Halloween party ideas 2015

उत्तरप्रदेश

कृपालु जी महाराज की तीन पुत्रियों में से एक विशाखा  त्रिपाठी की सड़क दुर्घटनामें मृत्यु हो गयी।

Kripalu ji maharaj  daughter died इन रोड accident


  दोनो अन्य बहने कृष्णा और श्यामा घायल हैं. उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

 दनकौर थाना इलाके में रात में हुई घटना. यमुना एक्सप्रेस पर उनकी कार पर कैंटर ओवर टेक करते समय पलट गया.

 इसके अलावा चार लोग घायल हैं.सभी को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

तीनों ही बेटियां महाराज की अविवाहित हैं. सोमवार को विशाखा का अंतिम संस्कार यमुना तट पर किया जायेगा.


 72 साल की डा विशाखा त्रिपाठी,68 साल की डा कृष्णा त्रिपाठी और 66 साल की श्यामा त्रिपाठी शनिवार रात दो गाड़ियों से दिल्ली जा राठी . दोनों ही गाड़ियों को उनके सेवादार चला रहे थे. घटना लगभाग रात 3 बजे की है.

 मानगढ़ में तीन दिन का शोक घोषत कर दिया है. अंतिम संस्कार वृन्दावन में किया जायेगा.


 कृपालु महाराज के ट्रस्ट द्वारा कई विद्यालय, हॉस्पिटल, अनाथालय और गौशालाएं भी संचालित होती हैं. तीनों बहने आध्यात्म  और वैराग्य में लीन हो गयी थी. प्रतापगढ़ में जन्मे कृपालु महाराज का निधन भी एक हादसे में हुआ था. . महाराज ऐसे पहले महाराज थे उनका कोई शिष्य नहीं था. 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.