डोईवाला:
पुलिस ने भोले-भाले लोगो को ठगने वाले नटवरलाल को गिरफ्तार किया अभियुक्त से कई फर्जी पहचान-पत्र व 04 वाहन बरामद
दिनांक 15.09.2023 को डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे वाहन चैंकिग के दौरान एक बुलैट मोटर साईकिल को चैक किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल की आगे की नंबर प्लेट टूटी थी, वाहन संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन चालक आदित्य जोशी पुत्र शिवदत्त जोशी निवासी अठूरवाला जॉलीग्रांट डोईवाला से पूछताछ की गयी तो उक्त मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड 350 क्लासिक का पंजीकरण संख्या से इंजन व चेसिस संख्या चैक किया तो नम्बरो मे भिन्नता मिली, पूछताछ की तो चालक बताया कि मेरे द्वारा मोबाइल एप्प से एक वाहन बुलेट का नंबर UK07FD8971 की जानकारी कर उसके नाम की नंबर प्लेट बनाकर अपनी मो0सा0 पर लगायी है।
चालक के पास मिले बैग की चैकिंग ली तो कंधे पर टंगे काले रंग के बैग में, एक एप्पल फोन एक हार्ड डिस्क, भिन्न भिन्न नामों से आईडी जिन पर अधिकांश आईडी पर वाहन चालक की एक ही फोटो लगी मिली। जिसपर उक्त व्यक्ति के गलत कार्यो मे संलिप्त होने के अन्देशे से चालक को चौकी पर लाकर विस्तृत रूप से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह सभी फर्जी आईडी है।
मेरा असली नाम ललित दुग्तयाल पुत्र स्व भगत सिंह निवासी धारचूला पिथौरागढ़ है। मुझे आदित्य के नाम से भी लोग जानते है। मेरे द्वारा फर्जी आईडी बनाकर कई बैंकों से लोन प्राप्त कर मोटरसाइकिल, स्कूटी, कई मोबाईल खरीदे है तथा उसके बाद मैं उक्त वाहन/मोबाईल सस्ते दामो पर दूसरे व्यक्तियों को बेच देता हूँ और आज भी यह मोटरसाइकिल भी किसी को बेचने वाला था।
उक्त वाहन के बारे में मोटरसाइकिल चालक ने बताया कि यह वाहन भी मेरे द्वारा फर्जी आईडी रक्षित द्विवेदी पुत्र श्री गणेश चंद्र द्विवेदी निवासी बामनगांव तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ के नाम से आईडी बनाकर बैंक से लोन निकाल कर ली गई है।
मेरे पास एप्पल फोन i phone 14 pro max भी मैंने फर्जी आईडी आदित्य जोशी के नाम से लोन पर लिया है। मेरे द्वारा पूर्व में चंबा क्षेत्र टिहरी गढ़वाल में भी कई वाहन कार व मोटरसाइकिल मेरे फर्जी नाम रक्षित द्विवेदी के नाम से फर्जी लोन लेकर लोगों को बेची गई है।
उक्त के अतिरिक्त पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि अभियुक्त द्वारा जनपद टिहरी गढवाल व देहरादून से फर्जी पासपोर्ट तथा असम से फर्जी पैन कार्ड भी बनाया गया है तथा गोवा मे फर्जी तरीके से अन्य नाम से होटल मैनेजमेन्ट का कोर्स किया है।
इसी प्रकार अभियुक्त द्वारा बैंक से फर्जी लोन प्राप्त उक्त वाहनो के अलावा कुल 08 वाहन भी लिये गये है,जिसकी जानकारी की जा रही है। अभियुक्त से प्राप्त जानकारी के आधार पर (1) आई-20 कार UK09B8691 (2) बुलेट मोटरसाइकिल 350 क्लासिक रंग काला UK14G8367 (3) मोटरसाइकिल R15 यामाहा UK14H0598 (4) बुलेट मोटर साईकिल UK07FD-8971 बरामद की गयी । अभियुक्त को नियमानुसार दिनांक 15 सितंबर 2023 को शहीदद्वार जॉलीग्रांट से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के अनुरूप थाना डोईवाला पर मु0अ0स0 -284/2023 धारा 419/420/467/468/471/483 भादवि बनाम ललित दुग्ताल उर्फ आदित्य पंजीकृत किया गया ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
=================
ललित दुग्ताल उर्फ आदित्य पुत्र स्व0 भगत सिह निवासी- ग्राम निगाल पानी दुग्तु थाना व तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र - 29 वर्ष हाल पता- शहीद द्वार अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला देहरादून
*विवरण पंजीकृत अभियोग*
=================
मु0अ0स0 -284/2023 धारा 419/420/467/468/471/483 भादवि बनाम ललित दुग्ताल उर्फ आदित्य
*बरामद वाहन*
=============
(1) i20 कार UK09B8691
(2) बुलेट मोटरसाइकिल 350 क्लासिक रंग काला UK14G8367
(3) मोटरसाइकिल R15 यामाहा UK14H0598
(4) बुलेट मोटर साईकिल UK07FD-8971
*बरामदगी फर्जी अभिलेख*
===================
1-आधार कार्ड- 10
2-पैन कार्ड- 03
3-पासपोर्ट- 01
4-वोटर आईडी कार्ड- 01
5-ड्राईविंग लाइसेन्स- 04
6-एटीएम कार्ड- 02
7-मार्कशीट- 04
_*पुलिस टीम*_
============
1-देवेन्द्र चौहान प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
2-व0उ0नि0 राकेश शाह
3-उ0नि0 सुमित चौधरी
4-कांस्टेबल सुनित कुमार
5-कांस्टेबल सचिन
6- कांस्टेबल मनोज sog देहात
Post a Comment