Halloween party ideas 2015





सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब के तत्वावधान में रन फॉर हेल्थ प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 8:00 सचिवालय एटीएम चौक से प्रारंभ होकर राजपुर रोड से होते हुए सचिवालय का एक पूरा चक्कर लगाने के पश्चात एटीएम चौक पर समाप्त हुआ।


रन फॉर हेल्थ प्रतियोगिता को अपर सचिव, सचिवालय प्रशासन श्री प्रदीप सिंह रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार लखेड़ा एवं महासचिव श्री राकेश जोशी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

   इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं महिला वर्ग में श्रीमती गोदावरी रावत चैंपियन रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न आयु समूह के  महिला ओपन वर्ग में रश्मि , 30 प्लस में रेखा, 40 प्लस में निधि,

 एवं पुरुष ओपन वर्ग में कुशल सिंह, 30 प्लस में शोबन सिंह, 50 प्लस में श्री दिनेश चंद्र तथा 60 प्लस में श्री आर0 एस0 चौहान प्रथम स्थान पर है ।

क्लब के अध्यक्ष श्री ललित चंद्र जोशी ने अवगत कराया कि क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष दो बार रन फॉर हेल्थ प्रतियोगिता का आयोजन कर सचिवालय परिसर में कार्यरतअधिकारी कर्मचारियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने का प्रयास किया जाता है।

 इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती रीता कौल, श्रीमती रीना शाही, श्रीमती निधि, श्रीमती अर्चना कोहली, श्री चंद्रशेखर, श्री सुभाष चन्द्र लोहनी, डॉ आर0 एस0 राणा श्री प्रदीप पपनै,श्री जी0डी0 नौटियाल, श्री रूपचंद गुप्ता, श्री हर्षमणि  भट्ट, श्री एम0पी0 रतूड़ी सहित 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.