![]() |
कर्णप्रयाग क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि पूर्व में प्राइड ऑफ़ इंडिया संस्था द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें वर्ष 2024 में मिसेज उत्तराखंड का खिताब कर्णप्रयाग की श्रीमती अंजू नरेश सती जी को प्राप्त हुआ! वहीं मिसेज इण्डिया के लिए उनका चयन हुआ, जिसमें विगत 21 दिसम्बर 2024 को दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन कर प्राइड ऑफ़ इण्डिया के रनर 1st का खिताब अपने नाम किया है और उनका चयन भारत की ओर से मिसेज इंटरनेशनल के लिए चुना गया है जो कि विदेश में आयोजित किया जायेगा!
अंजू सती पेशे से एक फार्मासिस्ट है और कर्णप्रयाग में उनके पति श्रीमान नरेश सती जी जो कि एक डॉक्टर है और उनका अपना स्वयं का क्लीनिक है जिसमें अंजू सती जी व नरेश सती जी जन सामान्य को कम खर्चे में उचित स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते है!
Face book wall
एक टिप्पणी भेजें