Halloween party ideas 2015


रूद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी 




 पिछले दिनों घरेलू गैस की कालाबाजारी को लेकर हमने प्रमुखता के साथ खबर दिखाई थी, जिसका संज्ञान जिला प्रशासन ने लिया है। 



हमारी खबर के तहत पूर्ति विभाग, तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला मुख्यालय के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई। इस कार्यावाही के दौरान कई प्रतिष्ठानों से घरेलु गैस सिलेण्डर विभाग द्वारा बरामद किए गए। लेकिन फिर भी विभाग गैस की कालाबाजारी करने वाले बड़े खिलाड़ियों तक नहीं पहुंच पाया।

 देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट-
 

रूद्रप्रयाग जनपद के कई ग्रामीण क्षेत्रों पिछले चार-पांच माह से घरेलु गैस नहीं पहुँच पाई लेकिन बाजारों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों धड़ल्ले से घरेलु गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस खबर को 27 अप्रैल को हमने  प्रमुखता के साथ दिखाया  था कि किस तरह से गैस एंजेशियों की शह पर रसोई गैस का कालोकारोबार चल रहा है। पूर्ति विभाग ने इसका संज्ञान लिया और तहसील प्रशासन, गैस एंजेन्सी और पुलिस विभाग के साथ मिलकर रूद्रप्रयाग मुख्यालय के सर्राफा व्यापारियों के साथ ही होटल प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई जिसमें कई होटलों और ज्वैलर्सों से घरेलु गैस सिलेंण्डर जब्त किए गए। हालांकि कई व्यवसायिकों को पहले से खबर होने के कारण पहले ही घरेलु गैस सिंण्डेरों को छुपाया जा चुका था लेकिन छापेमारी कर रही टीम को कई व्यापारीयों का विरोध भी झेलना पड़ा। 

उधर एक व्यापारी ने गैस एजेन्सी और पूर्ति विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों विभागों की मिली भगत से बड़े पैमाने पर घरेलु गैस की कालाबाजारी की जा रही है, उन्होंने कहा कि अगर गैस एजेन्सी सिलेण्डर देती ही नही ंतो होटल व्यवसायों के पास आते कहा से कही ना कही गैस एंजेसी और पूर्ति विभाग की शह पर ही ये धन्धा फलफूल रहा है लेकिन पूति विभाग केवल छोटें व्यापारियों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से घरेलु गैस सिंलेण्डर जब्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहा है। 

बहरहाल घरेलु गैस की इस कालाबाजारी पर पूर्ति विभाग ने अपना डंडा तो चला दिया है लेकिन अब आगे देखने वाली बात यह भी होगी कि रसोई गैस के इस खेल में संलिप्त जो बड़े खिलाड़ी है उनकी भी धरपक्कड़ होती है या फिर यह ये काला कारोबार ऐसे ही बदस्तूर जारी रहता है। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.