Halloween party ideas 2015
राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


देहरादून :



भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को राज्यभर में चलने वाले बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन अभियान शुभारंभ काशीपुर से किया । प्रदेशाध्यक्ष भट्ट प्रथम चरण के अभियान में काशीपुर, नैनीताल और उद्यमसिंह नगर में आयोजित सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। 

मंगलवार भाजपा संगठनात्मक जिला काशीपुर के काशीपुर ग्रामीण मण्डल में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।


इस अवसर पर श्री भट्ट ने कहा कि भाजपा की वास्तविक शक्ति हमारे बूथ कार्यकर्ता हैं। बूथ स्तर पर कार्य करने वाला प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन का सबसे मजबूत स्तंभ है, क्योंकि वही जनता के बीच रहकर पार्टी की नीतियों और योजनाओं को सही रूप से आम जनता तक पहुँचाता है और समाज को जोडने का कार्य करता है।


उन्होंने पार्टी के लिए बूथ कार्यकर्ताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा पार्टी को सशक्त बनाने, सेवा कार्यों को गाँव स्तर तक पहुँचाने और आने वाले चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए बूथ कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण अत्यंत महत्वपूर्ण है।


   इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत , जिलाध्यक्ष मनोज पाल मण्डल अध्यक्ष बृजेश पाल , प्रदेश मंत्री श्री गुंजन सुखीजा , पूर्व प्रदेश महामंत्री  खिलेंद्र चौधरी , ब्लॉक प्रमुख श्रीमती चंद्रप्रभा एवं काशीपुर ग्रामीण मण्डल के बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के सदस्य मौजूद रहे।



प्रदेश मीडिया प्रमुख  श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने मंगलवार से काशीपुर मंडल से मंडल बूथ सम्मेलन प्रवास का शुभारंभ किया । इसके अगले दिन, 5 नवंबर को वे काशीपुर विधानसभा, किच्छा विधानसभा, रुद्रपुर विधानसभा में अलग अलग बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत 6 नवंबर को रजत जयंती समारोह के तहत हल्द्वानी में आयोजित होने वाले पूर्व सैनिक सम्मेलन में सहभागिता करेंगे। इसी दिन नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा और कालाढूंगी विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसी तरह 7 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हल्द्वानी में होने होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। 



 *भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों का भव्य स्वागत, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल बोले – युवा ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति।*

grand welcome  of BJYM  at Mahanagar Dehradun


 आज दिनांक 26 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली, प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत और दीप कोश्यारी जी (दीपेंद्र) का  भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। पूरे कार्यालय परिसर को भगवा पताकाओं, पुष्पमालाओं और बैनरों से सजाया गया था।


 भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ (उमेश) अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है। जब युवा शक्ति जाग्रत होती है तो समाज और संगठन दोनों नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं में राष्ट्र निर्माण की नई चेतना आई है। युवा मोर्चा उसी ऊर्जा, संकल्प और सेवा भावना का प्रतीक है।

 भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक विचारधारा है, जो सेवा, संस्कार और राष्ट्रभक्ति के सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। संगठन में युवाओं को नेतृत्व के अवसर दिए जा रहे हैं, इसलिए हर युवा कार्यकर्ता को अपने कार्य से उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।

 युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं, और यदि यह शक्ति सही दिशा में लगाई जाए तो भारत विश्व में अग्रणी राष्ट्र बन सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाने का संकल्प लें।


सिद्धार्थ अग्रवाल जी ने युवामोर्चा के  प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली, प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत और दीप कोश्यारी (दीपेंद्र)  तीनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।


इस अवसर पर  विधायक खजान दास, दर्जाधारी राज्य मंत्री श्याम अग्रवाल, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह  ढिल्लों, सुनील शर्मा, संकेत नौटियाल ,जगदीश सेमवाल, ओम कक्कड़ ,अक्षत जैन, राजेश बडोनी, हरीश डोरा, आशीष नागरथ, समीर ढोबले ,विनोद शर्मा ,मोतीराम, संदीप बिजवान आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान “भारतीय जनता पार्टी ज़िंदाबाद”, “युवा शक्ति – देश की शक्ति” और “मोदी है तो मुमकिन है” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।



 

workshop by BJP nagar nigam


 दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। 


कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यशाला का प्रारंभ किया महानगर अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। 


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी मंत्री एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश संयोजक कुलदीप कुमार जी ने सभी कार्यकर्ताओं और मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के अनुसार 2047 तक विकसित भारत को लेकर जो उन्होंने संकल्प लिया है उसमें उन्होंने कहा कि हमारा देश विकसित राष्ट्र तभी बन सकता है जब हमारा भारत आत्मनिर्भर भारत बनाकर उबरेगा इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक इस अभियान को लेकर विभिन्न स्वरूपों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसको लेकर आज यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है हम सभी कार्यकर्ताओं का प्रमुख जिम्मेदारी है कि मोदी जी की शब्दावली के अनुसार आत्मनिर्भर भारत हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी को लेकर हमें शक्ति केंद्र से लेकर बुथ तक के कार्यकर्ताओं को स्वदेशी की ओर जागरूकता लानी है मोदी जी के मंत्र के अनुसार हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी इस स्लोगन को लेकर हम घर-घर जाएंगे साथ ही आने वाले सभी त्योहारों में सभी कार्यकर्ताओं की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी कि वह स्वदेशी का ही इस्तेमाल करें और अपने सभी मित्रों एवं परिवार जनों को भी स्वदेशी अपनाने को कहें। 

हमें स्वदेशी उत्पाद को लेकर छोटी-छोटी वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करना है। 

स्वदेशी को लेकर भाषण प्रतियोगिता सभी कॉलेज स्कूलों में यह प्रतियोगिता करनी है एवं इसके साथ-साथ हमें कॉलेज , स्कूलों में स्वदेशी पर निबंध प्रतियोगिता भी करनी है 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अपने जिले के युवाओं एवं महिलाओं के सम्मेलन करने हैं जो मंडल स्तर तक भी होंगे 1 नवंबर से 15 नवंबर तक व्यापारी लघु उद्योग को लेकर सम्मेलन करने हैं साथ ही सम्मेलन में संकल्प पत्र को भी भरवाना है हमें अपने जिले के अधिकतर कॉलेजों में लोकल फोर वोकल लेकर सम्मेलन करने और जागरूकता अभियान करना है। घर-घर स्वदेशी के नारे को लेकर आने वाले 25 दिसंबर तक हम आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम रखेंगे इसके लिए हमारी कटिबंध  है और हमारा संकल्प है। 


कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास जी ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि मोदी जी के संकल्प के अनुसार हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी को अपने आत्म जीवन में लाकर आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित राष्ट्र की ओर अपनी भूमिका को निभाना है। 

कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा कोउ श्रीमती सविता कपूर दर्जाधारी मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल मधु भट्ट श्याम अग्रवाल शादाब सम प्रताप सिंह पवार सुनील शर्मा संदीप मुखर्जी विजेंद्र थपलियाल संकेत नौटियाल ओम कक्कड़ मोहित शर्मा अक्षत जैन विनोद शर्मा मोतीराम मंडल अध्यक्ष महामंत्री मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 



 

*युवाओं का रुझान सरकार पर भरोसे का संकेत*

*युवाओं को धामी पसंद है*

*प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर लहराया भगवा*


bumper victory  of ABVP in uttarakhand


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर प्रकरण और भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर विपक्ष व कुछ संगठनों ने लगातार सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। इस बात को उछाला गया कि प्रदेश का युवा वर्ग सरकार से नाराज है और उसके खिलाफ सड़क पर उतर चुका है। लेकिन प्रदेश  के 100 से अधिक महाविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनावों के नतीजे इस धारणा से बिल्कुल उलट तस्वीर पेश करते हैं।


ABVP भाजपा का आनुषंगिक संगठन है, और संगठनात्मक दृष्टि से भाजपा की जड़ें विश्वविद्यालय और कॉलेज कैंपसों तक फैली हुई हैं। ऐसे में यूकेएसएसएससी के पेपर प्रकरण  सामने आने के बाद यह बात उठने लगी कि इस बार चुनाव में युवा अपनी वोट की ताकत से भाजपा को जवाब देगी, इन चुनाव में भाजपा की हार निश्चित है। लेकिन छात्रसंघ चुनाव में मिली भारी जीत यह पुख्ता करती है कि छात्रों के बीच भाजपा और उसकी सरकार को लेकर कोई व्यापक नाराजगी नहीं है।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को मिली बड़ी और ऐतिहासिक जीत ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र, खासकर GenZ, भाजपा की विचारधारा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों पर भरोसा रखते हैं। चुनाव परिणाम यह भी बताते हैं कि छात्रों के बीच सरकार के प्रति विश्वास की स्थिति विपक्ष के आरोपों से कहीं अलग है।


सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने और नकल पर कठोर नियंत्रण के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। नकल विरोधी कानून, भर्ती परीक्षाओं में तकनीकी निगरानी और परीक्षा प्रणाली में सुधार जैसे फैसले युवाओं को यह संदेश देने में सफल रहे हैं कि सरकार उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुन रही है और समाधान के लिए सख्त कदम उठाने को तैयार है।


राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ABVP की यह जीत केवल संगठनात्मक शक्ति या चुनावी रणनीति का परिणाम नहीं है, बल्कि यह युवाओं के उस भरोसे का प्रतीक है जो उन्हें सरकार की नीतियों और कामकाज पर है। विपक्ष ने भले ही छात्रों को आंदोलनों के माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश की हो, लेकिन छात्रसंघ चुनावों के नतीजे इस बात का संकेत हैं कि युवाओं ने सरकार की नीयत और नीतियों को ज्यादा महत्व दिया।




युवा मुख्यमंत्री धामी से प्रेरित होकर युवाओं ने लगाई सरकार की योजनाओं पर मुहर


कालेज कैंपस मे राष्ट्रवादी विचार के मजबूत होने से विपक्ष के मंसूबो पर पानी



 भाजपा ने प्रदेश छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी को मिली 90 प्रतिशत से अधिक जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि कालेज कैंपस मे युवाओं की यह सफलता पार्टी के लिए शुभ संकेत और विपक्षियों के मंसूबों पर करारी चोट है। 


छात्रों की जीत को बड़ी उपलब्धि बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हे जीत के इस सिलसिले को बनाये रखने की जरूरत है। उन्होंने  छात्र संघ चुनाव के सभी मतदाताओं को भी अपने लोकतांत्रिक अधिकार के उपयोग पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य के अधिकांश शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय मे एवीवीपी के उम्मीदवारों ने एक तरफ जीत दर्ज की है, वह प्रदेश की युवाओं की राष्ट्रवादी सोच को उजागर करता है। छात्रों का यह जनादेश स्पष्ट बताता है कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा नई पीढ़ी का व्यवहारिक मूलमंत्र है। उन्होंने जीत दर्ज करने वाले छात्र संघ पदाधिकारी को बधाई दी। वहीं विश्वास जताया कि आने वाले दिनों ये सभी अपने अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय कैंपस में शैक्षणिक माहौल और गतिविधियों को उच्च स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 


 उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को आईना दिखाते हुए कहा कि अब उन्हे कालेज कैंपस के भगवाकरण होने के आरोप नहीं लगने पड़ेंगे। क्योंकि प्रदेश की राष्ट्रवादी युवा पीढ़ी ने संदेश दिया है कि देश की एकता और संस्कृति का सम्मान उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर युवाओं मे उत्साह है और युवाओं को मिली बड़ी जीत धामी सरकार की योजनाओं पर मुहर भी है। 

बेहतर हो कि देव और सैन्य भूमि का यह संदेश कांग्रेस के स्थानीय नेता, राहुल गांधी तक पहुंचाए। ताकि राष्टवादी सोच के साथ वह आगे बढे। 


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  , प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट  ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से  राजनीति की शुरुआत की है । लंबे समय तक दोनों एबीवीपी से जुड़े रहे हैं ।

1. ABVP की जीत युवाओं के विश्वास की जीत है। CM Dhami के नकल विरोधी कानून और 25,000+ नौकरियों ने भरोसा कायम किया। #UttarakhandYuvaWithDhami


2. युवाओं ने ABVP की प्रचंड जीत से दिखा दिया कि उन्हें CM धामी जी के नकल विरोधी कानून और रोजगार नीति पर पूरा भरोसा है। #UttarakhandYuvaWithDhami


3. ABVP की जीत और CM Dhami की कार्यशैली — युवाओं का भरोसा साफ नजर आया। 25,000 से ज्यादा नौकरियाँ और पारदर्शिता ने विश्वास दिलाया। #UttarakhandYuvaWithDhami


4. युवा जानता है कि ABVP की जीत और CM धामी का नकल विरोधी कानून उनके भविष्य की गारंटी है। #UttarakhandYuvaWithDhami


5. 25,000+ नौकरियाँ, नकल विरोधी कानून, और राष्ट्रवाद — ABVP की जीत युवाओं के भरोसे की मिसाल है। #UttarakhandYuvaWithDhami


6. ABVP की जीत CM धामी ज के मजबूत निर्णयों पर युवाओं की मुहर है — खासकर नकल पर सख्ती और नौकरियों का सृजन। #UttarakhandYuvaWithDhami


7. जब CM Dhami ने नकल पर लगाम लगाई और 25,000+ नौकरियाँ दीं, तो युवाओं ने ABVP की जीत से जवाब दिया। #UttarakhandYuvaWithDhami


8. ABVP की जीत सिर्फ़ छात्र राजनीति नहीं, बल्कि CM Dhami के प्रति युवाओं के गहरे विश्वास की तस्वीर है। #UttarakhandYuvaWithDhami


9. युवाओं ने नकल विरोधी कानून और रोजगार नीति को सराहा — ABVP की जीत इसका प्रमाण है। #UttarakhandYuvaWithDhami


10. 25,000 नौकरियाँ और भ्रष्टाचार पर सख्ती — CM Dhami की नीति पर युवाओं ने ABVP की जीत से मोहर लगाई। #UttarakhandYuvaWithDhami


11. ABVP की जीत = युवाओं का विश्वास + CM धामी की ईमानदार कार्यशैली + भविष्य की गारंटी। #UttarakhandYuvaWithDhami


12. नकल माफियाओं पर CM Dhami की सर्जिकल स्ट्राइक को युवाओं ने ABVP की जीत से समर्थन दिया। #UttarakhandYuvaWithDhami


13. ABVP की ऐतिहासिक जीत से साफ है — युवाओं का भरोसा CM Dhami के निर्णयों पर अटूट है। #UttarakhandYuvaWithDhami


14. जब सरकार ईमानदारी से काम करती है, तो ABVP जैसी जीत मिलती है — युवाओं का विश्वास CM धामी जी के साथ है। #UttarakhandYuvaWithDhami


15. 25,000 से अधिक युवाओं को नौकरी देकर CM Dhami ने जो विश्वास बनाया, ABVP की जीत उसी का नतीजा है। #UttarakhandYuvaWithDhami


16. युवाओं ने ABVP की जीत से बता दिया कि उन्हें नकल विरोधी कानून पर भरोसा है और CM Dhami ही भविष्य हैं। #UttarakhandYuvaWithDhami


17. CM Dhami की पारदर्शी नीतियों और कड़े कानूनों को मिला युवाओं का समर्थन — ABVP की जीत से। #UttarakhandYuvaWithDhami


18. नकल पर सख्ती, 25,000 नौकरियाँ — ABVP की जीत युवाओं का भरोसा बोल रही है। #UttarakhandYuvaWithDhami


19. युवाओं को रोजगार और ईमानदार व्यवस्था चाहिए — ABVP की जीत में यही संदेश है, CM Dhami जी को धन्यवाद। #UttarakhandYuvaWithDhami


20. ABVP की जीत से जाहिर है कि युवाओं ने CM Dhami की नीतियों पर पूरा भरोसा जताया है। #UttarakhandYuvaWithDhami


21. नकल माफिया पर कार्रवाई और नौकरियों की बरसात — CM Dhami की नीति को युवाओं ने ABVP की जीत से सराहा। #UttarakhandYuvaWithDhami


22. ABVP की ऐतिहासिक जीत CM Dhami जी के युवा हितैषी फैसलों की पुष्टि है। #UttarakhandYuvaWithDhami


23. CM Dhami की 25,000+ सरकारी नौकरियाँ और नकल विरोधी नीति ABVP की जीत में झलकती है। #UttarakhandYuvaWithDhami


24. ABVP की जीत और युवाओं का CM Dhami पर अटूट विश्वास — यही है उत्तराखंड का नया संदेश। #UttarakhandYuvaWithDhami


25. जब नेतृत्व साफ होता है, तो ABVP जैसी जीत मिलती है — धन्यवाद CM Dhami! #UttarakhandYuvaWithDhami


26. युवाओं ने भरोसा जताया — CM Dhami की मेहनत रंग लाई, ABVP की प्रचंड जीत मिली। #UttarakhandYuvaWithDhami


27. ABVP की जीत = युवाओं का विश्वास + CM Dhami की निर्णायक कार्यशैली। #UttarakhandYuvaWithDhami


28. नकल पर सख्ती और 25,000 नौकरियाँ — ABVP की जीत से CM Dhami को मिला जनसमर्थन। #UttarakhandYuvaWithDhami


29. ABVP की जीत दर्शाती है कि युवाओं को अब भरोसा है — ईमानदार सरकार, CM Dhami के नेतृत्व में। #UttarakhandYuvaWithDhami


30. CM Dhami का नकल विरोधी कानून और रोजगार योजनाएं ABVP की जीत में झलकी। #UttarakhandYuvaWithDhami


31. युवाओं को मिल रही नौकरियाँ और पारदर्शिता — ABVP की जीत में इन्हीं बातों की गूंज है। #UttarakhandYuvaWithDhami


32. ABVP की जीत कोई सामान्य चुनाव नहीं — ये युवाओं का भरोसा है CM Dhami की नीति पर। #UttarakhandYuvaWithDhami


33. 25,000 नौकरियाँ मिलना एक शुरुआत है, ABVP की जीत उसी भविष्य की ओर इशारा है। #UttarakhandYuvaWithDhami


34. नकल पर रोक और नौकरियों का अवसर — CM Dhami की नीति ABVP की जीत में दिखी। #UttarakhandYuvaWithDhami


35. युवाओं ने कहा: "हमें चाहिए विकास और सुरक्षा" — ABVP की जीत में यही आवाज है। #UttarakhandYuvaWithDhami


36. ABVP की जीत में दिखा युवाओं का भरोसा, जो CM Dhami की कड़ी मेहनत का नतीजा है। #UttarakhandYuvaWithDhami


37. युवा आज भरोसा करता है उस नेतृत्व पर जो काम करता है — CM Dhami और ABVP की जीत यही साबित करती है। #UttarakhandYuvaWithDhami


38. CM Dhami ने जो वादे किए, वो पूरे किए — ABVP की जीत उसी भरोसे की कहानी है। #UttarakhandYuvaWithDhami


39. ABVP की जीत = युवाओं की जीत, CM Dhami की सोच का समर्थन। #UttarakhandYuvaWithDhami


40. 25,000 युवाओं को सरकारी नौकरियाँ और नकल पर सख्ती — CM Dhami को मिला युवाओं का समर्थन ABVP के रूप में। #UttarakhandYuvaWithDhami


41. ABVP की जीत से CM Dhami के प्रति युवाओं का विश्वास और गहरा हुआ। #UttarakhandYuvaWithDhami


42. नकल मुक्त उत्तराखंड और नौजवानों को अवसर — ABVP की जीत में यही विज़न छुपा है। #UttarakhandYuvaWithDhami


43. युवा बोले — CM Dhami की नीति को वोट, ABVP को वोट। #UttarakhandYuvaWithDhami


44. ABVP की जीत उत्तराखंड के युवाओं की उम्मीदों की जीत है — धन्यवाद CM Dhami। #UttarakhandYuvaWithDhami


45. नकल विरोधी कानून हो या नौकरियाँ — ABVP की जीत ने साफ कर दिया, CM Dhami ही युवाओं की पसंद हैं। #UttarakhandYuvaWithDhami


46. ABVP की ऐतिहासिक जीत, CM Dhami की ऐतिहासिक कार्यशैली का नतीजा है। #UttarakhandYuvaWithDhami


 शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय, डोईवाला के छात्रसंघ चुनाव 2025–26 में (एबीवीपी) का क्लीन स्वीप--

ABVP clean sweep in SDM college doiwala


अध्यक्ष पद पर अमित कुमार

उपाध्यक्ष पद पर गौरव

सचिव पद पर अमन सिंह

सह सचिव पद पर तान्या बस्सी

कोषाध्यक्ष पद पर दुर्गा

यूआर पद पर मोहित डंगवाल हुए विजय


भाजपा सरकार की जीएसटी फेल: जनता की परेशानी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चेतावनी साबित हुई सही ।


बेशर्मी से अपनी पीठ थपथपाने का काम करने के बजाए डोईवाला विधायक पिछले कुछ सालों में "गब्बर सिंह टैक्स" से हुए नुकसान की भरपाई करें  - मोहित उनियाल


परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने जीएसटी बदलाव पर अपना बयान जारी कर कहा की भाजपा सरकार ने जुलाई 2017 में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू किया था, जिसे "गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स" के रूप में प्रस्तुत किया गया था। हालांकि, यह प्रणाली शुरू से ही जटिलताओं और समस्याओं से घिरी रही।


उनके अनुसार भाजपा सरकार की प्रमुख गलतियाँ:


1. अत्यधिक कर स्लैब्स (Multiple Tax Slabs): जीएसटी की शुरुआत में 0%, 5%, 12%, 18%, 28%, और 40% जैसे कई कर स्लैब्स थे, जिससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं को भ्रमित किया गया।


2. तकनीकी समस्याएँ: जीएसटी पोर्टल में बार-बार तकनीकी गड़बड़ियाँ आईं, जिससे रिटर्न भरने में कठिनाई हुई और व्यापारियों को परेशानियाँ झेलनी पड़ीं।


3. इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की समस्याएँ: व्यापारियों को ITC प्राप्त करने में समस्याएँ आईं, विशेषकर तब जब उनके आपूर्तिकर्ता ने सही तरीके से रिटर्न नहीं भरा।


4. राज्य सरकारों को क्षतिपूर्ति का अभाव: कई राज्य सरकारों को जीएसटी के कारण राजस्व में कमी आई, और केंद्र सरकार ने उन्हें समय पर क्षतिपूर्ति नहीं की।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भूमिका:

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुरू से ही जीएसटी की संरचना और इसके प्रभावों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इसे "गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स" की बजाय "ग्रोथ सप्रेसिंग टैक्स" व "गब्बर सिंह टैक्स" करार दिया था। उनका कहना था कि यह प्रणाली छोटे व्यापारियों और गरीबों के लिए हानिकारक है और बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाती है। उन्होंने इस प्रणाली को "आर्थिक अन्याय और कॉर्पोरेट पक्षपातीकरण का उपकरण" बताया था। उन्होंने पहले ही जीएसटी कर स्लैब्स को घटाकर 5% और 18% करने का सुझाव दिया था।


उनकी आलोचनाओं और सुझावों के मद्देनज़र, भाजपा सरकार ने सितंबर 2025 में जीएसटी 2.0 की घोषणा की। इसमें कर स्लैब्स को घटाकर 5% और 18% किया गया, जिससे कर प्रणाली को सरल और व्यापारियों के लिए कम जटिल बनाया गया। जीएसटी पोर्टल में सुधार किए गए हैं ताकि व्यापारियों को रिटर्न भरने में आसानी हो।


ये सुधार भाजपा सरकार की पहले की नीतियों की विफलता को छिपा नहीं सकते। राहुल गांधी के समय-समय पर उठाए गए मुद्दों और सुझावों ने इन सुधारों की दिशा निर्धारित की।

कांग्रेस पार्टी का मानना है कि जीएसटी को सरल, पारदर्शी और व्यापारियों के अनुकूल बनाया जाना चाहिए, ताकि यह वास्तव में "गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स" के रूप में कार्य कर सके।


उनियाल ने कहा की डोईवाला विधायक व्यापारियों से मिलकर जीएसटी सुधार पर बेशर्मी से अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं । मगर ये साफ हो चुका है कि अब इससे कुछ होने वाला नही है । जनता अब जागरूक हो चुकी है, गब्बर सिंह टैक्स से व्यापारियों को करोड़ो का नुकसान हुआ है,उसकी भरपाई कौन करेगा ?

अगर भाजपा नेता व डोईवाला विधायक सच मे जनता के साथ हैं तो प्रत्येक व्यापारी से मिलकर पिछले कुछ सालों में "गब्बर सिंह टैक्स" से हुए नुकसान की भरपाई करें ।

 

देहरादून :

छात्र संघ चुनाव 2025-26  हेतु डीबीएस पीजी कॉलेज से अध्यक्ष पद हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वास्तिक कुकरेती को नामित किया है।

DBS PG college dehradun



शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर   डोईवाला स्थित महाविद्यालय डोईवाला  छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निम्न प्रत्याशियों को अधिकृत किया गया है।



 

डोईवाला:

Doiwala mandal BJP workshop



 डोईवाला मण्डल में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक सार्थक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डोईवाला मा विधायक श्री बृजभूषण गैरोला जी एवं मा जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र तड़ियाल जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता एवं सभी सभासद गण उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की गई।


जिला मंत्री भाजपा प्रदीप नेगी ने बताया कि इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से —

• स्वच्छता अभियान

• स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर

• पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण   

• जनजागरूकता अभियान

• सामाजिक सेवा एवं सहयोग से जुड़े कार्यक्रम


जैसे आयोजन शामिल रहेंगे।

सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और जनकल्याण की भावना को और सशक्त बनाना है।


                                                                                                                     देहरादून:

seminar and workshop by BJP Mahanagar , ganesh joshi


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती (2 अक्टूबर) तक आयोजित किए जाने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के विभिन्न मंडलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।


मसूरी विधानसभा में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सेवा, सुशासन और समाज कल्याण की भावना को जीवंत रूप देते हुए भाजपा हर वर्ष सेवा पखवाड़ा के माध्यम से जनसेवा का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को इस सेवा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।


महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कार्यशाला में कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रबुद्धजन सम्मेलन, युवा रैली और खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जनसंपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुँचाएं।


कार्यक्रम में टिहरी लोकसभा सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने भी सहभागिता की। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा भाजपा की सेवा भावना का प्रतीक है और हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना है।


करणपुर मंडल, राजपुर विधानसभा में आयोजित कार्यशाला में विधायक खजान दास ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह समाज को सकारात्मक दिशा देने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि हमें उन लोगों तक भी पहुँचना है जो सरकार की योजनाओं से अब तक वंचित हैं और उन्हें लाभ दिलाना है।


रायपुर विधानसभा के तपोवन मंडल में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि आज हमें गर्व है कि हम सभी भाजपा परिवार के सदस्य हैं और आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बनी है, मोदी जी विश्व के सबसे बड़े नेता के रूप में स्थापित हैं। सेवा पखवाड़ा में सभी कार्यक्रम् व्यवस्थित रूप से संपन्न होंगे ऐसा मेरा विश्वास है। 


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा, राजीव गुरूंग, राहुल लारा आदि भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यशालाओं में सेवा पखवाड़े के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।                                        

 ऋषिकेश:



भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के श्यामपुर एवं रायवाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम नेपाली फार्म तिराहे पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के संबंध में राहुल गांधी द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया गया।

जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने न केवल नरेंद्र मोदी का बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान किया है।

उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा कार्यकर्ता किसी भी स्थिति में "माँ का अपमान" बर्दाश्त नहीं करेंगे।


पुतला दहन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें श्यामपुर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, रायवाला मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, अनीता राणा, आयुष रावत,पुष्पा ध्यानी, राहुल अग्रवाल, सोबन सिंह कैन्तूरा, कौशल बिजल्वाण, भगवान सिंह मेहर, सदानंद गौड, अनसूया प्रसाद, महिमानंद भट्ट, रामचंद्र नौटियाल, चित्रमणि रतूड़ी, सत्यपाल राणा, गणेश रावत, बलविंदर सिंह, समा पंवार , बबीता रावत, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

 ऋषिकेश में देहरादून हेतु  भाजपा ने विभिन्न पदों पर नामों की घोषणा की है जिनका विवरण इस प्रकार है।


*नवगठित जिला टीमों को बधाई, 27 की हैट्रिक में जुटें : भट्ट* 


 *सांगठनिक गतिविधियों के साथ, 27 में हैट्रिक की अहम कड़ी होंगी नवगठित टीमें : भाजपा* 



देहरादून 7 सितंबर


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने सभी नवमनोनित जिला पदाधिकारी को बधाई देते हुए, सेवा पखवाड़े की तैयारियों में जुटने का आह्वाहन किया है। उन्होंने कहा, सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाली आप वही कोर टीम है, जिसे राज्य में कमल की हैट्रिक के मिशन 2027 को सफल बनाने में अहम भूमिका निभानी है। 


उन्होंने अब तक घोषित 16 सांगठनिक जिलों के 273 पदाधिकारियों के नाम जारी शुभकामना संदेश में, सबको पार्टी और सरकार की सफलता में महत्वपूर्ण इकाई बताया। आप सब की योग्यता क्षमता कर्मठता और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए यह दायित्व दिया गया है। पार्टी नेतृत्व की अपेक्षा है कि समस्त कार्यकर्ताओं का सहयोग लेते हुए आप सभी संगठन की गतिविधियों को जनमानस के बीच ले जायेंगे। ताकि पार्टी के विचारों और नीतियों से अधिक से अधिक लोग राष्ट्र निर्माण में जुटें। हाल फिलहाल हमारा सबसे पहला लक्ष्य है, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में सफलतापूर्वक मनाना। इसमें हमारी कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक लोग सेवा के कार्यक्रमों में सहभागी बने। वहीं जहां-जहां आपदा का प्रभाव है वहां इन कार्यक्रमों को हमे पीड़ितों की मदद और राहत का सबसे बड़ा आधार बनाना है। प्रदेश स्तर पर सेवा कार्यक्रमों की रचना तैयार हो चुकी है जिसे शीघ्र जिलों में कार्यशालाओं के माध्यम से आप सभी से शीघ्र साझा किया जाएगा। 


उन्होंने कहा, इन सेवा के कार्यक्रमों में हमारा फोकस इस बात पर भी रहना चाहिए कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचे। विधानसभा और मंडल स्तर पर होने वाले स्वास्थ्य और बहुउद्देशीय शिविर में डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को हमे दिलाने के प्रयास करने हैं। केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व से मिले निर्देशों के आधार पर आप सबको सांगठनिक गतिविधियों को आगे बढ़ाना है। 


वहीं अपने राजनैतिक संदेश में उन्होंने कहा, सरकार की उपलब्धियां के आधार पर जनता का विश्वास अर्जित करने में आप सभी की अहम भूमिका होने वाली है। यह हम सबके लिए बहुत खुशी और संतोष की बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी और राज्य स्तर कर सीएम धामी जैसा नेतृत्व हमे मिला है। लिहाजा उनके काम के आधार पर जनता का विश्वास हमे आशीर्वाद के रूप में मिले, उसके लिए हमें धरातल पर मजबूती से कार्य करना है। हमे विश्वास है कि आप सब वही कोर टीम हैं, जिसकी क्षमता और कर्मठता के बलबूते हम देवभूमि में लगातार तीसरी बार, 2027 में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। 




 देहरादून:


BJP circled congress bhavan


आज दिनांक 1 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के सम्मानित अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में राजपुर रोड देहरादून स्थित कांग्रेस भवन का घेराव किया गया। 


इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस नेताओ द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आदरणीय स्वर्गीय माता जी के प्रति की गई अमर्यादित एवं अपमानजनक टिप्पणी के विरोध को दर्ज कराना था।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी से तत्काल सार्वजनिक माफी माँगने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि या विपक्ष के नेता को इस स्तर तक गिरकर टिप्पणी करना अथवा करवाना न केवल अशोभनीय है, बल्कि भारतीय संस्कृति और मर्यादा के भी खिलाफ है।

महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 

> "प्रधानमंत्री जी की माता जी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है। कांग्रेस पार्टी को इसके लिए देश से क्षमा माँगनी चाहिए।"


भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की अभद्र एवं असंवेदनशील टिप्पणियाँ दोहराई गईं तो पार्टी उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

इस घेराव एवं विरोध प्रदर्शन में राजपुर विधानसभा के विधायक श्री खजान दास जी कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर राज्य मंत्री श्री कैलाश पंत, श्रीमती विनोद उनियाल, पुनीत मित्तल,शादम शम्स, अनिल गोयल भगवत प्रसाद मकवाना,प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान आशीष रावत,सुरेन्द्र राणा विजेंद्र थपलियाल संकेत नौटियाल युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट पारस गोयल तरुण जैन पंकज शर्मा अजय शर्मा उज्जवल नेगी प्रदीप कुमार रतन सिंह चौहान मोहित शर्मा अर्चना बागड़ी संदीप मुखर्जी सुभाष बालियान अनिल गुप्ता बलदेव नेगी विपिन खंडूरी गुरप्रीत बलजीत सोनी अशोक वर्मा योगेश घाघट  अनिता गर्ग आशीष शर्मा विपुल मंडोली प्रकाश बडोनी राहुल लारा सुमित पाण्डेय प्रदीप रावत सुषमा कुकरेती अवधेश तिवारी साक्षी शंकर यासमीन आलम शहजाद खान सुषमा कुकरेती पूनम ममगाईं अंजू बिष्ट हिमानी झा नीलू साहनी बबली चौहान दिव्या नेगी सीता रावत संध्या थापा अंजू  समीना सिद्दीकी  विमला गौड मंजू चौहान  भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भारी संख्या में उपस्थित रहे।



 देहरादून: 

कार्यालय ज्ञापन जारी हुआ  कि प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के सामान्य निर्वाचन 2025 में निवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं पंचायतों की प्रथम बैठक आहुत करने के कार्यक्रम विषयक निर्गत शासनादेश संख्या-1176 XII ( 1 ) / 2025 / 86(04) 2008TC-1, दिनांक 22.08.2025 द्वारा निर्गत समय-सारणी में प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत शासनादेश संख्या-1234 / XII(1) / 2025/ 86(04) 2008TC-11 दिनांक 29.08.2025 के माध्यम से संशोधित समय-सारणी निर्गत की गयी है।







2.

शासनादेश दिनांक 22.08.2025 द्वारा निर्गत समय-सारणी के अनुरूप आज दिनांक 29.08.2025 को निर्धारित सदस्य / कनिष्ठ उप प्रमुख / ज्येष्ठ उप प्रमुख / प्रमुख - क्षेत्र पंचायत की शपथ के संबंध में कतिपय जनपदों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की समस्त तैयारियां संपन्न होने शपथ कार्यक्रम पूर्वान्ह में ही संपन्न होने एवं कतिपय जनपदों में शपथ कार्यवाही गतिमान होने के संबंध में अवगत कराते हुए अग्रेत्तर दिशा-निर्देश / मार्गदर्शन प्रदान किये जाने के अनुरोध के क्रम में सम्यक् विचारोपरान्त निम्नवत् निर्देश निर्गत किये जाते हैं:-

3.

(1) ऐसे जनपद जहां शासनादेश दिनांक 22.08.2025 द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुरूप सदस्य / कनिष्ठ उप प्रमुख / ज्येष्ठ उप प्रमुख / प्रमुख - क्षेत्र पंचायत के शपथ ग्रहण की कार्यवाही संपन्न हो पा रही है अथवा की जा चुकी है, उन जनपदों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की कार्यवाही संपन्न कर ली जाय ।

(2) उक्त क्षेत्र पंचायतों की प्रथम बैठक भी, शासनादेश दिनांक 29.08.2025 के अनुरूप आपदा ग्रसित क्षेत्र पंचायतों के सदस्य / कनिष्ठ उप प्रमुख / ज्येष्ठ उप प्रमुख / प्रमुखों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिनांक 03.09.2025 के उपरांत, दिनांक 04.09.2025 को एक साथ ही आहुत की जायेगी ।

शासनादेश संख्या-1234 / XII(1) / 2025 / 86 (04) 2008TC-11. दिनांक 29.09.2025 में निर्गत शेष प्रतिबंध यथावत् रहेंगे।


 देहरादून:

उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उत्तराखंड मे चुने गए जनप्रतिनिधियों के शपथ के संबंध में सूचना जारी की है कि किस तिथि पर किनका शपथग्रहण समारोह ,कहाँ  आयोजित किया जाएगा।

oath ceremony of trilevel panchayat elected representatives uttarakhand



देहरादून 



श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के दिशा-निर्देशन में  प्रदेश में  भाजपा कार्यकर्ताओं के योगदान से   त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।


 गांव–गांव तक संगठन की सक्रियता और सरकार की योजनाओं के लाभ ने पार्टी की पकड़ को और मजबूत किया। कई जिलों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, जिससे स्थानीय स्तर पर पार्टी का जनाधार और बढ़ा है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि जिलापंचायत अध्यक्ष की  12 सीटों में से  10 सीटें भाजपा के खाते में आयी, बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित एवं पार्टी विचारधारा में आस्था रखने वाले प्रत्याशी क्षेत्र प्रमुख पद पर विजयी रहे तथा ग्राम पंचायतों में भी भाजपा का दबदबा कायम  रहा है।


बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनावों के परिणाम यह संकेत देते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की लोकप्रियता पहले की तरह  बरकरार है और विकास तथा पारदर्शिता का संदेश मतदाताओं तक पहुंचा है।उन्होंने कहा कि समूचे  विपक्ष को करारी शिकस्त मिली है परिणामस्वरूप भाजपा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की जा रही है।

देहरादून 14 अगस्तः




कांग्रेस पार्टी ने मतदाता सूचियों में हेरफेर के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए वोट चोरी मामले को लेकर देशभर में तीन चरणों में अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन कांग्रेस सूर्यकांत धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया कि
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी मतदाता सूचियों में हेरफेर के मुद्दे को संसद में गंभीरता से उठाया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा 7 अगस्त 2025 को पत्रकार वार्ता के इसे और भी स्पष्ट करते हुए माध्यम से कर्नाटक प्रदेश के एक विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से मतदाता सूची में हुई भारी अनियमितताओं को उजागर किया है।

 श्री राहुल गांधी द्वारा किये गये खुलासे से स्पष्ट हो गया है कि चुनाव आयोग की नाक के नीचे बडे पैमाने पर चुनावी धांधली की जा रही है। मतदाता सूचियों में हेरफेर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 8 अगस्त 2025 को पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी  के नेतृत्व में बेगलुरू में विशाल विरोध रैली का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों को कमजोर करने में चुनाव आयोग और भाजपा की खुलेआम मिलीभगत से वोट चोरी के मामले को उजागर किया है।


 दिनांक 12 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी की उपस्थिति में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारीगणों की बैठक में पूरे देशभर में तीन चरणों में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
इसी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 14 अगस्त को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में राजधानी देहरादून में विशाल ’’वोट चोर, गद्दी छोड’’ कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि वोट चोरी मामले में कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेशभर में तीन चरणों में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत दिनांक 14 अगस्त 2025 को सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयों में विशाल ’’वोट चोर, गद्दी छोड’’ कैंडल मार्च का आयोजन करने के साथ ही दिनांक 22 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 के मध्य राजधानी सहित राज्य के प्रमुख शहरों में विशाल ’’वोट चोर, गद्दी छोड’’ राज्य स्तरीय रैलियों का आयोजन किया जायेगा तथा दिनांक 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2025 के मध्य जिला, महानगर, ब्लाक, नगर एवं मंडल स्तर पर राष्ट्रव्यापी ’’वोट चोर, गद्दी छोड’’ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत घर-घर और सार्वजनिक जनसम्पर्क अभियान चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम जनता के हस्ताक्षर एकत्र कर चुनाव आयोग को सौंपे जायेंगे।  


कैन्डिल मार्च कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री हीरा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, पूरण सिंह रावत, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि,  प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह, सुजाता पॉल, गिरिराज किशोर हिंदवान, वीरेन्द्र रावत, विरेन्द्र पोखरियाल, अमरजीत सिंह, महेन्द्र सिंह नेगी, नवीन रमोला, मानवेन्द्र सिंह, लालचन्द शर्मा, मोहन काला, पुष्पा पंवार, चन्द्रकला नेगी, डॉ0 प्रदीप जोशी, महंत विनय सारस्वत, सुरेन्द्र रांगड, आनन्द बहुगुणा, जगदीश धीमान, सावित्री थापा, मदन लाल, अभिनव थापर, ललित भद्री, महिपाल शाह, नजमा खान, आशा डोबरियाल शर्मा, सुमित्रा ध्यानी, सी.पी. सिंह, राजीव कुमार, बलवीर सिंह, मनोज नौटियाल, विकास नेगी, शरीफ बेग, महन्त विनय सारस्वत, सुलेमान अली, गुल मोहम्मद, सूरज क्षेत्री, अनुराधा तिवारी, आदर्श सूद, मनमोहन शर्मा, सुनील जायसवाल, दिनेश कौशल, विरेन्द्र पंवार,  आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।




 


06 साल के लिए किये गये तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासितः सूर्यकान्त धस्माना

देहरादून:



प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त दो पार्टी नेताओं को जहां कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वहीं पाबौ ब्लाक अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि पाबौ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधीर रावत द्वारा पार्टी समर्थित उम्मीदवार की खिलाफत करते हुए विपक्षी उम्मीदवार के रूप में कनिष्ठ प्रमुख के लिए न केवल अपना नामांकन करवाया गया अपितु ब्लाक प्रमुख चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशी का विरोध कर कांग्रेस पार्टी ही नहीं स्थानीय जनता एवं कांग्रेसजनों की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ कर धोखा दिया गया है। इसी प्रकार प्रदेश सचिव दीपक असवाल एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा नेगी द्वारा पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
श्री सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने तीनों नेताओं द्वारा किये जा रहे कृत्य को पार्टी अनुशासन के खिलाफ मानते हुए ब्लाक अध्यक्ष पाबौ सुधीर रावत को तत्काल प्रभाव से 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है तथा प्रदेश सचिव दीपक असवाल एवं तारा नेगी को नोटिस जारी किया गया है।  
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 

सीमांत क्षेत्रों की समस्याओं व विकास संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा


नई दिल्ली:



 आज हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सीमा जागरण मंच, दिल्ली प्रांत की टोली ने नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर सौजन्य भेंट की। इस दौरान सीमांत क्षेत्रों की ज्वलंत समस्याओं, सुरक्षा संबंधी चुनौतियों तथा सीमांत विकास की संभावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।


सांसद रावत ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास, वहाँ के नागरिकों की जीवन-गुणवत्ता सुधारने, उनकी समस्याओं को दूर करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने, दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सीमांत क्षेत्रों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा।


इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारी, प्रो. दीप नारायण पाण्डेय प्रदेश महामंत्री – दिल्ली, विनय भुसारी जी सम्पर्क टोली, डॉ. एस. जयशंकर, संजय शर्मा जी- सह प्रांत संपर्क प्रमुख, आज़ाद सिंह भारद्वाज, संपर्क प्रमुख – दिल्ली प्रांत, डॉ. गीता पाराशर संपर्क टोली सदस्य आदि उपस्थित रहे।

 डोईवाला:

block head election doiwala congress candidate gaurav


ब्लॉक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने का बाद  प्रत्याशीयों ने अपना नामांकन पत्र  कल दाखिल कर दिया है। इसमें कॉंग्रेस की तरफ से दमदार प्रत्याशी के तौर पर गौरव सिंह को मैदान में उतारा गया है।

 कांग्रेस का मानना है कि डोईवाला ब्लॉक के लगभग ढाई दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अपार समर्थन  उन्हें मिल सकता  है। 

सूत्रों के अनुसार कॉंग्रेस जहां ब्लॉक प्रमुख की सीट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है, तो वहीं ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुख को लेकर भी कॉंग्रेस के इस समूह ने अन्य पदों को लेकर भी अपनी सहमति बना ली है। 

जिसमें ज्येष्ठ प्रमुख पद पर धनवीर बेदवाल व कनिष्ठ प्रमुख के लिये महिला प्रत्याशी बीना चौहान को मैदान में उतारा  गया है।



 

देहरादून:

BJP released jila adhyaksh list for panchayat election


 भाजपा ने प्रदेश की पंचायतों मे 8 जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी कर दी है। शेष चार जिलों के लिए भी जल्दी नामो का ऐलान पार्टी द्वारा कर दिया जाएगा । 


प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि 12 जिलों मे 89 ब्लॉक प्रमुखों के पदो में 63 प्रत्याशियों के नाम की प्रथम सूची एवं 12 जिला पंचायतों के अध्यक्षों में से 8 अधिकृत प्रत्याशियों की प्रथम सूची प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर जारी कर दी है ।



www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.