Halloween party ideas 2015

 *जनपद रुद्रप्रयाग- घिमतोली ग्राम प्रधान गिरा खाई में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से बचाया सुरक्षित।* 

Sirf rescued people fall down in ditch


आज दिनांक 26 नवम्बर 2024 को प्रातः लगभग 01:40 बजे डीसीआर रुद्रप्रयाग के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चोपता से आगे ग्राम घिमतोली के ग्राम प्रधान खाई में गिर गए है। जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता थी।


उक्त सूचना पर पोस्ट रतूडा से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।


उक्त व्यक्ति 25 नवंबर की शाम को चोपता घिमतोली के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में  गिर गया था।

 परिजनों व गांव वालो द्वारा उक्त व्यक्ति कि लगातार ढूंढ खोज की जा रही थी किन्तु उक्त व्यक्ति कि कुछ पता नहीं चल पाया।


आज दिनांक 26 नवंबर को प्रातः लगभग 01:40 बजे एसडीआरएफ टीम को उक्त व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना पर टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर डीडीआरफ,जिला पुलिस के साथ मिलकर उक्त घायल व्यक्ति तक पहुंच बनायी जिसको रोप व स्ट्रेचर की सहायता से  मुख्य सड़क तक लाकर 108 की सहायता से रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय भेजा गया ।


 घायल व्यक्ति-


 कुलदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री गजपाल सिंह उम्र 45,निवासी ग्राम मल्ला तलगड़, घिमतोली चौपता रुद्रप्रयाग।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.