Halloween party ideas 2015



 हिमालय पुत्र समूह द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।राजकीय इंटर कॉलेज, बडोंवाला के  350 छात्र-छात्राओं  शिक्षकगण और युवाओं द्वारा जागरूकता रैली मे प्रतिभाग किया गया । रैली को बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट श्री दिनेश चौहान  और प्रधाचार्य हरेंद्र कुमार रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हिमालय पुत्र संस्थापक श्री नवीन बंगवाल एवं दिनेश चौहान छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।रैली में होनहार छात्र जतिन चौहान भी उपस्थित रहे जिनका पर्यावरण स्वच्छ्ता आधारित  मॉडल  जापान  द्वारा स्वीकृत किया गया  है। होमली पुत्र संस्तगण के कार्यकर्ता प्रत्येक रविवार को स्वच्छ्ता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन कर चिन्हित क्षेत्रों में अभियान चलाते है। तत्पश्चात पर्यावरण के प्रति जनता को जागरूक करते है। वृक्षारोपण कर जैव विविधता के संतुलन को बनाये रखने के लिये कृतसंकल्प इस  संस्थान  ने जनजकरूक्त रैली  का आयोजन इसीलिये किया।
इस अवसर पर मुकेश कृशाली,मनोज डंगवाल, आशीष गैरोला,प्रकाश कताहैत, राजेश बिष्ट, पूजा गुनसोला,रोहित कुमार, कुलदीप सैनी, प्रदीप गुसाईं अंजलि नेगी, आशीष रतूड़ी,सागर राणा, रजत डिमरी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.