ऋषिकेश :
पैरावेट वेलफेयर एसोसिएशन ने पशुपालन विभाग के निदेशक को पत्र भेजकर क्षेत्र मे झोलाछाप पशु चिकित्सकों व फर्जी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है।
एसोसिएशन ने जनपद देहरादून, हरिद्वार व उधमसिंह नगर में बाहरी प्रदेशों के कुछ लोगों ने अपने को पशु चिकित्सक बताकर फर्जी तरीके से पशु चिकित्सा, बाहर से पंजीकृत सीमेन लाकर कृतिम गर्भाधान कराने व नकली कैल्शियम की दवाइयां किसानों को बेचने का कार्य कर रहे हैं। पूर्व में भी विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा गया था | लेकिन विभाग ने इसका संज्ञान नहीं लिया। एसोसिएशन का कहना है कि इससे जनहित की राष्ट्रीय योजनाएं राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, एबीआईपी कार्यक्रम व राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। पत्र प्रेषित करने वालों में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह, महासचिव सुधेश कुमार चौहान, कुलबीर सिंह चौधरी, अनिल चौधरी, सीताराम नौटियाल, अरविंद कुमार,रणवीर सिंह पोखरियाल मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें