ऋषिकेश:
भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के श्यामपुर एवं रायवाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम नेपाली फार्म तिराहे पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के संबंध में राहुल गांधी द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया गया।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने न केवल नरेंद्र मोदी का बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान किया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा कार्यकर्ता किसी भी स्थिति में "माँ का अपमान" बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पुतला दहन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें श्यामपुर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, रायवाला मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, अनीता राणा, आयुष रावत,पुष्पा ध्यानी, राहुल अग्रवाल, सोबन सिंह कैन्तूरा, कौशल बिजल्वाण, भगवान सिंह मेहर, सदानंद गौड, अनसूया प्रसाद, महिमानंद भट्ट, रामचंद्र नौटियाल, चित्रमणि रतूड़ी, सत्यपाल राणा, गणेश रावत, बलविंदर सिंह, समा पंवार , बबीता रावत, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें