Halloween party ideas 2015

पंचपल्लव वाटिका में जल संचय पिट बना कर दिया जल संरक्षण का संदेश

 कनखल:

बीइंग भगीरथ फ़ाउंडेशन के स्वयंसेवीयों ने दरिद्र भंजन कनखल स्थित गंगा किनारे बने अघोषित कुड़ा स्थल में पंचपल्लव पौधे लगाकर जल संरक्षण अभियान की शुरुआत की और स्थल का सौंदर्यकरण किया । बीइंग भगीरथ के अध्यक्ष शिखर पालीवाल ने बताया टीम के सदस्य इस स्थान को साफ़ सुंदर बनाने के लिए पिछले पाँच सप्ताह से मेहनत कर रहे हैं जिसमें सदस्य कल्प वाटिका की सफ़ाई, पंचपल्लव वाटिका का सृजन व उक्त स्थान की लैंड्स्केपिंग शामिल है ।

जल संरक्षण अभीयान की शुरुआत करते हुए शिखर पालीवाल ने बताया कि जगह जगह गंगा किनारे जल संचय करने के लिए पिट बनाए जा रहे हैं और साथ ही पीपल, बरगद, पिलखन व बेल आदि के पौधे भी रोपे जा रहे हैं ।
हिमांशु सरायवाले ने बताया टीम के सदस्य लगातार कल्प वाटिका व आसपास के स्थान का सौंदर्यकरण व सफ़ाई कर रहे हैं और साथ ही साथ आज वन विभाग की मदद से पत्थर लेकर लैंड्स्केपिंग भी की गई।उन्होंने बताया कनखल के निवासी इस स्थान के सौंदर्यकरण से बेहद ख़ुश हैं और हर रविवार साथ जुड़कर सेवा कार्य मे सहयोग कर रहे हैं।

टीम के वरिष्ठ सदस्य हननी सेनी व तन्मय शर्मा ने बताया कि हर रविवार सौंदर्यकरण के साथ साथ पास के क्षेत्रों के लोगों को यहाँ कूड़ा करकट  ना फैलाने की अपील भी की जा रही है तथा गंदी पड़ी दीवारों पर चित्रण कर स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है ।

सीमा चौहान, जनक सहगल व सुषमा भाटिया ने बताया इस स्थान पर सालों से फैली गंदगी से घातक बीमारीयों का ख़तरा बना रहता था पर आज यह जगह निवसीयों व यात्रियों  के लिए घुमने की जगह बन गई है।

सौंदर्यकरण व स्वच्छता में प्रो० बी॰डी॰ जोशी, रजत त्रिपाठी, पूजा शर्मा, हिमांशु राजपूत, भूपेश पांडेय, शिवम् अरोरा, योगेश कुमार, संदीप खन्ना, जितेंद्र चौहान, मोहित विश्नोई, विवेक कौशिक, रजनीश, शिव कश्यप, आदित्य भाटिया, परीक्षित, अनिकेत, जश्नदीप, रवि कश्यप, सुमित कपूर, अरविंद आर्य, विपुल गोयल, इशु, धीरज भूटानी, रोहित शर्मा, मधुकर, शिवंश, शिवम् घोष, राघव, ध्रुव व दिव्यांशु ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.