Halloween party ideas 2015


पटरी मार्ग पर लगाए स्वच्छता कलश, यातायात संचालन में पुलिस का सहयोग भी किया : सुमित कपूर



हरिद्वार:


 बीइंग भगीरथ मिशन की टीम के स्वयं सेवियों ने कांवड़ पटरी मार्ग पर सफाई अभियान चलाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। टीम के सदस्यों द्वारा कांवड़ मार्ग पर फैले कूड़े कचरे को साफ कर लोगों से कावंड़ पटरी मार्ग के सौन्दर्यकरण में सहयोग करने की अपील भी की।

 बीइंग भगीरथ मिशन की ऊर्जावान टीम द्वारा वीकेंड पर यातायात पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हाईवे पर वाहनों के संचालन में सहयोग प्रदान किया। चारधाम यात्रा चरम सीमा पर है। जिन कारणों से हाईवे पर लगातार वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं।
 बीइंग भगीरथ मिशन के नेतृत्व में टीम के सदस्यों कांवड़ पटरी मार्ग की सफाई व यातायात संचालन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। सुमित कपूर ने कहा कि कांवड़ पटरी मार्ग के सौन्दर्यकरण की शुरूआत बीइंग भगीरथ की टीम द्वारा पेयजल निगम के सहयोग से स्वच्छता कलश लगाकर की गयी। कांवड़ पटरी मार्ग पर कूड़ा करकट वेस्ट सामग्री नहीं फैलानी चाहिए। पटरी मार्ग के सौन्दर्यकरण में सभी को सहयोग करना चाहिए। सुबह मार्निंग वाॅक करने वाले लोगों से भी उन्होंने मार्ग के सौन्दर्यकरण में सहभागिता निभाने की अपील की।

 उन्होंने कहा कि कुछ लोग सुबह के समय खाने की वस्तुएं कांवड़ पटरी मार्ग पर फेंक देते हैं। जिन कारणों से आवारा पशु कांवड़ पटरी मार्ग पर एकत्र हो जाते हैं। जिससे अन्य लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है। शिवम अरोड़ा व तन्मय शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा जब तक चलेगी बीइंग भगीरथ टीम के सदस्य वाहनों के संचालन में सहयोग करते हुए यातायात पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के जाम के कारण काफी दिक्कतें पेश आती हैं।

यात्रा पर कूच कर रहे श्रद्धालुओं की यात्रा की समयावधि जाम के कारण लंबी हो जाती है। उन्होंने चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु भक्तों को पाॅलीथीन की जगह कपड़े के थैले इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते हुए बीइंग भगीरथ मिशन द्वारा बनवाए गए कपड़े के थैले वितरित किए।

 यातायात में सहयोग कर रहे बीइंग भगीरथ टीम को सीओ अभय सिंह ने जूनियर ट्रैफिक संचालक बनने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि स्नान पर्वों व यात्रा काल में बाहरी राज्यों से वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों व आम जनमानस आदि को जागरूक होकर यातायात को सुचारू प्रदान करने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। सफाई अभियान व यातायात संचालन में सहयोग करने वालों में जितेंद्र चैहान, आदित्य भारती, आदित्य भाटिया, रोहित शर्मा, प्रकाशित, प्रतीक पालीवाल, विपिन सैनी, हन्नी सैनी, मोहित विश्नोई, शिवम घोष, कुणाल धवन, ओमशरण गुप्ता, नीरज भूटानी, रिशु वालिया, तन्मय जोशी, हितेश चैहान, योगेश, शिवम चैहान, संदीप खन्ना, भूपेश पाण्डे, सीमा चैहान आदि बीइंग भगीरथ कार्यकर्ता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.