दुर्घटनाओं से मचा हाहाकर:03 व्यक्ति ऋषिकेश ,02 व्यक्ति लालतप्पड़ दुर्घटना में गंवा बैठे अपनी जान।
इनमें 02 डोईवाला निवासी, एक दिल्ली,एक मेरठ, एक ऋषिकेश निवासी।
जहां एक ओर कल ऋषिकेश इंद्रमणि बडोनी चौक पर यूकेडी नेता त्रिवेंद्र ,डोईवाला मज़री ग्रांट निवासी सहित एक व्यक्ति के साथ सड़क दुर्घटना के कारण मृत्यु को प्राप्त हो गए।
यूकेडी नेता कल देर रात एक विवाह से वापिस आते समय रात्रि 3 बजे उनकी गाड़ी से सीमेंट से भरे ट्रकसे टकरा गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा-
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
*ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।*
*विनम्र श्रद्धांजलि !*
https://x.com/pushkardhami/status/1860756110367666261?s=08
वहीं देर रात डोईवाला में फ्लाईओवर लालतप्पड़ के निकट भीषण दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गयी।
बाइक सवार युवक 21 वर्षीय दलजीत और 30 वर्षीय विशाल जो मूलतः उत्तर प्रदेश के निवासी है उनका सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया है।
दलजीत डोईवाला चांदमारी के रहने वाले अपने पिता के एक ही पुत्र थे। वह अविवाहित थे, उनकी एक बहन है। घर ने खबर से कोहराम मच गया है। लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत थे।
जबकि विशाल दो छोटे बच्चों के पिता है ,लाल तप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करते है।
दोनो बाइक पर सवार थे तथा एक विवाह से वापिस लौट रहे थे तभी छिद्दरवाला के निकट उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।
चौक के पास भीषण दुर्घटना में यूकेडी नेता व राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है। हादसा इतना भीषण था कि दूर तक वाहनों के टुकड़े फैल गए। घटनास्थल के पास घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल र
नटराज चौक के निकट देहरादून जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे के रास्ते से ट्रक संख्या UK14CA 3234 मुख्य़ सड़क पर ऊपर चढ रहा था तो ट्रक की गति अधिक होने के कारण सडक किनारे खड़े वाहनों को ट्रक ने टक्कर मारकर वाहनों को क्षतिग्रस्त किया।
और अन्य वाहनों के पास खडे 03 ब्यक्तियों को भी ट्रक द्वारा टक्कर मारी गई. जिससे तीनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये. दौराने उपचार 02 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, 01 का उपचार एम्स अस्पताल में चला. आज प्रातः दौरान उपचार जतिन की भी मृत्यु हो गई। ट्रक को कब्जे मे लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक़, मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता मृतक–
गुरजीत सिंह पुत्र स्व0 देवेंद्र सिंह निवासी शेरगढ़ रेशम माजरी लाल थप्पड़ ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष
त्रिवेन्द्र पंवार पुत्र स्व0 चन्दन सिंह पंवार नि0 265/5 देहरादून रोड निकट डायमंड होटल ऋषिकेश उम्र – 71 वर्ष
जतिन पुत्र पवन सिंह नि0 – रिठाला रोहणी सैक्टर दिल्ली उम्र – 23 वर्ष
एक टिप्पणी भेजें