उत्तराखंड राजीव गांधी पंचायत राज संगठन द्वारा पंचायत राज एक्ट में किये जा रहे संशोधन का विरोध करते हुए जिला नैनीताल के ब्लॉक हल्द्वानी से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई । संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश मे पंचायती राज एक्ट को संशोधित कर त्रिस्तरीय पंचायतों को समापत करने की साजिश की जा रही है। पूर्व मे भी ग्राम सभाओं की सहमति लिये बिना पंचायतों को भंग कर नगर निकायों में सम्मिलित किया गया ।
"देश के प्रधानमंत्री द्वारा जहाँ एक देश एक चुनाव की बात की जा रही है वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा एक देश एक कानून की व्यवस्था न कर पंचायतों पर जबरन कानून थोपकर संविधान की आधारभूत नींव, पंचायतो को कमजोर बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा है" ।
कुमाऊ मंडल प्रभारी नीरज तिवारी ने कहा कि जो सदस्य विधानसभा व लोकसभा में कानून बनाते हैं और बिल पास करते हैं वो तो अशिक्षित हो सकते हैं मगर पंचायत प्रतिनिधियों को शिक्षित होना होगा । ये कैसा दोहरा मापदंड है ।
2004 में उत्तराखंड,नगर निकाय अधिनियम में संशोधन करते हुए 2 से अधिक संतानों वाले अभ्यर्थियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का जो कानून बनाया गया ।उसमे एक्ट लागू होने के 300 दिनों के बाद तीसरा बच्चा पैदा होने पर चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई। परंतु पंचायत राज एक्ट संसोधन एक्ट में,यह समयावधि एक सदस्य द्वारा विधानसभा सभा मे संसोधन प्रस्ताव लाने पर बिना चर्चा के समापत कर दी गई।
इसी क्रम मे प्रदेश पंचायती राज संगठन द्वारा हल्द्वानी में पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बैठक का आयोजन किया गया तथा पंचायत समस्याओ पर चर्चा की गई। प्रदेश के हर जिला मुख्यालय व ब्लॉक में हस्ताक्षर अभियान के द्वारा इस असंवेधानिक एक्ट का विरोध दर्ज कराया जायेगा ।
इस मौके पर कुमाऊं मंडल के संयोजक नीरज तिवारी समेत महेश शर्मा पूर्व राज्यमंत्री मोहन पाठक प्रदेश महासचिव कॉंग्रेस, कुंदन सिंह नेगी ब्लॉक अध्यक्ष हल्द्वानी ,भागीरथी विष्ट सदस्य ,कुलदीप तड़ियाल ब्लॉक अध्यक्ष कोटाबाग, संजय किरौला प्रदेश सचिव ,विशाल भोजक NSUI जिला अध्यक्ष, तारा सिंह नेगी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष , पूरन भट्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य, गणेश भंडारी पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख , देवेंद्र सिंह बिष्ट पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख , पवन तिवारी , विजय तिवारी, श्याम सिंह विष्ट, भानु पडलिया(उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कालाढूंगी), चंद्रशेखर तिवारी , राजेन्द्र बोरा (राजू), सुनील पांडेय , मनोहर आर्य न्याय पंचायत अध्यक्ष , राजा फर्स्वाण, मथुरा दत्त पांडेय भीमताल, महेश कांडपाल, ललित मोहन , मनोज शर्मा , गोविंद गोस्वामी (युवा विधान सभा अध्यक्ष ) आदि समान्नित मौजूद रहे।। इस कार्यक्रम में नवल किशोर ,आकाश गबन, अभिषेक एडमोंड समेत अन्य द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की गई।।
.png)

एक टिप्पणी भेजें