Halloween party ideas 2015

 देहरादून:


BJP circled congress bhavan


आज दिनांक 1 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के सम्मानित अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में राजपुर रोड देहरादून स्थित कांग्रेस भवन का घेराव किया गया। 


इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस नेताओ द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आदरणीय स्वर्गीय माता जी के प्रति की गई अमर्यादित एवं अपमानजनक टिप्पणी के विरोध को दर्ज कराना था।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी से तत्काल सार्वजनिक माफी माँगने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि या विपक्ष के नेता को इस स्तर तक गिरकर टिप्पणी करना अथवा करवाना न केवल अशोभनीय है, बल्कि भारतीय संस्कृति और मर्यादा के भी खिलाफ है।

महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 

> "प्रधानमंत्री जी की माता जी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है। कांग्रेस पार्टी को इसके लिए देश से क्षमा माँगनी चाहिए।"


भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की अभद्र एवं असंवेदनशील टिप्पणियाँ दोहराई गईं तो पार्टी उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

इस घेराव एवं विरोध प्रदर्शन में राजपुर विधानसभा के विधायक श्री खजान दास जी कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर राज्य मंत्री श्री कैलाश पंत, श्रीमती विनोद उनियाल, पुनीत मित्तल,शादम शम्स, अनिल गोयल भगवत प्रसाद मकवाना,प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान आशीष रावत,सुरेन्द्र राणा विजेंद्र थपलियाल संकेत नौटियाल युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट पारस गोयल तरुण जैन पंकज शर्मा अजय शर्मा उज्जवल नेगी प्रदीप कुमार रतन सिंह चौहान मोहित शर्मा अर्चना बागड़ी संदीप मुखर्जी सुभाष बालियान अनिल गुप्ता बलदेव नेगी विपिन खंडूरी गुरप्रीत बलजीत सोनी अशोक वर्मा योगेश घाघट  अनिता गर्ग आशीष शर्मा विपुल मंडोली प्रकाश बडोनी राहुल लारा सुमित पाण्डेय प्रदीप रावत सुषमा कुकरेती अवधेश तिवारी साक्षी शंकर यासमीन आलम शहजाद खान सुषमा कुकरेती पूनम ममगाईं अंजू बिष्ट हिमानी झा नीलू साहनी बबली चौहान दिव्या नेगी सीता रावत संध्या थापा अंजू  समीना सिद्दीकी  विमला गौड मंजू चौहान  भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भारी संख्या में उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.