Halloween party ideas 2015

  ऋषिकेश:  

गोरखाली समुदाय की महिलाओं ने हरितालिका तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। 




माता हिमालय देवी मंदिर समिति, साहबनगर और गोर्खाली सुधार सभा,छिदरवाला  की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | शुक्रवार को छिद्दरवाला के साहबनगर स्थित माता हिमालय देवी मंदिर परिसर  में आयोजित गोर्खाली महिला हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम में डा.प्रेमचंद  अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।जिसमें महिलाओं ने लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा लाल रंग के परिधान और आभूषण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये |इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने  हिमालय माता मंदिर में कक्ष के निर्माण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इस व्रत से महिलाओं को सुहागिनी होने का गौरव प्राप्त होता है।

 इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को हरितालिका तीज की बधाई दी।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ,नगर पालिका अध्यक्ष डोईवाला सुमित्रा मनवाल, अध्यक्ष तीज कमेटी संगीता गुरुंग, गोर्खाली सभा अध्यक्ष केके थापा, दिल बहादुर खत्री, प्रधान सोबन कैंतुरा, क्षेत्र पचायत सदस्य अमर खत्री ,अम्बर गुरुंग,  समा पंवार, विमला नैथानी, लक्ष्मी गुरुंग, अनीता राणा, माया घले, शिवकुमार गौतम, पूजा क्षेत्री, शबनम थापा, मानवेंद्र कंडारी, आरती थापा मौजूद रहे ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.