हरिद्वार :
महाकुम्भ मेला 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मुलाकात किया। भेंटवार्ता के क्रम में आज मेलाधिकारी श्री पंचअग्नि अखाड़ा के महामण्डलेश्वर केलाशानन्द, पंचदशनाम जूना अखाड़ा के सचिव महेश पुरी एवं पंचदशनाम आवाह्न अखाड़ा के थानापति गणेश गिरी से भेंटवार्ता किया एवं हरिद्वार महाकुम्भ मेला से सम्बंधित सुझावों को आमंत्रित किया। इस दौरान कुम्भमेला ओ.एस.डी महेश शर्मा भी उपस्थित थे।
महाकुम्भ मेला 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मुलाकात किया। भेंटवार्ता के क्रम में आज मेलाधिकारी श्री पंचअग्नि अखाड़ा के महामण्डलेश्वर केलाशानन्द, पंचदशनाम जूना अखाड़ा के सचिव महेश पुरी एवं पंचदशनाम आवाह्न अखाड़ा के थानापति गणेश गिरी से भेंटवार्ता किया एवं हरिद्वार महाकुम्भ मेला से सम्बंधित सुझावों को आमंत्रित किया। इस दौरान कुम्भमेला ओ.एस.डी महेश शर्मा भी उपस्थित थे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें