लें। जरूरी काम लम्बित हो सकते हैं।


🐂वृषभ

कारोबारियों के लिये दिन बहुत शुभ है। नौकरीपेशा लोगों को आधिकारिक यात्रा करनी पड़ सकती है। समाज में आपकी योग्यता की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार होगा। कम समय में उच्चतम गुणवत्ता का काम करेंगे।


👫मिथुन

मित्रों के स्वभाव में आया अचानक बदलाव आपको दुखी करेगा। अपनी गुप्त बातें किसी से शेयर न करें। परिवार की इच्छाओं के लिये आपको त्याग करना पड़ सकता है। अत्यधिक काम के कारण आपको आराम नहीं मिलेगा जिसके कारण थकान महसूस हो सकती है। जल्दबाज़ी में कोई बड़ा निर्णय न लें।


🦀कर्क 

व्यवसाय में कुछ धीमेपन के बाद अच्छी गति रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है। शेयर मार्केट में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों के लिये दिन बहुत अच्छा है। आप परोपकार के कार्यों में लगे रहेंगे। उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिल सकता है।


🐅सिंह

आय के नये स्रोत बन सकते हैं। अवसरों का लाभ उठाने में चूक न करें। परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग अपनी कूटनीतिक क्षमता का परिचय देंगे। पैतृक व्यवसाय में तेजी आयेगी। पुरानी यादें दोबारा ताजा हो सकती है।


🙎‍♀️कन्या

छोटी-छोटी बातों पर विचलित होने से बचें। युवा प्रेम सम्बन्धों को लेकर सावधान रहें। माता-पिता की अवहेलना न करें। बनते कार्यों में रुकावटे आने की आशंका है। मन में नकारात्मक विचार जन्म ले सकते हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करने से बचें।


⚖️तुला 

नकारात्मक बातों पर ज्यादा ध्यान न दें। आज आपका मन कुछ अप्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है। अपनी दिनचर्या को सन्तुलित रखें। गैरकानूनी कार्यों की तरफ रुचि लेना उचित नहीं है।


🦂वृश्चिक

पैतृक सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। व्यापारिक गतिविधियाँ शानदार रहेंगी। घर के सभी सदस्य आपके ऊपर काफी प्रसन्न रहने वाले हैं। उच्च अधिकारी आपकी काफी प्रशंसा करेंगे। प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। अपनी रुचि के अनुसार काम करने से आप प्रसन्न होंगे।


🏹धनु

सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से बड़ा धन लाभ होगा। घर में निकट सम्बन्धी और रिश्तेदार आ सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण अनुबन्ध होने के योग बन रहे हैं। दिल की बजाय दिमाग से काम लें। परिवार में आपसी प्रेम और स्नेह बढ़ेगा। जॉब में उच्च पद प्राप्त होगा।


🐊मकर

नयी नौकरी की शुरुआत करने के लिये दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदिता के कारण परेशानी होगी। व्यर्थ की गतिविधियों में धन खर्च न करें। पढ़ाई में थोड़ी परेशानी होगी। खानपान में संयम रखें। नसों में खिंचाव और दर्द की शिकायत हो सकती है।


 🍯कुम्भ

व्यवसाय में बड़ी डील को लेकर परेशानी हो सकती है। जॉब में आपका मन नहीं लगेगा। निजी मामलों को लेकर बाहरी लोगों से सलाह न लें। योग और व्यायाम करने से आप स्वस्थ रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों को लेकर लापरवाही न करें। शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय रहेंगे।


 🐟मीन

अविवाहित लड़कियों का विवाह तय हो सकता है। बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यवसाय को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं। परिजनों के साथ बहुत अच्छा समय बितायेंगे। मीडिया से जुड़े लोगों के लिये दिन विशेष रूप से शुभ है। मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकते हैं।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

  

Runner UP Mrs India, Anju Sati
उत्तराखंड की बेटी अंजू सती  बनी सेलेब्रेटी

कर्णप्रयाग क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि पूर्व में प्राइड ऑफ़ इंडिया संस्था द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें वर्ष 2024 में मिसेज उत्तराखंड का खिताब कर्णप्रयाग की श्रीमती अंजू नरेश सती जी को प्राप्त हुआ! वहीं मिसेज इण्डिया के लिए उनका चयन हुआ, जिसमें विगत 21 दिसम्बर 2024 को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन कर प्राइड ऑफ़ इण्डिया के रनर 1st का खिताब अपने नाम किया है और उनका चयन भारत की ओर से मिसेज इंटरनेशनल के लिए चुना गया है जो कि विदेश में आयोजित किया जायेगा!

अंजू सती पेशे से एक फार्मासिस्ट है और कर्णप्रयाग में उनके पति श्रीमान नरेश सती जी जो कि एक डॉक्टर है और उनका अपना स्वयं का क्लीनिक है जिसमें अंजू सती जी व नरेश सती जी जन सामान्य को कम खर्चे में उचित स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते है!

Face book wall 

  देहरादून:


*राष्ट्रीय खेल प्रचार टीम को खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया रवाना*


National games 2024


*राजीव गांधी स्टेडियम से तीन सजे-धजे प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी*

*सभी 13 जिलों के डीएम के साथ तैयारियों की समीक्षा की* 


 *देहरादून 23 दिसंबर।* राष्ट्रीय खेलों का काउंटडाउन सोमवार से उस वक्त शुरू हो गया जब खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम से प्रचार टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इसके अलावा खेल मंत्री ने सभी 13 जनपदों के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा की।


26 दिसंबर से हल्द्वानी के गोलापार में राष्ट्रीय खेलों की औपचारिक मशाल यात्रा शुरू होनी है, इसके लिए तीन सजेधजे कैंटर व अन्य टीमों को सोमवार को देहरादून से रवाना किया गया । खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि 26 दिसंबर को हल्द्वानी से शुरू होकर मशाल यात्रा पूरे एक महीने का सफर तय करते हुए 25 जनवरी को देहरादून पहुंचेगी। इस दौरान हर जनपद में दो से तीन दिन तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसमें साइकिल रैली, मैराथन, प्रभात फेरी, रस्साकशी, पंजा प्रतियोगिता, स्कूलों में क्विज जैसे आयोजन किए जाएंगे। इसके अलावा इन कार्यक्रमों के दौरान हर जनपद में कम से कम 500 वॉलिंटियर्स का रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा गया है जो राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में सहभागिता करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी जिलाअधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रम के दौरान कुछ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएं, जहां आम लोग राष्ट्रीय खेलों के प्रतीकों के साथ सेल्फी ले सकें । इसके अलावा मौली का वेश धरकर युवा जनता के बीच जाकर उनसे भेंट करेंगे।


*पांडवाज बैंड मचाएंगा धूम*


राष्ट्रीय खेलों के दौरान देश भर के लोगों के सामने उत्तराखंड की संस्कृति को एक नए तेवर और कलेवर के साथ पेश करने की तैयारी है। इसकी शुरुआत मशाल यात्रा से की जा रही है। मशाल यात्रा के दौरान मशहूर पांडवाज बैंड के प्रदेश भर में कुल 5 शो आयोजित किए जाएंगे। इनके अलावा कमला देवी जैसे लोक कलाकारों से भी बातचीत की जा रही है और हर जनपद में एक या दो ऐसे बड़े आयोजन करने की योजना है, जो प्रदेश की संस्कृति को दिखाते हों।



*राष्ट्रीय खेलों के रंग में रंगा होगा गणतंत्र दिवस*

इस साल प्रदेश में हाेने वाले 26 जनवरी के आयोजन भी राष्ट्रीय खेलों के रंग में रंगे होंगे। स्कूल कालेजों में होने वाले आयोजनों में राष्ट्रीय खेलों से जुडे प्रतीकों की झांकियां भी शामिल की जाएंगी। इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर हर स्कूल में राष्ट्रीय खेलों के महत्व और इसके इतिहास से बच्चों को परिचित कराया जाएगा। साथ ही उन्हें खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने पर मिलने वाले लाभों की जानकारी भी दी जाएगी।


*खिलाड़ियों को सिखाया डोपिंग से कैसे बचें* 


राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश की टीमों में चयन के लिए प्रशिक्षण दे रहे सभी खिलाड़ियों को सोमवार को यह बताया गया कि क्या सावधानी बरत कर डोपिंग के फेर में फंसने से बच सकते हैं । राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के सभागार में खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया। खेल मंत्री ने कहा कि कई बार खिलाड़ी सोचते हैं कि उसने तो सिर्फ एक दवाई ली थी, यह प्रतिबंधित ड्रग कैटेगरी में कैसे आ गई। ऐसा इसलिए होता क्योंकि खिलाड़ियों के स्तर पर यह जागरूकता नहीं होती कि कौन-कौन सी ड्रग्स डोपिंग की परिधि में आते हैं । उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आपके माता-पिता ने आप पर बड़ा भरोसा करके आपको स्पोर्ट्स पर्सन बनाने का फैसला किया है, अपने करियर में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कभी उन्हें नीचा नहीं देखना पड़े । कार्यशाला में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के विशेषज्ञ अमित कंडवाल ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। इस कार्यशाला में देहरादून में चल रहे प्रशिक्षण शिविरों के सभी खिलाड़ी शामिल थे, जबकि प्रदेश के अन्य शहरों में चल रहे प्रशिक्षण शिविरों के खिलाड़ी इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। 


इस मौके पर विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक प्रशांत आर्या व अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।

*खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन की मुहर*



*खेल मंत्री रेखा आर्या ने जताई खुशी*


*अब राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर हो सकेगा शिलान्यास* 


देहरादून। 23 दिसम्बर । प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। राज भवन ने सोमवार को खेल विश्वविद्यालय संशोधित अध्यादेश पर मोहर लगा दी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने यह जानकारी दी ।


खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश में स्पोर्ट्स साइंस की दिशा में एक नया आयाम जोड़ने और प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के भविष्य को सुगम बनाने के लिए सरकार ने खेल यूनिवर्सिटी बनाने का निर्णय लिया था।  इसका संशोधित अध्यादेश  हाल ही में कैबिनेट द्वारा राज्यपाल को भेजा गया था। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राज्यपाल ने सोमवार को इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इस बारे में राजभवन से शासन को पत्र भेजा गया है ।


 खेल मंत्री  ने बताया कि अब 28 जनवरी को प्रदेश में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर ही प्रधानमंत्री  के कर कमलों से खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जा सकेगा।

  खेल मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह का आभार जताया है।

 राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में प्रेस वार्ता की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उत्तराखंड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्धारित कार्यक्रम जारी किया।

Ballet paper will be used in local bodies election


राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 27 दिसंबर, 2024 से प्राप्त किए जा सकेंगे, नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 24 है। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 दिसंबर, 2024 एवं 1 जनवरी, 2025 को की जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि 2 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। 3 जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतीक आबंटित किए जाएंगे। मतदान की तिथि 23 जनवरी 2025 एवं मतों की गणना की 25 जनवरी, 2025 को की जाएगी।


राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है, अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इस प्रकार कुल मतदाताओं की कुल संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 601 एवं मतदान स्थल 1292 हैं। कुल अति संवेदनशील मतदान केंद्र 422 और मतदान स्थल 1078 है, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या घट बढ़ सकती है।


राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अवगत कराया कि नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदान प्रक्रिया बैलेट पेपर के माध्यम से कराई जाएगी.

प्रत्याशियों के सम्बंध में इस प्रकार की कोई भी सूचना निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जा सकती है।





-  मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में पूर्व सैनिकों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद जांच और ऑपरेशन शिविर 

Free cataract camp


-शिविर का उद्देश्य उत्तराखंड के दूरदराज में रहने वाले पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सुलभ, किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल प्रदान कराना 


देहरादून : उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, और थल सेनाध्यक्ष, जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम, के संरक्षण में मिलिट्री हॉस्पिटल, देहरादून में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए पहली बार निःशुल्क मोतियाबिंद जांच और ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 


यह ऐतिहासिक पहल 24 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।

  

ब्रिगेडियर संजय कुमार मिश्रा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम और उनकी विशेषज्ञ

टीम परिष्कृत अत्याधुनिक नेत्र रोग उपकरणों और उन्नत इंट्राओकुलर लेंस का उपयोग करके मोतियाबिंद सर्जरी कर रहे हैं। यह शिविर आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल, नई दिल्ली की एक विशिष्ट टीम द्वारा संचालित किया जाएगा, जो मोतियाबिंद और अन्य नेत्र रोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रदान करेगी। शिविर के दौरान मोतियाबिंद की जांच की जाएगी और योग्य मरीजों की सर्जरी की जाएगी। उपचार की उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल से परिष्कृत उपकरण और आयातित लेंस का उपयोग किया जाएगा।


इस पहल का नेतृत्व ब्रिगेडियर संजय कुमार मिश्रा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, भारत के माननीय राष्ट्रपति के नेत्र सर्जन और आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल नई दिल्ली में नेत्र विज्ञान विभाग के प्रमुख करेंगे। राष्ट्रीय ख्याति के जाने-माने नेत्र सर्जन ब्रिगेडियर एस के मिश्रा को एक लाख से अधिक सफल मोतियाबिंद, विटेरोरेटिनल, अपवर्तक और ग्लूकोमा सर्जरी करने का श्रेय दिया जाता है। इस पहल के बारे में बताते  हुए उन्होंने कहा कि यह शिविर उन दिग्गजों के दरवाजे पर विश्व स्तरीय उपचार लाएगा, जिन्होंने हिमालय की तलहटी में राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि उन्हें यात्रा की आवश्यकता के बिना वह देखभाल प्राप्त हो जिसके वे हकदार हैं।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य देहरादून और उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सुलभ, किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल प्रदान करना है।

यह निःशुल्क शिविर भारतीय सेना की अपने पूर्व सैनिकों के प्रति गहरी श्रद्धा और कृतज्ञता को दर्शाता है। यह उनके बलिदान को पहचानता है और सुनिश्चित करता है कि उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इस शिविर के माध्यम से, सेना न केवल चिकित्सा राहत प्रदान करती है, बल्कि विश्वास और अपनेपन की भावना भी जगाती है।

यह शिविर राज्य और सैन्य नेतृत्व के बीच सहयोगात्मक प्रयासों का एक प्रमाण है, जो उन वीर सपूतों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा की है।

पूर्व सैनिकों से इस ऐतिहासिक पहल के लिए पंजीकरण करने और आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल, नई दिल्ली की कुशल टीम द्वारा मिलिट्री हॉस्पिटल, देहरादून में प्रदान की जाने वाली निःशुल्क और विशेषज्ञ देखभाल का लाभ उठाने का अनुरोध किया जाता है।



 जगन्नाथ (जगन्नाथ श्रीनिवासन) भारत सरकार के संयुक्त सचिव, द्वारा संख्या K.13032/02/2024-US.II भारत सरकार विधि और न्याय मंत्रालय न्याय विभाग (नियुक्ति प्रभाग) से, दिनांक 23 दिसंबर, 2024 अधिसूचना भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति, श्री न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र, न्यायाधीश, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया हैं, जो उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा। 

Justice N Guhanatb


आंध्र प्रदेश के न्यायाधीश के रूप में वे 30 अक्टूबर 2023 को नियुक्त हुए और तब से वहीं कार्यरत हैं। वे अपने पैतृक उच्च न्यायालय में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले, उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय में वकालत की थी। वह कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालयों के न्यायिक और प्रशासनिक पक्षों के काफी अनुभव वाले एक अनुभवी न्यायाधीश हैं। 

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.