Halloween party ideas 2015

पुरानी कांवड़ गंगा में न फेंके-शिखर

हरिद्वार,;



बीइंग भगीरथ टीम ने शारदीय कांवड़ मेले के चलते प्रेमनगर घाट पर गंगा सफाई अभियान के साथ साथ विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु भक्त कांवड़ियों को भी गंगा स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाया। संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि भोले के भक्त कांवड़ में जल भरकर अपने गंतव्यों की और लौट रहे हैं। टीम के सदस्य लगातार शिव भक्त कांवड़ियों को गंगा में पुरानी कांवड़, कपड़े, पॉलीथीन, पन्नियों व खाने की वस्तुएं आदि गंगा में नहीं फेंकने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों को स्वच्छ सुंदर रखने के लिए सभी को अपना सहयोग करना चाहिए। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है। कांवड़िएं विभिन्न राज्यों से पहुंचते हैं। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि शिव भक्त कांवड़ियों को गंगा के प्रति जागरूक करें। जागरूकता से ही गंगा घाटों व गंगा को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। संदीप खन्ना व मोहित विश्नोई ने कहा कि बीइंग भगीरथ की टीम ऊर्जा के साथ गंगा घाटों को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में लगातार प्रयास कर रही है। गंगा घाटों पर फैली गंदगी को एकत्र स्वच्छता का संदेश फैलाया जा रहा है। निरंतर यह अभियान गंगा घाटों व आसपास के क्षेत्रों में बीइंग भगीरथ की टीम के सदस्य सेवाभाव से संचालित कर रहे हैं। शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर लाखों की संख्या में कांवड़िएं गंगा घाटों पर जल भरने के साथ-साथ मां गंगा की पूजा अर्चना भी करते हैं। टीम के सदस्य गंगा भक्तों से मैले कुचेले पदार्थ गंगा में ना डालने की अपील भी की जा रही है।  सीमा चौहान ने कहा कि बीइंग भगीरथ की टीम धर्मनगरी को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने की मुहिम चला रही है। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। बीइंग भगीरथ की टीम स्वच्छता स्लोगन, दीवारों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी पूरे जनपद में जनचेतना फैला रही है। सफाई अभियान में हिस्सा लेने वालों में मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा, जितेंद्र चौहान, विपिन सैनी, हन्नी सैनी, सागर पुरोहित, गोकुल, सुदीप, आर्यन आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.