देहरादून:
कार्यालय ज्ञापन जारी हुआ कि प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के सामान्य निर्वाचन 2025 में निवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं पंचायतों की प्रथम बैठक आहुत करने के कार्यक्रम विषयक निर्गत शासनादेश संख्या-1176 XII ( 1 ) / 2025 / 86(04) 2008TC-1, दिनांक 22.08.2025 द्वारा निर्गत समय-सारणी में प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत शासनादेश संख्या-1234 / XII(1) / 2025/ 86(04) 2008TC-11 दिनांक 29.08.2025 के माध्यम से संशोधित समय-सारणी निर्गत की गयी है।
2.
शासनादेश दिनांक 22.08.2025 द्वारा निर्गत समय-सारणी के अनुरूप आज दिनांक 29.08.2025 को निर्धारित सदस्य / कनिष्ठ उप प्रमुख / ज्येष्ठ उप प्रमुख / प्रमुख - क्षेत्र पंचायत की शपथ के संबंध में कतिपय जनपदों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की समस्त तैयारियां संपन्न होने शपथ कार्यक्रम पूर्वान्ह में ही संपन्न होने एवं कतिपय जनपदों में शपथ कार्यवाही गतिमान होने के संबंध में अवगत कराते हुए अग्रेत्तर दिशा-निर्देश / मार्गदर्शन प्रदान किये जाने के अनुरोध के क्रम में सम्यक् विचारोपरान्त निम्नवत् निर्देश निर्गत किये जाते हैं:-
3.
(1) ऐसे जनपद जहां शासनादेश दिनांक 22.08.2025 द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुरूप सदस्य / कनिष्ठ उप प्रमुख / ज्येष्ठ उप प्रमुख / प्रमुख - क्षेत्र पंचायत के शपथ ग्रहण की कार्यवाही संपन्न हो पा रही है अथवा की जा चुकी है, उन जनपदों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की कार्यवाही संपन्न कर ली जाय ।
(2) उक्त क्षेत्र पंचायतों की प्रथम बैठक भी, शासनादेश दिनांक 29.08.2025 के अनुरूप आपदा ग्रसित क्षेत्र पंचायतों के सदस्य / कनिष्ठ उप प्रमुख / ज्येष्ठ उप प्रमुख / प्रमुखों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिनांक 03.09.2025 के उपरांत, दिनांक 04.09.2025 को एक साथ ही आहुत की जायेगी ।
शासनादेश संख्या-1234 / XII(1) / 2025 / 86 (04) 2008TC-11. दिनांक 29.09.2025 में निर्गत शेष प्रतिबंध यथावत् रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें