Halloween party ideas 2015
राज्य उत्तराखण्ड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के निधन पर उनके ऋषिकेश स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

CM Dhami  pay tribute to UKD leader Trivendra singh Panwar


इस दौरान परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएँ व्यक्त की।


ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 


ॐ शांति!

पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार

 सीएम धामी ने केंद्रीय मदद के लिए जताया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभा

*सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण के लिए भी मिली धनराशि*


देहरादून:

DG police uttarakhand Deepak seth CM Dhami

Yamuna colony people and CM Dhamj


 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए ₹139 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया है। 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति ने उत्तराखण्ड समेत विभिन्न राज्यों के लिए आपदा न्यूनीकरण और क्षमता निर्माण परियोजनाओं के लिए ₹1115.67 करोड़ की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के लिए स्वीकृत धनराशि से आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रणाली को मजबूत करके आपदाओं के दौरान जान-माल को होने वाले किसी भी बड़े नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी।


उच्चस्तरीय समिति ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए  ₹115.67 करोड़ की कुल लागत वाली एक अन्य परियोजना को भी मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री धामी ने इसके लिए भी केंद्रीय गृहमंत्री एवं समिति का आभार प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की। 


मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के साथ ही पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा पुलिस के सशक्तिकरण के साथ उन्हें एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी जोड़ना है। राज्य सरकार का संकल्प ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाना है, जिसमें पुलिस की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा समाज में नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चलाना है। और ड्रग्स माफिया और तस्करों को जेल में डालना है। यातायात सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाना है।


काफिला रोक, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी।*


दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यमुना कॉलोनी चौक में काफिला रुकवाकर पुराने परिचित दुकानदारों एंव आम जन से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए मुख्यमंत्री दुकानों में खरीदारी करने पहुंचे। 


मुख्यमंत्री ने उपकर पान भंडार में ' राजेश कुमार ' राजू भैया' से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर राजेश कुमार भावुक नज़र आए। मुख्यमंत्री ने अन्य लोगों से भी मुलाकात कर उनके हाल चाल जाना एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी लिया।


सफाई व्यवस्था को केवल बिजनेस न समझे कंपनियां, लोगों के स्वास्थ्य/ जीवन से जुड़ा है यह विषय: डीएम

अनुबंध को मजाक न बनाए कंपनियां, निर्धारित शर्तों के अनुसार करना होगा सफाई कार्य, नहीं तो लौटाया जाएगाः डीएम


बाकी कंपनियों को सुधार हेतु दिए आखिरी 15 दिन, सुधार न दिखा तो 53 वार्डों के लिए भी करदी जाएगी टेंडर प्रक्रिया शुरू 


शीशमबाड़ा प्लांट से कूड़ा निस्तारण न होने पर संबंधित कंपनियों पर पुनः भारी अर्थदंड के निर्देश,


कंपनियों के एमडी को किया तलब उपस्थित न होने पर होगी टर्मिनेट की कार्रवाई


देहरादून ;


 जिलाधिकारी/ प्रशासक नगर निगम सविन बंसल की अध्यक्षता में नगर निगम करने कक्ष में शहर की सफाई व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

जिलाधिकारी ने कंपनियों को सख्त शब्दों में कहा कि कूड़ा उठान व्यवस्था को केवल बिज़नेस ना समझे यह लोगों के स्वास्थ्य एवं जीवन से जुड़ा हुआ विषय है जिस पर गंभीरता से कार्य किया जाना है, यदि कोई कंपनी कार्य नहीं कर पा रही है तो उसपर गंभीरता से एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनियां अनुबंध शर्तों के अनुसार अपने संसाधन बढ़ाएं, या अपने उपलब्ध संसाधनों से डबल ड्यूटी करें। 

जिलाधिकारी ने कूड़ा उठान व्यवस्था में सुधार लाने जाने हेतु इकोन वेस्ट मैनेजमेंट एवं सनलाइट को 15 दिन का समय दिया, उन्होंने निर्देशित किया कि अनुबंध के अनुसार वाहन एवं मैनपॉवर लगाएं अन्यथा रूट पर डबल सर्विस दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि  शहर की कूड़ा उठान व्यवस्था लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि दिए गए 15 दिन में अपने प्रदर्शन में सुधार करें कम्पनियां नही तो शेष 53 वार्डों हेतु सफाई व्यवस्था हेतु टैण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी। 

वहीं सफाई कंपनियों द्वारा कूड़ा उठान  हेतु नगर निगम द्वारा दिए जाने  वाली  धनराशि बढ़ाए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को विधिक रूप से जो करवाई है प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम्पनियों को आर्थिक क्षति पंहुचाना मकसद नही हैं किन्तु सफाई व्यवस्था में लापरवाही एवं जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। कम्पनियों को निर्धारित शर्तों के अनुसार सफाई व्यवस्था करनी होगी। 

जिलाधिकारी ने शीशमबाड़ा प्लांट से निर्धारित शर्तों के अनुसार कूड़ा निस्तारण न होने पर कंपनियों के प्रतिनिधियों को फटकार लगाते हुए कंपनी के उच्च स्तरीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर तलब किया। साथ ही निर्देशित किया कि यदि कंपनी के उच्चाधिकारी उपस्थित न हुए तो कंपनी पर टर्मिनेट की कार्रवाई अमल  में लाई जाएगी। उन्होंने शीशमबाड़ा प्लांट में कूड़ा निस्तारण हेतु कंपनी निकोल एवं एनवायरनमेंटल टेक्नो पर अर्थदंड की करवाई करने के निर्देश दिए।

वहीं शहर की प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर से अब तक 26852 लाइटों की मरम्मत की गई है. जिम कंट्रोल रूम सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर 4072 लाइट भी शामिल हैं, जिनकी मरम्मत की गई है। उन्होंने कम्पनी के प्रतिनिधि को लाईट का बैकलॉग रखने तथा मरम्मत को गई लाईटों को निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, गौरव भसीन, अधि.अभि रचना पायल सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक एंव कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।    

-

 

देहरादून:


Dehradun lab certified by NABL


देहरादून स्थित खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की लैब को मिला एनएबीएल सर्टिफिकेट, पूरी दुनिया में मान्य होगी जांच रिपोर्ट*


 लैब में ड्रग, कास्मेटिक और मेडिकल डिवाइस की 2 हजार सैंपल की टेस्टिंग क्षमता -डॉ आर राजेश कुमार*


 *देहरादून में लैब खुलने से मिलावट खोरों और मिलावटी उत्पाद बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को मिली गति -डॉ आर राजेश कुमार*


देहरादून। राज्य औषधि विश्लेषणशाला देहरादून के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है। राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) ने देहरादून की लैब को औषधि परीक्षण प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डा. आर राजेश कुमार का कहना है कि यह प्रमाणपत्र मिलने के बाद इस लैब से टेस्ट की गयी दवाएं और कास्मेटिक को विश्व स्तर पर मान्यता मिल जाएगी। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डॉ धन सिंह रावत के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गयी इस प्रयोगशाला में अब तक तीन हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इसमें ऑनलाइन प्रमाणीकरण की भी सुविधा है। केंद्र सरकार के सहयोग से सात करोड़ रुपये की लागत से बनी है। 


देहरादून में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब शुरू की है। इस लैब में दो हजार से भी सैंपल की टेस्टिंग की क्षमता है। लैब में ड्रग, कास्मेटिक और मेडिकल डिवाइस की टेस्टिंग सुविधा है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी के अनुसार अब तक इस लैब से मिले औषधि परीक्षण के प्रमाणपत्र की वैधता राष्ट्रीय स्तर पर थी, लेकिन अब एनएबीएल द्वारा प्रमाणपत्र मिलने के बाद लैब द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र वैश्विक स्तर पर मान्य होगा। उन्होंने बताया कि अब देहरादून के इस लैब को ग्लोबल स्तर पर अत्याधुनिक मशीनों से सुविधायुक्त लैब के तौर पर पहचान मिल सकेगी। 


*औषधियों, सौंदर्य उत्पादों व खाद्य पदार्थों की जांच* 

अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि इस प्रयोगशाला में एचपीएलसी, यूवी/विजुअल फोटो, एफटीआईआर, जीसीएचएस जैसी अत्याधुनिक मशीनों से जांच होती है जिनकी सटीकता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होती है। जग्गी ने बताया कि यह रूद्रपुर के बाद प्रदेश की दूसरी प्रयोगशाला है। रूद्रपुर प्रयोगशाला की क्षमता प्रति वर्ष 1000 नमूनों की जांच करने की है जिससे इस पर बोझ रहता था। उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला के बनने के बाद प्रदेश में मिलावट खोरों और नकली उत्पाद बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को गति मिली है। उन्होंने बताया कि इस प्रयोगशाला में पांच अलग-अलग प्रयोगशालाएं हैं जिनमें रसायन परीक्षण लैब, मानइर, मेजर, कास्मेटिक और माइक्रो बायोलॉजी लैब शामिल हैं। इन प्रयोगशालाओं में औषधि, टेबलेट, खांसी का सिरप और सौंदर्य उत्पादों की जांच की जाती है।


*लैब में अब तक 3000 से भी अधिक जांचें*

औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से करीब सात करोड़ रुपये की लागत से बनी इस लैब में फार्मा और इंजेक्टेबल मेडिकल डिवाइस की जांच होती है। इसके अलावा कॉस्मेटिक्स की भी जांच होती है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की हाईटेक लैब में अब तक 3000 से अधिक जांचें हो चुकी हैं। यहां पांच प्रयोगशालाएं बनाई गई हैं। इनमें केमिकल टेस्टिंग लैब, मैनर, नापतौल, कॉस्मेटिक और माइक्रोबायोलॉजी लैब शामिल हैं। गौरतलब है कि एनएबीएल सर्टिफिकेट मिलने से पूर्व आडिट प्रक्रिया के तहत मूल्यांकन टीम द्वारा प्रयोगशाला की बुनियादी ढांचा उपकरण, कार्मिक योग्यता-बु़िद्वमत्ता, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली और दक्षता परीक्षण जैसे विभिन्न मानकों एवं कसौटियों पर लैब का मूल्यांकन किया गया था। यह बता दें कि रुद्रपुर की लैब को पहले ही एनएबीएल सर्टिफिकेट मिल चुका है। ऐसे में अब उत्तराखंड से दवा कंपनियों को निर्यात की जाने वाली दवाओं की टेस्टिंग के लिए अन्यंत्र नहीं जाना पड़ेगा। 


*राज्य औषधि प्रशासन विभाग को मिले 18 नए ड्रग इंस्पेक्टर*

लंबे समय से ड्रग इंस्पेक्टरों की कमी से जूझ रहे खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को 18 नए इंस्पेक्टर मिल गये हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 के रिक्त 19 पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है। 19 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से 18 पदों पर युवाओं का चयन हुआ है। एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था जिसमें अभ्यर्थी न मिलने के कारण इसे अग्रेनीत कर दिया गया है। आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉ आर राजेश कुमार ने कहा विभाग में ड्रग इंस्पेक्टर की लंबे समय से कमी बनी हुई थी। नए इंस्पेक्टरों के आने से ड्रग विभाग और अधिक मजबूती के साथ काम करेगा। अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ताजबर सिंह जग्गी ने कहा प्रदेश में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का कार्य लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में फार्मा सेक्टर के लगातार बढ़ने के कारण भी इनकी भूमिका अहम हो गई है। बीते कुछ समय में उत्तराखंड में नकली दवाओं के पकड़े जाने के बाद से इनका कार्य और महत्वपूर्ण हो गया है। 18 ड्रग इंस्पेक्टरों के आने से कार्यों में तेजी आयेगी।

देहरादून;

Doiwala revenue  department raid


जनपद में अवैध खनन, क्षमता से अधिक परिवहन एवं भण्डारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाये जा रहे हैं।

जिसके क्रम में  तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ के नेतृत्व में तहसील डोईवाला अन्तर्गत चेकिंग दौरान  उपखनिज से भरे डमार को चेक किया गया, तो उपखनिज से भरे डम्पर में रवन्ना सही पाया गया, परन्तु वाहन की क्षमता 10 टायरा RC अनुसार 28 टन है और कांटा पर्ची कराने पर उपखनिज सहित 50 टन से 56 रन तक तक पाया गया। उक्त वाहनों को क्षमता से  अधिक माल (Overload) में सीज करके (05 वाहन) तहसील परिसर डोईवाला खड़ा किया गया है।

उक्त वाहन निम्न है, UK08 CB 5703, UK14 CA 8811, UK 08 CB 2586, UK 07 CD 0510 व UK 14CA 9511 को सीज कर, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।


 

 देहरादून: 


 श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति  अधिकारियों, संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय प्रधानाचार्यो, व्यवस्थापकों की  देहरादून स्थित केनाल रोड कार्यालय सभागार में आयोजित  बैठक/ वर्चुअल बैठक में संस्कृत शिक्षा उन्नयन तथा विश्राम गृहों /धर्मशालाओं में बेहतर यात्री सुविधाएं मुहैया कराने पर विचार विमर्श हुआ।


श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के निर्देशन में शुरू हुई बैठक में संस्कृत विद्यालयों- महाविद्यालयों, फार्मेसी  विद्यापीठ में बुनियादी सुविधाओं शिक्षकों की उपलब्धता, शिक्षण कक्षों ,प्रयोगशाला ,छात्रावास व्यवस्था, शैक्षिक माहौल पेयजल सुविधा दुरस्त करने,शौचालय निर्माण, खेलकूद हेतु संशाधन उपलब्ध करवाने पर प्रधानाचार्यो तथा छात्र- छात्राओं से  विचार-विमर्श किया गया।


इसी तरह यात्री विश्राम गृहों/ मंदिर समिति की धर्मशालाओं में तीर्थयात्रियों तथा यहां रूकने वाले अतिथियों को अधिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। विश्राम गृह कक्षों के रख- रखाव, स्वच्छता ,विद्युत व्यवस्था, पेय जल आपूर्ति, जेनेरेटर व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की गयी।


वर्चुअल बैठक की शुरुआत करते हुए समिति के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने  बैठक में शामिल सभी प्रधानाचार्यो तथा व्यवस्थापकों को उनसे संबंधित  समस्यायें तथा सुझाव से मुख्य कार्याधिकारी को अवगत कराने हेतु कहा।


बैठक में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि बैठक में प्राप्त सुझावों तथा समस्याओं के समाधान हेतु मंदिर समिति द्वारा कार्ययोजना के आधार पर कार्य किया जायेगा।


बैठक में फार्मेसी विद्यापीठ ( रूद्रप्रयाग ),संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय, मंडल( गोपेश्वर), जोशीमठ, विद्यापीठ, शोणितपुर ( गुप्तकाशी),डिम्मर, किमोठा, कमेड़ा, देवप्रयाग के प्रधानाचार्य वर्चुअल रूप से जुड़े।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अधिशासी अभियंता सहित सहायक अभियंताओं ने निर्माण संबंधित कार्यों हेतु कार्ययोजना  बैठक के समक्ष रखी वहीं संस्कृत महाविद्यालय प्रधानाचार्यो के अलावा यात्री विश्राम गृह जोशीमठ, चंद्रभागा  विश्राम गृह ऋषिकेश, चेलाराम यात्री विश्राम गृह ऋषिकेश, पौड़ी, टिहरी, रूद्रप्रयाग, चमोली के प्रबंधक भी बैठक में वर्चुअल रूप से जुड़े ।

केनाल रोड देहरादून कार्यालय में आयोजित बैठक / वर्चुअल बैठक में  बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, सहायक अभियंता विपिन तिवारी,निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़,  मंदिर समिति के संस्कृत विद्यालय प्रभारी अतुल डिमरी,  प्रबंधक संजय चमोली, इंटरनेट कार्डिनेटर दीपेन्द्र रावत, कुलदीप नेगी,सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

 मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने संविधान दिवस के अवसर पर सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संविधान की प्रस्तावना को दोहरा कर संविधान की शपथ दिलवाई।  

CS radha raturi review meeting


इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ, प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु,  एडीजी श्री ए पी अंशुमान, आईजी श्री के एस नगन्याल, सचिव श्री पंकज कुमार पाण्डेय, श्री दीपेन्द्र चौधरी, डा0 आर राजेश कुमार,  जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर सचिव श्रीमती सोनिका सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने केन्द्रीय गृह मंत्री के 28 नवम्बर को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी, मसूरी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। 


मुख्य सचिव ने आयुक्त गढ़वाल मण्डल, पुलिस उप निरीक्षक गढ़वाल रेंज, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सहित सभी संबंधित अधिकारीयों को समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। 




इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ, प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु,  एडीजी श्री ए पी अंशुमान, आईजी श्री के एस नगन्याल, सचिव श्री पंकज कुमार पाण्डेय, श्री दीपेन्द्र चौधरी, डा0 आर राजेश कुमार, श्री विनोद कुमार सुमन, आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर सचिव श्रीमती सोनिका सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

National constitution day 26 nov,2024


 मुख्यमंत्री ने संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा   कि संविधान हमारे देश की आत्मा है। यह प्रत्येक भारतीय के गौरव, अधिकार और सम्मान का रक्षक भी है। मुख्यमंत्री ने भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबासाहब अम्बेडकर जी को नमन करते हुए कहा कि विश्व में भारत की विशिष्ट पहचान बनाने में भारतीय संविधान की विशेष भूमिका है।


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संविधान में प्रत्येक नागरिक के लिए मौलिक अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। संविधान प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करना ही नहीं, इसके मूल्यों की रक्षा करना भी हर नागरिक का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति और सांस्कृतिक प्रतिष्ठा के पुनर्स्थापना में  संलग्न रहकर हम सबको ’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा।

 *राज्य में संविदा व अन्य सामान्य श्रमिकों को ईएसआई कवरेज दिए जाने की कार्यवाही की धीमी प्रक्रिया पर मुख्य सचिव की सख्ती* 


ESI coverage process uttarakhand



 *मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी के सख्त निर्देशों के बाद सघन अभियान चलाकर ईएसआई के सम्बन्ध में 15000 से अधिक ईकाईयों नोटिस जारी* 


 *मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिव शहरी विकास से नगर निगमों एव नगर निकायों में दैनिक/संविदा कर्मचारियों को ईएसआई कवरेज दिए mn

 जाने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की* 



 *नगर निगमों में कार्यरत दैनिक/सविंदा कर्मचारियों, श्रमिकों को ईएसआई कवरेज सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश* 



 *राज्य सरकार के अन्य सभी विभागों में कार्यरत कार्यरत संविदा व सामान्य श्रमिकों को ईएसआई कवरेज देने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु मुख्य सचिव ने निर्देश दिए* 



      

राज्य में संविदा व अन्य सामान्य श्रमिकों को ईएसआई कवरेज दिए जाने की कार्यवाही की धीमी प्रक्रिया पर सख्ती करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में सचिव शहरी विकास से नगर निगमों एव नगर निकायों में दैनिक/संविदा कर्मचारियों को ईएसआई कवरेज दिए जाने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने सम्बन्धित सचिव को कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी नगर पालिकाओं एवं निकायों की तत्काल समीक्षा की जाए तथा उनमें कार्यरत दैनिक/सविंदा कर्मचारियों, श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना से अनिवार्यतः आच्छादित करने के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की जाए। 



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी के सख्त निर्देशों के बाद अब तक श्रम विभाग द्वारा सघन अभियान चलाकर ईएसआई के सम्बन्ध में औचक जांच की गई तथा 15000 से अधिक ईकाईयों नोटिस जारी किये गए, जिसमें से 10000 यूनिट द्वारा ईएसआई कवरेज के सम्बन्ध में कार्यवाही पूरी कर ली गई हैं। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज की बैठक में एक बार ईएसआई कवरेज की जांच के सम्बन्ध में पुनः सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।



राज्य में संविदा एवं श्रमिकों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा चिकित्सा सहायता, दुर्घटना कवर व अन्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने तथा कार्यस्थल पर उत्पन्न जोखिमों से कर्मियों को बचाने के साथ ही कर्मियों को बीमा योजना के लाभों व उनके अधिकारों के लाभों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सम्बन्धित अधिकारियों को इस पर शीर्ष प्राथमिकता एवं गम्भीरता से कार्य करने की हिदायत दी है। 



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने ग्रामीण विकास, युवा कल्याण, आपदा प्रबन्धन, वित्त, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के साथ ही विभिन्न एनजीओं में कार्यरत संविदा व सामान्य श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना से आच्छादित करने के कार्यवाही हेतु जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। 


कर्मचारी राज्य बीमा योजना नियोक्ता तथा कर्मचारियों के अंशदान द्वारा वित्त पोषित है। नियोक्ता अंशदान  3.25 प्रतिशत है व कर्मचारियों के अंशदान 0.75 प्रतिशत है। इस प्रकार देय मजदूरी का कुल 4% है। राज्य सरकार को योजना संचालन के 100% में से वास्तविक व्यय की 87.5% धनराशि की प्रतिपूर्ति निगम द्वारा की जाती है |

 प्रदेश  में बीमाधारकों की संख्या 7,34,343 है व उनके आश्रितों की संख्या लगभग तीस लाख है। योजना राज्य में 13 जनपद, 45 औषधालयों एवं 65 अनुबन्धित चिकित्सा संस्थानों में संचालित है। कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा योजना एक अनूठी सामाजिक बीमा योजना है जो संगठित क्षेत्र के योजना में व्याप्त कामगारों एवं उनके आश्रितजनों को बीमारी, प्रसूति, रोजगार चोट के कारण हुई मृत्यु व अपंगता तथा व्यवसाय जनित रोग में सुरक्षा प्रदान करती हैं |


कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 के अन्तर्गत, राज्य में स्थापित संगठित क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक अवस्थापनाओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि में 10 या उससे अधिक कार्यरत ₹21,000 एवं दिव्यांगजन हेतु ₹25,000 की सीमा तक वेतन पाने वाले कामगारों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम भारत सरकार द्वारा बीमित किया जाता है।



सचिवालय में आयोजित कर्मचारी राज्य बीमा योजना एव श्रम चिकित्सा सेवाओं के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में सचिव श्री पंकज कुमार पाण्डेय सहित वित्त, श्रम, ईएसआई, उपनल, चिकित्सा सेवा विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

 

विलक्षण संत थे टाट वाले बाबा: हरिहरानंद

​हरिद्वार  



परमपूजनीय प्रातः स्मरणीय वेदान्त वेता श्रीश्रीश्री टाट वाले बाबा जी के 35 वें वार्षिक वेदान्त सम्मेलन के समापन अवसर पर भक्ति एवं वेदान्त की गंगा गुरु वन्दना से बिरला घाट पर प्रवाहित हुई। दुर्लभ संत श्रीश्रीश्री टाट वाले बाबा जी महाराज के सानिध्य एवं संस्मरण प्रकट करते हुए बाबा के अनन्य शिष्य स्वामी विजयानंद जी महाराज ने कहा कि कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि बाबा जी में विरक्त्तता, त्याग कोटि-कोटि कूट कर भरा हुआ था, जिस प्रसिद्धि एवं नाम के लिए दुनिया सिर पटकती है, दर-दर की ठोकरे खाती है, थोड़ा सा दान देकर तख्तियां लटकवाने के लिए तलबगार रहती है, लेकिन टाट वाले बाबा जी ने कभी भी बखान नहीं किया। गुलरवाले से आयी साध्वी एवं बाबा की अनन्य शिष्या महेश माता ने कहा कि बाबा ने कभी भी अपना नाम, जाति, ग्राम, कुल आदि क कभी बखान नहीं किया। बाबा का कहना था कि शरीर, मिथ्या, उसका नाम मिथ्या, जाति मिथ्या है तो उस में प्रीति क्यों करें l

​कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गरीबदासीय परम्परा के स्वामी ज्योतिषाचार्य स्वामी हरिहरानंद जी महाराज ने कहा कि उनका तो ब्रहमकुण्ड ही बिरलाघाट है, प्रत्येक स्थान पर्व पर अपने साधकों के साथ बिरला घाट पर टाट वाले बाबा जी के समाधि स्थल पर स्नान करके उनके दर्शनों का लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने बाबा जी को नतमस्तक होते हुए कहा कि टाट वाले बाबा इस युग के विलक्षण संत थे। वेदान्त के अर्थ को स्पष्ट किया। वेदो के पश्चात जब से संसार है तब से वेद है। सृष्टि अनादि है तो वे भी अनादि हैं। गुरु ने जैसा मंत्र दिया वैसा ही जप करना होगा। दूध का सार मक्खन होता है, ठीक उसी प्रकार वेदों का सार वेदान्त है। सभी को मक्खन निकालना नहीं आता है, उसी प्रकार वेदों का मक्खन निकालने की कला महापुरूष को ही होती है।

​भागवताचार्य स्वामी रविदेव शास्त्री ने गुरु वंदना करते हुए कहा कि टाट वाले बाबा जी कहते थे कि अपने जीते जी अपनी मृत्यु का उत्सव मनाना शुरु कर दो, यह अत्यन्त ही यथार्थ सत्य है। जन्म के साथ मृत्यु परम सत्य है।

चार दिवसीय वेदान्त सम्मेलन में "एक अवधूत - न भूतो न भविष्यति" नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। जो श्री श्री टाट वाले बाबाजी से जुड़े पुराने भक्तों के अनुभवों पर आधारित है और साधकों को साधना में उपयोगी सिद्ध हो सकती है।

दिल्ली, मुंबई, रोपड़  गूलरवाला ,सोनीपत जैसी दूर-दूर की जगहों से आकर भक्त जन इसमें सम्मिलित हुए और संतों के मुखारविंद से बाबाजी के संस्मरणों को सुनकर भाव विभोर हो गए। सभी का एक ही स्वर था कि टाट वाले बाबाजी जैसे तपोनिष्ठ व विरक्त सन्त इस धरा पर कभी कभार ही अवतरित होते हैं। उनका कहना था- "पता नहीं बाबाजी में क्या आकर्षण है कि जो एक बार इस स्थान पर आ गया वो फिर यहीं का हो जाता है।"

​स्वामी कमलेशानंद जी तथा दिनेश शास्त्री ने टाट वाले बाबा को श्रद्धासुमन अर्पित किये। वेदान्त सम्मेलन में आये इस अवसर पर रविदेवजी, दिनेश दास, नंदूजी, कमलेशानंदजी, जगजीत सिंहजी, साध्वी ब्रह्मवादिनी गिरीजी व चेतनाविभु गिरिजी और कृष्णमई माताजी

भावना गौर, स्वामी सीताराम, महर्षि परशुराम, महात्मा रामचन्द्र, नीरजा महत्ता, दर्शन, महेश देवी, शारदा खिल्लन, रैना नैय्यर, कमला कालरा, नीना गौड़, नीलू शर्मा, राजरानी, रेणु अरोड़ा आदि ने भजन प्रस्तुत  किए lअध्यक्षा रचना ने श्रद्धासुमन अर्पित कर भजन प्रस्तुत किये। वेदान्त सम्मेलन का सफल संयोजन कर रहे डा सुनील कुमार बत्रा ने गुरु वंदन करते हुए अपने संस्मरण प्रस्तुत किये।

​इस अवसर पर मुख्य रुप से रचना मिश्रा अध्यक्षा, गुरु चरणा अनुरागी समिति, संजय बत्रा, विजय शर्मा, सुरेन्द्र बोहरा, दीपक भारती एड़, लव गौड़, सुशील भसीन अधिवक्ता, मधु गौड़, रमा वोहरा, उदित गोयल, आनन्द सागर, शारदा खिल्लन, ईश्वर तनेजा, नवीन अग्रवाल, श्रीमती मालती, पल्लवी सूद, सुश्री रीना नैय्यर आदि श्रद्धालुगण एवं भक्तजन उपस्थित थे।

 *जनपद रुद्रप्रयाग- घिमतोली ग्राम प्रधान गिरा खाई में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से बचाया सुरक्षित।* 

Sirf rescued people fall down in ditch


आज दिनांक 26 नवम्बर 2024 को प्रातः लगभग 01:40 बजे डीसीआर रुद्रप्रयाग के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चोपता से आगे ग्राम घिमतोली के ग्राम प्रधान खाई में गिर गए है। जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता थी।


उक्त सूचना पर पोस्ट रतूडा से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।


उक्त व्यक्ति 25 नवंबर की शाम को चोपता घिमतोली के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में  गिर गया था।

 परिजनों व गांव वालो द्वारा उक्त व्यक्ति कि लगातार ढूंढ खोज की जा रही थी किन्तु उक्त व्यक्ति कि कुछ पता नहीं चल पाया।


आज दिनांक 26 नवंबर को प्रातः लगभग 01:40 बजे एसडीआरएफ टीम को उक्त व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना पर टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर डीडीआरफ,जिला पुलिस के साथ मिलकर उक्त घायल व्यक्ति तक पहुंच बनायी जिसको रोप व स्ट्रेचर की सहायता से  मुख्य सड़क तक लाकर 108 की सहायता से रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय भेजा गया ।


 घायल व्यक्ति-


 कुलदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री गजपाल सिंह उम्र 45,निवासी ग्राम मल्ला तलगड़, घिमतोली चौपता रुद्रप्रयाग।

 

*श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि*

कॉलेज से पासआउट 50 चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये हुआ चयन

 देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों से करेंगे एमडी, एमस व डीएनबी कोर्स

 

श्रीनगर/देहरादून;

More than 50 selected for PG neet


वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ गई है। मेडिकल कॉलेज के 50 से अधिक एमबीबीएस पासआउट चिकित्सकों का प्रथम नीट पीजी काउंसिलिंग के बाद देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में पीजी कोर्स के लिये चयन हुआ है। जिससे चयनित चिकित्सकों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज में खुशी का महौल है। इस उपलब्धि पर सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खुशी व्यक्त करते हुये चयनित चिकित्सकों व मेडिकल कॉलेज प्रशासन को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। 


राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों से उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान रच रहा है। एक ओर जहां सरकार नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कर मेडिकल एजुकेशन को नई दिशा दे रही है वहीं दूसरी ओर यहां से अध्ययनरत मेडिकल छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी कड़ी में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 50 से अधिक एमबीबीएस पासआउट चिकित्सकों ने प्रथम नीट पीजी काउंसिलिंग में बाजी मार कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। नीट पीजी काउंसिलिंग में इन चिकित्सकों का चयन देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में हुआ है, जो एमडी, एमएस व डीएनबी में पीजी कोर्स कर विशेषज्ञता हासिल करेंगे। इनके चयन से संकाय सदस्यों सहित पूरे मेडिकल कॉलेज में खुशी का महौल है। प्रथम नीट पीजी काउंसिलिंग में वर्ष 2014 बैच की डॉ. दीक्षा तोमर, वर्ष 2015 बैच की डॉ. नेहा वर्मा, डॉ. मीनाक्षी टम्टा, डॉ. शिशिर जोशी का चयन पीजी कोर्स के लिये हुआ है। इसी प्रकार वर्ष 2016 बैच से डॉ. मानसी भट्ट, डॉ. रजत कुमार, डॉ. रवि, डॉ. शिवम, डॉ. आशीष शाह, डॉ. स्वेता शाह, डॉ. विवेक वर्मा तथा वर्ष 2017 बैच से डॉ. कर्तिका तिवारी, डॉ. कनिका कुकरेती के साथ-साथ डॉ. सौरभ जोशी व डॉ. सागर जोशी के अतिरिक्त 2014 से 2017 बैच के अन्य कई चिकित्सकों का चयन देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स के लिये हुआ है। चयनित चिकित्सक महाराष्ट्र, यूपी, एमपी, हरियाणा, नई दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बंगाल और कर्नाटक जैसे राज्यों में अपनी पढ़ाई के साथ सेवाएं भी देंगे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुये कहा कि एमबीबीएस चिकित्सकों की इस सफलता ने न केवल संस्थान को गौरान्वित किया बल्कि यह साबित भी किया है कि सुदूर पर्वतीय क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने सभी चयनित चिकित्सकों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनांए भी दी। वहीं उन्होंने मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों के अथक मेहनत की भी जमकर तारीफ की। 



50 से अधिक एमबीबीएस चिकित्सकों का पीजी कोर्स के लिये चयन उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में उच्चस्तरीय शैक्षिक महौल व बेहतर प्रशिक्षण का प्रतीक है। सभी चयनित चिकित्सकों को शुभकामनाएं। आशा है कि पीजी कोर्स करने के उपरांत सभी चिकित्सक प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की मुहिम में अपना अहम योगदान देंगे

-डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार।

 


आज, श्री दीपम सेठ  द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।

Deepam seth appointed as  new DG uttarakhand


*व्यक्तिगत और शैक्षिक पृष्ठभूमि*


श्री दीपम सेठ का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ। उन्होंने सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने BITS पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।


पुलिस महानिदेशक, महोदय द्वारा 1995 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रवेश किया। उनके अध्ययन के प्रति समर्पण ने उन्हें 1997 में ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स की डिग्री और 2022 में आईआईटी रुड़की से पीएचडी प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उनकी पीएचडी थीसिस का विषय था: "Impact of Strategic Planning and Communication on Team Effectiveness - A Study of Policing of Mega Events"


*कैरियर में प्रमुख नियुक्तियां*


पुलिस महानिदेशक, महोदय ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर उत्कृष्टता के साथ कार्य किया है। इनमें शामिल हैं:


पुलिस अधीक्षक: टिहरी गढ़वाल और ज्योतिबा फुले नगर।


सेनानायक, पीएसी: 41वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ।


संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, कोसोवो: जहां उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल।


पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी): गढ़वाल परिक्षेत्र, क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर, पीएसी, प्रशिक्षण।


पुलिस महानिरीक्षक (आईजी): लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल टास्क फोर्स, पुलिस मुख्यालय, पी एंड एम


ITBP में IG, North West Frontier, Ladakh, IG (Personnel, Establishment & Vigilance), ITBP Dte Genl, New Delhi


अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) एस०एस०बी० (SSB)


*प्रमुख उपलब्धियां और सम्मान*


पुलिस महानिदेशक, महोदय को उनके कार्यकाल के दौरान कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मानों से नवाजा गया है, जिनमें शामिल हैं:


1996 में Shri Bhubananda Misra Memorial Trophy (SVPNA) और Esprit de Corps Medal।


2004 में कोसोवो में सेवा के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक।


2011 में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक और 2021 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक।


ITBP में नियुक्ति के दौरान DG's Insignia & Commendation Roll: 2020 और 2021 में सिल्वर और गोल्ड से सम्मान।


2021 लद्दाख में सेवा के दौरान High Altitude Medal, Police Special Duty Medal और ऑपरेशन स्नो लियोपर्ड हेतु Union Home Minister's Special Operations Medal


*भविष्य की प्राथमिकताएं*


पुलिस महानिदेशक, महोदय ने उत्तराखंड पुलिस की भविष्य की चुनौतियों को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बतायी।


1. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और अपराधों पर नियंत्रण।


2. मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्यवाही।


3. साइबर सुरक्षा को मजबूत करना।


4. आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियों को उन्नत करना।


5. पुलिसिंग को पारदर्शी और जनहितैषी बनाना।


6. यातायात प्रबंधन और सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही।


7. महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष पहल करना।

Transfer of police officers




ऋषिकेश;




क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने खैरीकलां में 20 लाख रूपये की लागत से बने पंचायत भवन का रिबन काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने डा. अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए अपना अशीर्वाद दिया।


रविवार को आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण से यहां जन सुविधा केंद्र खुल गया है, इसके जरिये पहचान पत्र, आधार कार्ड, ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन इत्यादि की समस्याओं का निराकरण होगा। इससे ग्रामीणों को दूरस्थ क्षेत्रों में भटकना नहीं पड़ेगा।


डा. अग्रवाल ने कहा कि पंचायत भवन में सप्ताहभर में ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल आदि अधिकारी उपलब्ध रहेंगे, जो ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मौजूदगी रहने से ग्रामीणों को तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।


डा. अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य हुए। सभी मूलभूत समस्याओं का निस्तारण हुआ। सड़क, बिजली और पानी जैसी समस्याओं का निदान हुआ। कहा कि पंचायत भवन का निर्माण भी ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खोला गया है।


इस अवसर पर सन्त जोत सिंह महाराज, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शोबन सिंह कैंतूरा, ग्राम प्रधान खैरी कला चंद्र मोहन पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पवार, अनीता राणा, बलविंदर सिंह, उप प्रधान राजेंद्र राणा, वार्ड सदस्य नेहा नेगी, सावित्री देवी, शांति देवी, शिव प्रसाद बहुगुणा, जय कृष्णा अन्थवाल, अर्जुन रांगड़, शिव सिंह रांगड़, प्रिंसी रावत, आशीष भट्ट, राहुल नेगी, प्रदीप धस्माना, बहादुर धामी आदि उपस्थित रहे।

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम हमेशा प्रेरणादायक होता है। देश के सामूहिक प्रयासों, युवा सपनों और नागरिकों की आकांक्षाओं की बात को प्रधानमंत्री सबसे साझा कर, बेहतर कार्यों के लिए देशवासियों को प्रेरित करते हैं।

 

CM Dhami

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को एनसीसी से जोड़ने के लिए आग्रह किया है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है । उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि वे एनसीसी से अवश्य जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अब अन्य देशों में भी फैल रहा है, यह हमारे लिए गर्व का विषय है। उत्तराखण्ड में भी इस अभियान के तहत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया है। 


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, श्री गणेश जोशी, श्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, लोकसभा सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री सहदेव सिंह पुण्डीर, श्रीमती सविता कपूर एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य हरिद्वार निवासी मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मनीषा के साथ उनके माता पिता एवं कोच भी मौजूद रहे। 



मुख्यमंत्री ने एशियाई चैंपियनशिप में मनीषा के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा मनीषा ने उत्तराखंड के साथ पूरे देश का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने मनीषा को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया।

यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को उत्तराखण्ड में टैक्स फ्री किया जायेगा। इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता श्री विक्रान्त मैसी भी मौजूद थे। 


इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के अभिनेता श्री विक्रान्त मैसी ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की।  


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, श्री गणेश जोशी, श्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, लोकसभा सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री सहदेव सिंह पुण्डीर, श्रीमती सविता कपूर एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।


दुर्घटनाओं से मचा  हाहाकर:03 व्यक्ति ऋषिकेश ,02 व्यक्ति लालतप्पड़ दुर्घटना में गंवा बैठे अपनी जान।

इनमें 02 डोईवाला निवासी, एक दिल्ली,एक मेरठ, एक ऋषिकेश निवासी।


UKD leader Trivendra singh panwar died

जहां एक ओर कल ऋषिकेश इंद्रमणि बडोनी चौक पर यूकेडी नेता त्रिवेंद्र ,डोईवाला मज़री ग्रांट निवासी सहित एक व्यक्ति के साथ सड़क दुर्घटना के  कारण मृत्यु को प्राप्त हो गए। 

यूकेडी नेता कल देर रात एक विवाह से वापिस आते समय रात्रि 3 बजे उनकी गाड़ी से सीमेंट से भरे ट्रकसे टकरा गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा-

उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।


*ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।*


 *विनम्र श्रद्धांजलि !*


https://x.com/pushkardhami/status/1860756110367666261?s=08


वहीं देर रात डोईवाला में फ्लाईओवर लालतप्पड़ के निकट भीषण दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गयी।


 बाइक सवार युवक 21 वर्षीय दलजीत  और 30 वर्षीय विशाल जो मूलतः उत्तर प्रदेश के निवासी है उनका सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया है। 

दलजीत डोईवाला चांदमारी के रहने वाले अपने पिता के एक ही पुत्र थे। वह अविवाहित थे, उनकी एक बहन है। घर ने खबर से कोहराम मच गया है। लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत थे।

जबकि विशाल दो छोटे बच्चों के पिता है  ,लाल तप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करते है।

दोनो बाइक पर सवार थे तथा एक विवाह से वापिस लौट रहे थे तभी छिद्दरवाला के निकट उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।


 

चौक के पास भीषण दुर्घटना में यूकेडी नेता व राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है। हादसा इतना भीषण था कि दूर तक वाहनों के टुकड़े फैल गए। घटनास्थल के पास घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल र


नटराज चौक के निकट देहरादून जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे के रास्ते से ट्रक संख्या UK14CA 3234 मुख्य़ सड़क पर ऊपर चढ रहा था तो ट्रक की गति अधिक होने के कारण सडक किनारे खड़े वाहनों  को ट्रक ने टक्कर मारकर वाहनों  को क्षतिग्रस्त किया।

और अन्य वाहनों के पास खडे 03 ब्यक्तियों  को भी ट्रक द्वारा टक्कर मारी गई. जिससे तीनों  व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये. दौराने उपचार 02 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, 01 का उपचार एम्स अस्पताल में चला. आज प्रातः दौरान उपचार जतिन की भी मृत्यु हो गई। ट्रक को कब्जे मे लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक़, मामले में  अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता मृतक–

गुरजीत सिंह पुत्र स्व0  देवेंद्र सिंह निवासी शेरगढ़ रेशम माजरी लाल थप्पड़ ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष

त्रिवेन्द्र पंवार पुत्र स्व0 चन्दन सिंह पंवार नि0 265/5 देहरादून रोड निकट डायमंड होटल ऋषिकेश उम्र – 71 वर्ष

जतिन पुत्र पवन सिंह नि0 – रिठाला रोहणी सैक्टर दिल्ली उम्र – 23 वर्ष



 हरिद्वार:

Harsh firing during marriage


 मामला हरिद्वार के खानपुर का है जिसमे हर्ष फायरिंग के कारण विवाह  में खुशियों के बीच मातम छा गया।

 

 शनिवार रात्रि को  एक शादी समारोह में खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया,।

जब हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से  09 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई।

 सूत्रों के अनुसार  रुड़की खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में मुस्लिम समाज के एक परिवार में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिग में चली गोली गोली सीधे रियान पुत्र वसीम  को लग गयी।

बच्चे को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पल भर में इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और खुशी का माहौल मातम में बदल गया।


खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया है। 

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक की मौत गोली लगने के कारण ही हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव में कांग्रेस ने नकारात्मकता और दुष्प्रचार का भारी भरकम अभियान चलाया।

BKTC chairman ajendra ajay



 मगर जनता ने कांग्रेस के दुष्प्रचार अभियान को ध्वस्त करके रख दिया। उप चुनाव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वीकार्यता पर फिर से मुहर ठोक दी है। 


केदारनाथ उप चुनाव परिणामों पर मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए अजेंद्र ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चारधाम यात्रा को डाइवर्ट करने, केदारनाथ धाम में सोना प्रकरण और केदारनाथ से शिला दिल्ली ले जाए जाने जैसे मुद्दों पर जनता के बीच झूठ बोला और भ्रम फैलाने का दुष्प्रयास किया। मगर जनता वास्तविकता समझती थी। जनता ने कांग्रेस के दुष्प्रचार की हवा निकाल कर रख दी। 


उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव जीतने के लिए गांव- गांव जा कर झूठ-फरेब और घृणित राजनीतिक हथकंडे अपनाए। हमेशा से मुस्लिम तुष्टिकरण करने और हिंदू विरोधी रवैया अपनाने वाली कांग्रेस ने चुनाव में केदारनाथ धाम को लेकर भारी विवाद पैदा करने की कोशिश की। राजनीतिक स्वार्थों के लिए केदारनाथ धाम से सोना चोरी जैसे आरोप लगाए। कांग्रेस के एक नेता संगम पर हाथ में जल लेकर झूठी सौगंध खाते तक दिखे। मगर जनता ने उनको उनकी वास्तविकता समझा दी। 


अजेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में आज केदारनाथ धाम में 700 करोड़ की लागत से पुनर्निमाण के कार्य चल रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से चारधाम यात्रा ने नए- नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कांग्रेस ने चारधाम यात्रा को लेकर भी दुष्प्रचार का सहारा लिया। मगर कांग्रेस के सारे हथकंडे नाकाम हो गए। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कामकाज पर भी मुहर लगायी है।

 *जनपद-उत्तरकाशी- मोरी क्षेत्रांतर्गत बदाओ गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी आग पर एसडीआरएफ व फायर सर्विस ने पाया काबू।* 

Fire in house in village


आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि

मोरी क्षेत्रांतर्गत बदाओ गांव में एक मकान में आग लग गई है जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। 


उक्त सूचना पर पोस्ट मोरी से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक मनीष सिंह चौहान के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।


बदाओ गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण एक मकान में आग लग गई थी, जिसमें मकान जलकर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि आग लगे होने के दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं था। एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस के साथ मिलकर काफी प्रयास करने के बाद मकान पर लगी आग को बुझाकर काबू पा लिया गया।

 केदारनाथ - नकारात्मकता को झटका देकर जनता ने विकास पर लगाई मुहर 


केदारनाथ मंदिर, चारधाम यात्रा को लेकर नकारात्मक प्रचार कांग्रेस को भारी पड़ा 

जनता ने भाजपा को जीत दिलाकर, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर जताया भरोसा 


देहरादून;

BJP victory at kedarnath


 एंटी इनकम्बेंसी के सूत्र पर नापे जाने वाली चुनावी राजनीति में मतदाता अब नकारात्मक प्रचार के बजाय काम करने वाली सरकारों को पुन: जनादेश देने से हिचकते नहीं है। 


यही रुझान शनिवार को घोषित केदार विधानसभा उपचुनाव परिणाम में भी देखने को मिला रहा है, केदारनाथ की जनता ने  पवित्र धाम और यात्रा को लेकर किए गए कांग्रेस के नकारात्मक प्रचार को नकारते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जा रहे कार्यां पर अपनी मुहर लगाई है। 


2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से भारतीय मतदाताओं के मिजाज में एक गुणात्मक बदलाव आया है। मतदाता अब सरकारों का आंकलन उनकी परफॉरमेंस के आधार पर करने लगे हैं। 


साल 2019 और 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी रही हो या फिर 2022 में उत्तराखंड और यूपी और हाल ही में हरियाणा में भाजपा सरकार की वापसी, इसकी बानगी है। यही क्रम हमें केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भी देखने का मिला रहा है। इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह नकारात्मक मुद्दों पर फोकस किया। 


क्षेत्रवाद से लेकर जातिवाद का दांव खुलकर चला गया।


 लेकिन मतदाताओं ने तमाम तरह के नकारात्मक प्रचार को सिरे से खारिज करते हुए, केदारनाथ धाम से लेकर पूरे यात्रा मार्ग के लिए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर मुहर लगाने का काम किया है।

कांग्रेस रही नकारात्मक 

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रचार मुख्य रूप से चारधाम यात्रा को कैंचीधाम की ओर मोड़ने, दिल्ली में एक ट्रस्ट की ओर से बनाए जा रहे मंदिर को केदारनाथ धाम से जोड़ने, केदारनाथ मंदिर को दान में मिले सोना पर सवाल उठाने के साथ ही पहाड़ की दो प्रमुख जातियों को आमने सामने रखने पर केंद्रित था। 

कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने खुलकर इन नकारात्मक मुद्दों का हवा दी। 


 कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत तो यहां तक कह गए कि यह मुकाबला उनके और भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के बीच नहीं बल्कि ‘धाम’ और ‘धामी’ के बीच है।


 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर हमलावर रहे। इस तरह कांग्रेस पूरी तरह विकास और जनसरोकार के मुद्दों को हासिए पर रखकर नकारात्मक मुद्दों पर निर्भर होती चली गई। 

.

सीएम धामी ने गिनाए काम___


दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के चुनाव अभियान का खुद नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने पहले ही दिन से केदारनाथ सहित पूरे चारधाम यात्रा मार्ग क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को जनता के सामने रखा। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं, युवाओं के लिए चलाई जा रही नीतियों को हाईलाइट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद उन्होंने आगे आकर उपचुनाव तक खुद को केदारनाथ सीट का विधायक माना और क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 700 करोड़ की घोषणाएं कीं जिनके शासनादेश भी जारी हो चुके हैं। अपने कैम्पेन में धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदार प्रेम को सबसे आगे रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में जलप्रलय से ध्वस्त हो चुकी केदारपुरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस तरह संवारा और आज केदारनाथधाम नये स्वरूप में दिखाई दे रहा है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी की 7 बार केदारनाथ की यात्रा का जिक्र उन्होंने अपने हर भाषण में किया। भाजपा प्रदेश संगठन ने भी कंधे से कंधा मिलाकर मुख्यमंत्री धामी का पूरा साथ दिया। पार्टी ने कैबिनेट मंत्रियों समेत पार्टी के सभी विधायकों का चुनाव प्रचार में बखूबी उपयोग किया। 

भविष्य के लिए सबक

उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि भाजपा कांग्रेस के निगेटिव नेरेटिव को तोड़ने में कामयाब रही। केदारनाथ की जनता ने क्षेत्रवाद ओर जातिवाद की खाई खींचने वाली ताकतों को झटका देकर, रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के संकल्प पर भी मुहर लगा दी है

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.