Halloween party ideas 2015

 प्रतापनगर/टिहरी:



दिनांक 15 सितंबर 2023 को उप जिलाधिकारी प्रतापनगर द्वारा राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय रजाखेत तहसील मदननेगी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  


निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भवन  मरम्मत का कार्य होना पाया गया । चिकित्सालय में तैनात तीन चिकित्सकों में से मात्र एक चिकित्सक मौके पर उपस्थित पाया गया।  निरीक्षण के दौरान एक फार्मासिस्ट तथा एक अन्य कार्मिक उपस्थित पाया गया।  शेष कार्मिक अनुपस्थित पाए गए । उप जिलाधिकारी प्रताप नगर द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है तथा आख्या जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को प्रेषित की जा रही है ।


 दिनांक 15 सितंबर 2023 को उप जिलाधिकारी प्रताप नगर द्वारा अंग्रेजी शराब की दुकान रजाखेत तहसील मदननेगी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  



   निरीक्षण के दौरान दुकान में 03 सेल्समेन में से एक सेल्समैन उपस्थित पाया गया। दुकान में सीसीटीवी कैमरा तथा बिलिंग मशीन उपयोग में नहीं लाई जा रही है। शराब की दुकान का स्टॉक का मिलान किया गया जो सही पाया गया। शराब की दुकान के अभिलेख चेक किए गए जिनका रखरखाव सही पाया गया । यह भी देखा गया की दुकान में सितंबर माह में आबकारी विभाग द्वारा एक बार निरीक्षण किया गया है ।विगत  निरीक्षणो में पाई गई कमियों का भी अवलोकन किया गया । शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैन को सभी उल्लिखित कर्मियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए।

     स्थानीय लोगों से ओवर रेटिंग की जानकारी ली गई। किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई।

दिनांक 15 सितंबर 2023 को उप जिलाधिकारी प्रताप नगर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज रजाखेत तहसील मदन नेगी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 


निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य सहित  स्टाफ उपस्थित पाया गया । केवल विद्यालय में कार्यरत श्री प्रमोद डोभाल प्रधान सहायक अनुपस्थित पाए गए, जिनका स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता तथा शैक्षिक गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया। 

    निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ कक्षाओं में अध्यापक शिक्षण कार्य करते नहीं पाए गए। इस संबंध में प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि सभी शिक्षकों को निर्देशित करें कि अपने वादनो में कक्षा में शिक्षण सुनिश्चित करें।


     रसायन प्रयोगशाला तथा टिंकरिंग लैब का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालय में वोकेशनल एजुकेशन के साथ ही कौशलनम तथा आनंदम कक्षाओं का भी निरीक्षण किया गया।  विद्यालय में जो संपत्ति निष्पक्ष घोषित हो गई है , उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश भी प्रधानाचार्य को दिए गए।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.