Halloween party ideas 2015
संकल्प स्वच्छता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब व ऑपरेशन थियेटर मंजूर

चार धाम स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को 28 करोड़ स्वीकृत


 चार धाम यात्रा के लिये 100 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती को मिली मंजूरी

*यात्रा में तैनात डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता*

28 crore approved for chardham yatra health department


देहरादून, 3 मई 2023

केन्द्र सरकार ने राज्य में संचालित चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये राज्य को 28.13 करोड़ के अतिरिक्त बजट की स्वीकृत दी है। जिसके अंतर्गत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की स्थापना व आधुनिक ऑपरेशन थियेटर के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा चार धाम यात्रा यात्रियों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिये 100 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती व यात्रा में तैनात चिकित्सकों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ व चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के लिये प्रोत्साहन भत्ता भी स्वीकृत किया गया है। जिस पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। 


सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने चार धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं तीर्थयात्रियों को सुलभ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु विगत माह केन्द्र सरकार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत 32.85 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव भेजा था। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकर के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुये चार धाम यात्रा के लिये अतिरिक्त बजट मंजूर किया है। इसके अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना एवं यात्रा में तैनात चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों हेतु प्रोत्साहन भत्ता के साथ ही 100 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की मंजूरी देते हुये 28.13 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में कैथ लैब के लिये 8 करोड़ तथा आधुनिक ऑपरेशन थियेटर के निर्माण के लिये एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है, जबकि कैथ लैब संचालन के लिये जरूरी मानव संसाधन की स्वीकृत देते हुये 1.62 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा चार धाम यात्रा में तैनात चिकित्सकों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टॉफ व चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के लिये प्रोत्साहन भत्ते के लिये 16 करोड 47 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये केन्द्र सरकार ने 100 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की भी मंजूरी दी है, इनके वेतन व प्रोत्साहन भत्ता के लिये अलग से एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने बताया कि पहली बार चार धाम यात्राओं की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ व सुलभ बनाने के लिये केन्द्र सरकार ने अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की है। इसके लिये उन्होंने प्रधानमंत्री एवं केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। 


 

 

  ऋषिकेश:
 

वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए नगर निगम ने अभी से ही पूरी तरह से कमर कस ली है। स्वच्छता के प्रति तीर्थ नगरी के लोगों को जागरूक करने के लिए निगम प्रशासन ने आज स्वच्छता रथ भी निगम के तमाम वार्डो में उतार दिया है। निगम के विशेष वाहन द्वारा ऋषिकेश वासियों को अलग-अलग सूखा और गीला कूड़ा एकत्र कर स्वच्छता वाहनों में डालने के लिए जागरूक किया जाएगा।

नगर निगम ऋषिकेश, यू एन डी पी एवं एच डी एफ सी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आकांक्षा संस्था द्वारा संचालित सूखा कचरा प्रसंस्करण परियोजना के अन्तर्गत घरों से कचरा पृथक पृथक लेने हेतु जागरूकता के लिए स्वच्छता रथ को शुरू किया जा रहा है । इस अभियान को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अन्तर्गत शुरू किया  गया है । 

बुधवार की दोपहर नगर निगम प्रांगण में महापौर अनिता ममगाई ने विशेष रूप से तैयार कराए गए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए मुकाबला कड़ा होना है।जिसके लिए नगर निगम ने शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ उतारा है। जो शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी वार्डों में 50 हजार डस्टबिन बांटने का कार्य चल रहा है जल्दी ही यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।

नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया स्वच्छता रथ के जरिए शहरवासियों को कचरा-प्रबंधन के लिए भी जागरूक किया जायेगा। जहां कही कमी है उसे दुरुस्त किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था पर नगर निगम का विशेष फोकस है।

यूएनडीपी परियोजना अधिकारी  विद्या भूषण सिंह ने कार्यक्रम को लेकर बताया कि संस्था द्वारा वार्ड में घर घर जाकर पृथककरण को बढ़ावा दिया जा रहा है और प्रगति विहार, गंगा नगर, अमित ग्राम में बेहतर परिणाम मिल रहे है। इस सभी वार्डों में लोग अपने घरों से कूड़ा जैविक, अजैविक एवम् घरेलू खतरनाक अपशिष्ट को अलग अलग गाड़ी में स्वयं डालते है ।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास,विनोद लाल,सफ़ाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, सचिन रावत,अभिषेक मल्होत्रा, प्रशान्त कुकरेती, संतोष गुसाई सहित संस्था की तरफ से प्रेम माथुर, मेहंदी जैदी, वाशुतोष, मीनाक्षी

 संजय वर्मा, सुजीत यादव मौजूद रहे।e

हरिद्वार;

 नित नए अभिनव प्रयोग करने में माहिर गंगा की स्वच्छता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कृत संकल्प लेते हुए बीन भागीरथ हैं एक और कदम आगे बढ़ाया है कचरे में पड़ी प्लास्टिक की पुरानी बोतलों का इस्तेमाल कर फिर से दिखा दिया की किस प्रकार प्लास्टिक को सौंदर्य करण में प्रयुक्त किया जा सकता है

बीइंग भगीरथ टीम के तत्वावधान में प्लास्टिक सोल्यूशन के नाम से कचरा प्रबंधन की मुहिम भगत सिंह चैक से शुरू की गयी। टीम के सदस्यों द्वारा एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों से सड़क मार्गो का सौन्दर्यकरण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे उपकुंभ मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभियान में इस्तेमाल की गयी सभी सामग्री पुरानी कावंड़ के बांस, मेला में इस्तेमाल की गयी प्लास्टिक की बोतलों व अन्य पुरानी सामग्री से सुन्दरता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए। संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि भगत सिंह चैक से कचरा प्रबंधन एवं रिसाइकलिंग के माध्यम से कूड़ा स्थलों पर सौन्दर्यकरण अभियान को तेजी के साथ लागू कराया। प्लास्टिक की बेकार बोतलों से अघोषित कूड़ा स्थलों को प्लास्टिक की बोतलों से तार बाड़ कर व सुन्दर आकृतियां बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। शिखर ने कहा कि घर से निकलने वाली पुरानी वेस्ट सामग्री से शहर की सुन्दरता को चार चांद लगाए जा सकते हैं। एचआरडीए के सहयोग से शहर के विभिन्न चैराहों, पार्को व अघोषित कूड़ा स्थलों का सौन्दर्यकरण किए जाने की मुहिम पूरे जनपद में चलायी जाएगी। कार्यक्रम प्रभारी मधु भाटिया व आकाश चैधरी ने बताया कि सभी वालिंटियर अपने घरों से प्लास्टिक की बोतलें लाकर अघोषित कूड़ा स्थल पर पहुंचे। कूड़ा स्थल के पास लगी तारों में प्लास्टिक की बोतलों से फैंसिंग बनाने का कार्य किया गया है।

 संयोजक  ने बताया कि अगले चरण में अन्य चैराहों पर भी इस अभियान को निरंतर चलाया जाएगा। अमित जांगिड़ व रेखा मलिक ने कहा कि अपने घरों की पुरानी वस्तुओं को इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए। यह वस्तुंए भी शहर के सौन्दर्यकरण में उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। थोड़ा सा विवेक लगाकर इन पुरानी और बेकार वस्तुओं को उपयोग शहर को सुन्दर बनाने में किया जा सकता है। पुरानी वस्तुओं के इस्तेमाल से धन की बर्बादी भी नहीं होती है। बीइंग भगीरथ की टीम लगातार शहर को सुन्दर, स्वच्छ व वाॅल पेंटिंग के माध्यम से सुन्दर बनाने का काम कर रही है। इस अभियान की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। इस अवसर पर सूचना प्रभारी धीरज भूटानी, शिवम अरोड़ा, सीमा चैहान, नीरज पाराशर, रूचिता, हिमांशु, दिव्यांशु, अंश, क्षीतिज, विपिन, मनीष, भविष्य, संदीप खन्ना, विपुल गोयल, पंकज त्यागी, कुणाल, राहुल गुप्ता, संतोष साहू, सिद्धि, अनुषा, मोहित शर्मा, माणिक बाली, परीक्षित व टीम के वरिष्ठ सदस्य हन्नी सैनी, तन्मय शर्मा आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश :


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में मंगलवार को वर्ल्ड मेन्सट्रुवल हाईजीन- डे मनाया गया। इस अवसर पर इट्स टाइम फॉर एक्शन थीम पर श्रमिक महिलाओं, महिला रोगियों व उनके तीमारदारों को माहवारी के समय महिलाओं की समस्याओं के प्रति जागरुक किया गया और समाधान बताए गए।

 मंगलवार को एम्स ऋषिकेश व लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड मेन्सट्रुवल हाईजीन दिवस पर एम्स परिसर में निर्माण स्थल पर कार्य में जुटी महिला श्रमिकों व गाइनी ओपीडी में मौजूद महिला मरीजों, उनके तीमारदारों को पीरियड्स के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्याओं से निपटने की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं को अपनी समस्याओं के समाधान को खुलकर आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्राेफेसर रवि कांत ने बताया ​कि स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिए महिलाओं में व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरुकता जरुरी है।  उन्होंने वर्ल्ड मेन्सट्रुवल हाईजीन डे को लेकर लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा की गई इस पहल की सराहना भी की। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रमों में निरंतरता लाने पर जोर दिया, कहा ​कि सतत प्रयासों से ही इस विषय पर समाज को जागरुक किया जा सकता है।

कार्यक्रम में मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड-2019 के लिए चयनित फाइनलिस्ट गंगा​ विहार ऋषिकेश निवासी स्वाति टुटेजा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो.मनोज गुप्ता, गाइनी विभाग की डा.राजलक्ष्मी,अस्पताल प्रशासन से सहायक आचार्य डा. अनुभा अग्रवाल,डा.रश्मि, डा.शिल्पा ने महिलाओं को इस कार्यक्रम का महत्व बताया। साथ ही बताया कि महिलाओं द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिए जाने से उन्हें किस तरह की बीमारियों से ग्रसित होना पड़ सकता है। उन्होंने महिलाओं को माहवारी से जुड़ी तमाम तरह की भ्रांतियों को आधारहीन बताया।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सामान्य कपड़े का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ऐसे में डिस्पोजिवल नैपकीन का उपयोग करना चाहिए,जिसे दिन में कईदफा बदला जाना चाहिए। इस दौरान लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से अस्पताल के चिकित्सकों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए, जबकि श्रमिक महिलाओं व गाइनी ओपीडी में महिला मरीजों को सेनेट्री नैपकीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में लायंस क्लब से धीरज मखीजा, पंकज चंदानी, अतुल जैन, अभिनव गोयल, योगिता, पूजा, स्वाति, अस्पताल प्रशासन से डीएमएस प्रेरणा बब्बर, लता गोयल,स्त्री रोग विभाग की डा. किरन, इंजीनियरिंग विभाग के संजय त्यागी आदि ने सहयोग किया।


पटरी मार्ग पर लगाए स्वच्छता कलश, यातायात संचालन में पुलिस का सहयोग भी किया : सुमित कपूर



हरिद्वार:


 बीइंग भगीरथ मिशन की टीम के स्वयं सेवियों ने कांवड़ पटरी मार्ग पर सफाई अभियान चलाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। टीम के सदस्यों द्वारा कांवड़ मार्ग पर फैले कूड़े कचरे को साफ कर लोगों से कावंड़ पटरी मार्ग के सौन्दर्यकरण में सहयोग करने की अपील भी की।

 बीइंग भगीरथ मिशन की ऊर्जावान टीम द्वारा वीकेंड पर यातायात पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हाईवे पर वाहनों के संचालन में सहयोग प्रदान किया। चारधाम यात्रा चरम सीमा पर है। जिन कारणों से हाईवे पर लगातार वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं।
 बीइंग भगीरथ मिशन के नेतृत्व में टीम के सदस्यों कांवड़ पटरी मार्ग की सफाई व यातायात संचालन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। सुमित कपूर ने कहा कि कांवड़ पटरी मार्ग के सौन्दर्यकरण की शुरूआत बीइंग भगीरथ की टीम द्वारा पेयजल निगम के सहयोग से स्वच्छता कलश लगाकर की गयी। कांवड़ पटरी मार्ग पर कूड़ा करकट वेस्ट सामग्री नहीं फैलानी चाहिए। पटरी मार्ग के सौन्दर्यकरण में सभी को सहयोग करना चाहिए। सुबह मार्निंग वाॅक करने वाले लोगों से भी उन्होंने मार्ग के सौन्दर्यकरण में सहभागिता निभाने की अपील की।

 उन्होंने कहा कि कुछ लोग सुबह के समय खाने की वस्तुएं कांवड़ पटरी मार्ग पर फेंक देते हैं। जिन कारणों से आवारा पशु कांवड़ पटरी मार्ग पर एकत्र हो जाते हैं। जिससे अन्य लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है। शिवम अरोड़ा व तन्मय शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा जब तक चलेगी बीइंग भगीरथ टीम के सदस्य वाहनों के संचालन में सहयोग करते हुए यातायात पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के जाम के कारण काफी दिक्कतें पेश आती हैं।

यात्रा पर कूच कर रहे श्रद्धालुओं की यात्रा की समयावधि जाम के कारण लंबी हो जाती है। उन्होंने चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु भक्तों को पाॅलीथीन की जगह कपड़े के थैले इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते हुए बीइंग भगीरथ मिशन द्वारा बनवाए गए कपड़े के थैले वितरित किए।

 यातायात में सहयोग कर रहे बीइंग भगीरथ टीम को सीओ अभय सिंह ने जूनियर ट्रैफिक संचालक बनने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि स्नान पर्वों व यात्रा काल में बाहरी राज्यों से वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों व आम जनमानस आदि को जागरूक होकर यातायात को सुचारू प्रदान करने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। सफाई अभियान व यातायात संचालन में सहयोग करने वालों में जितेंद्र चैहान, आदित्य भारती, आदित्य भाटिया, रोहित शर्मा, प्रकाशित, प्रतीक पालीवाल, विपिन सैनी, हन्नी सैनी, मोहित विश्नोई, शिवम घोष, कुणाल धवन, ओमशरण गुप्ता, नीरज भूटानी, रिशु वालिया, तन्मय जोशी, हितेश चैहान, योगेश, शिवम चैहान, संदीप खन्ना, भूपेश पाण्डे, सीमा चैहान आदि बीइंग भगीरथ कार्यकर्ता शामिल रहे।


हरिद्वार;


 बीइंग भगीरथ की युवा टीम ने गोविन्द घाट पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए सेल्फी प्वाइंट में घाट को बदला। टीम के ऊर्जावान सदस्यांे ने जोश के साथ घाट पर फैले व्याप्त गंदगी को एकत्र करते हुए स्वच्छता का संदेश फैलाया। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि गोविन्द घाट पर वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाते हुए युवा टीम ने इस घाट को बदलते हुए अघोषित कूड़ा स्थल को सेल्फी प्वांइट पार्क बनाया। उन्हांेने कहा कि जागरूकता से ही गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है। प्रत्येक रविवार को वीइंग भगीरथ की युवा टीम अपने कर्तव्यों को सेवाभाव से निभाते हुए गंगा घाटों को निर्मल, स्वच्छ बनाये रखने में अपना भरपूर सहयोग कर रही है। उन्हांेने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गंगा घाटों पर वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाकर इन घाटों को सेल्फी प्वाइंट में तब्दील किया जा सकता है लेकिन सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भी वीइंग भगीरथ की टीम आम जनमानस को जागरूकता करती चली आ रही है। महिला वीइंग की वर्धा चन्दवानी व उत्सव ने कहा कि वीइंग भगीरथ की युवा टीम के प्रयास सराहनीय है। सेवाभाव से गंगा घाटों की सफाई अभियान किया जाना प्रशंसनीय कार्य है। उन्हांेने कहा कि कुछ न कुछ समय गंगा सेवा में अवश्य देना चाहिए। गंगा घाटों पर पाॅलीथिन, पनियां, वेस्ट सामग्रियां न फेंके, बाहर से आने वाले यात्रियों में जागरूकता पैदा करते रहे। प्रदेश मीडिया के शिवम अरोड़ा ने कहा कि वीइंग भगीरथ की टीम अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभा रही है। गोविन्द घाट से राजीव काॅलोनी तक घंटों सफाई अभियान जारी किया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए मां गंगा की सेवा में अपना सहयोग प्रदान किया। गोविन्द घाट को सेल्फी प्वाइंट में तब्दल कर दिया गया है अब यात्रियों को भी इस घाट पर धार्मिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं होगी।
इस मौके पर सफाई अभियान में प्रमुख रूप से जितेन्द्र चैहान, राघव शर्मा, अनुपम चैधरी, मोहित विश्वनोई, तन्मय जोशी, रिशू वालिया, रोहित शर्मा, धीरज भुटानी, संजय, अभिषेक ठाकुर, शुभम पार्षद, विशाल ननकानी, तन्मय शर्मा, रूद्राक्ष, आदित्य भाटिया, मानु, दीपक मिश्रा, सागर झा, विपुल गोयल, जस्नदीप, शिवम घोष, सोनू, चन्द्रशेखर चैधरी आदि शामिल रहे।

ऋषिकेश;

 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा विधिवत संपन्न हो गया। पखवाड़े के तहत एम्स परिसर में पौधरोपण,स्वच्छता जनजागरूकता अभियान समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने संस्थान को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सामुहिक संकल्प भी लिया। एम्स संस्थान में आयोजित स्वच्छ भारत पखवाड़े के समापन समारोह में स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव विकास शील ने शिरकत की।

इस दौरान संयुक्त सचिव विकास शील ने स्वच्छता पखवाड़े की गतिविधियां व प्रगति जानी। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के सेनिटेशन ऑफिसर व सफाई कर्मियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए एम्स ऋषिकेश द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों की सराहना भी की। इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने अधिकारियों व कर्मचारियों से संस्थान परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने को कहा और उन्हें अधिकाधिक पौधरोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने कहा कि रोगों से मुक्ति के लिए स्वच्छता ही


एकमात्र युक्ति है। एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ ही दूसरे लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कार्मिकों को स्वच्छता पखवाड़े के इतर हमेशा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने व पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता का संकल्प भी दिलाया। डीएमएस डा.अनुभा अग्रवाल ने बताया कि पखवाड़े के तहत पौधरोपण व स्वच्छता अभियान के अलावा स्वच्छता पर्यवेक्षकों को हाथ की

 स्वच्छता का प्रशिक्षण, बायोमेडिकल कचरे का पृथकीकरण,सुई से लगने वाली चोट की रोकथाम का प्रशिक्षण दिया गया।  एक कदम स्वच्छता की ओर थीम पर क्विज प्रतियोगिता,स्वच्छ व हरा अस्पताल विषय पर कार्यशाला,विभिन्न वार्डों में साफ सफाई पर रोगी जागरूकता अभियान आदि गतिविधियां संचालित की गई। इस अवसर पर संस्थान के उप निदेशक (प्रशासन) अंशुमन गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.ब्रह्मप्रकाश,डीन प्रो.सुरेखा किशोर,प्रोफेसर मनोज गुप्ता,डा.सौरभ वाष्र्णेय, डा.प्रतिमा गुप्ता, प्रो.लतिका मोहन,सब डीन कुमार सतीश रवि,एसई सुलेमान अहमद,डीएमएस डा.आरबी कालिया, डा.प्रेरणा बब्बर, डा.बीएल चौधरी,डा.बलराम जीओमर आदि मौजूद थे।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.