Halloween party ideas 2015

 जनपद उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा, 03 गम्भीर घायल व 03 की मौत, SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य।* 



आज दिनाँक 15 सितंबर 2023 को SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जाते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-108 पर सेंजी तथा ओंगी के बीच आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। 


उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 


उक्त घटना में एक ओमनी कार (UK10TA-0941) जिसमें 06 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी व 03 घायल अवस्था में थे। 


SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस, DDMA, QRT इत्यादि के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लगभग 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर 03 घायलों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया व अन्य 03 मृतकों के शवों को निकालकर रोप व बॉडी बैग की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग पर पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। 


 *घायलों का विवरण:-* 

1. आदित्य रावत पुत्र श्री रामचन्द्र, 26 वर्ष, निवासी- द्वारी, उत्तरकाशी। 

2. दुर्गा देवी पत्नी श्री धर्म सिंह, 60 वर्ष, द्वारी, उत्तरकाशी। 

3. रुद्रा सिंह पुत्र योगेश सिंह, 20 वर्ष, द्वारी, उत्तरकाशी। 


 *मृतकों का विवरण:-* 

1. इंद्रा देवी पत्नी उत्तम सिंह, द्वारी, उत्तरकाशी। 

2. कर्ण लाल, निवासी- सालंग, उत्तरकाशी

3. आशा देवी पत्नी श्री मंगल दास, 41 वर्ष, निवासी- द्वारी, उत्तरकाशी।

[टिहरी गढ़वाल- तोताघाटी के पास गहरी खाई में ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने बरामद किया चालक का शव।* 



आज दिनाँक 15 सितंबर 2023 को पुलिस चौकी बचेली खाल द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि तोताघाटी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होने से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 


उक्त सूचना पर पोस्ट ब्यासी से HC महावीर रावत के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 


SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरकर सर्च अभियान चलाया गया, सर्चिंग के दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त वाहन चालक का शव बरामद कर लिया गया जिसे रोप व स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। 


 *मृतक का विवरण:-* 

शत्रुघन महतो पुत्र श्री राजदेव महतो, उम्र- 40 वर्ष, निवासी- मधुबनी, पीपरु, बिहार।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.