Halloween party ideas 2015

भारतीय जागरूकता समिति द्वारा राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज ज्वालापुर मे विधिक जागरुक शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार ए०आर०टी०ओ० हरिद्वार, ट्राफिक इंस्पेक्टर रविकांत सेमवाल, सी०पी०युo इंचार्ज डी०एस०पवार, अंजली महेश्वरी मेम्बर परमानेंट लोक अदालत हरिद्वार, ज्वालापुर थाने की एस आई प्रीति ग्वाडी एम् हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी उपस्थित रहेI
ललित मिगलानी ने छात्रों को महिलाओ के अधिकारों के बारे मे जानकारी दी उन्होंने छात्राओ को घरेलु हिंसा, भरण पोषण, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया मिगलानी ने छात्रों को बताया की धारा 125 के अंतरगर्त महिला अपने पति से बचिया आपने पिता से ओर माता पिता अपने पुत्रो से अपना भरण पोषण लेने के लिए अधिकारी है मिगलानी ने बचियो को बताया की एसिड अटक मे कानून मे दस साल से लेकर उमर कैद का प्रावधान है एसिड अटेक के दोषियों पर तुरंत कार्यवाही होगी तुरंत रिपोर्ट दर्ज होगी ओर उनके मुकदमो का तुरत निस्तरण होगा किसी भी महिला को कोई परेशानी होती है तो वो तुरंत 112  एम् 1090 मे तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराये मिगलानी ने छात्राओ को साइबर क्राइम के बारे मे भी विस्त्रार पूर्वक बताया वाट्सएप्प एम् फेसबुक का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिये


ए० आर० टी० ओ० हरिद्वार श्री सुरेन्द्र कुमार, ने छात्राओ को ट्राफिक के नियमो की जानकारी दी उन्होंने छात्राओ को बताया की वाहन चलते वक्त सभी नियमो का पालन करना चाहिये मोबाइल का इस्तेमाल कभी भी वाहन चलते वक्त कभी नहीं करना चाहिये सुरेन्द्र कुमार जी ने बच्चो को बताया कि सड़क मे तीन प्रकार के साइन बोर्ड होते है जो गोल आकार के होते है वो आदेशआत्मक, तिकोना आकार के साइन बोर्ड सचेतात्मक और आयताकर साइन बोर्ड सूचनात्मक होते है आदेशआत्मक बोर्ड का पालन करना सभी नागरिको के लिये अति आवश्यक हैI सुरेन्द्र कुमार ने बच्चो को हेलमेट को सही तरीके से लगाना बताया उन्होंने बताया कि हेलमेट लगाते समय उसकी सेफ्टी बल्ट को सही तरीके से लगनी चाहिये सुरेन्द्र कुमार ने बच्चो को डिजिटल लोक्कर एप्लीकेशन के बारे मे विस्तारपुर्वक बताया उन्होंने बतया इस एप्लीकेशन मे सभी दस्तावेज को सुरक्षित रख सकते है और कही पर भी दिखा सीकते है वैध होगा. ए आर टी ओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आज कल लाइसेंस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करना सभी ऑनलाइन हो गया है अब किसी भी दलाल द्वारा कोई काम करना अवेधानिक है आर टी ओ के सभी कार्य व्यक्ति स्वम् करवा सकता है
ट्राफिक इंस्पेक्टर रविकांत सेमवाल में छात्राओ को ट्राफिक के नियमो की जानकारी दी उन्होंने छात्राओ को बताया की वाहन चलते वक्त सभी नियमो का पालन करना चाहिये मोबाइल का इस्तेमाल कभी भी वाहन चलते वक्त कभी नहीं करना चाहिये सेमवाल जी ने छात्राओ को साइबर क्राइम के बारे मे भी विस्त्रार पूर्वक बताया वाट्सएप्प एम् फेसबुक का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिये
सी०पी०यु० इंचार्ज डी०एस०पवार ने छात्राओ को बताया कि गाड़ी या वाहन चलते वक्त अपने पास वाहन सम्बंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए सीoपीoयुo शहर के नागरिको की सुरक्षा के लिए है सीoपीoयुo मित्र है आपकी सुरक्षा सीoपीoयुo की प्राथमिकता है सीoपीoयुo सदेव आपको सुरक्षित देखना चाहती है सीoपीoयुo के साथ मिलकर आप सभी यातायात को सुचारू एम् सुरक्षित बनायेI
ज्वालापुर थाने की एस आई प्रीति ग्वाडी ने छात्राओ को उनकी होने वाली आम दिन की समस्याओ को साझा किया और उनसे बचने के उपाय बताया उन्होंने छात्राओ को अपनी सुरक्षा के लिए टिप्स दी और बताया कि छात्राओ को अपनी सुरक्षा के लिए स्वम् कदम उठाने पढते है उन्हें अपनी समस्यों को अपने माता पिता टीचर्स के साथ साझा करनी चाहिये वक्त रहते उनको पुलिस कि मदद लेकर समस्यों का निवारण हो सकता है उन्होंने बताया कि अब हर थाने मे महिला इंस्पेक्टर नियुक्त कि गई है ताकि वो महिला सम्बंधित समस्याओ को निस्तारण कर सके और उनको महिलाये खुल कर अपनी बात बता सकेI   
अंजली महेश्वरी मेम्बर परमानेंट लोक अदालत हरिद्वार, ने छात्राओ को विधिक प्राधिकरण, एम् परमानेंट लोक अदालत के उदेश्य एम् कार्य प्रणाली के बारे में छात्राओ को विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने बताया की महिलाओ एम् गरीब तबके को प्राधिकरण निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराती है मैडम ने छात्राओ को परमानेंट लोकअदालत के बारे में छात्राओ के विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने बताया की परमानेंट लोकअदालत मे पब्लिक यूटिलिटी सर्विस के केस डील किये जाते है वह पर प्री लिटिगेशन भी होती हैI

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.