Halloween party ideas 2015


नई दिल्ली;


अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने वायुसेना की एयर स्ट्राइक का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने सेना की बहादुरी को सलाम किया। लेकिन पाकिस्तान को ये बात हजम नहीं हुई और उसने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से शिकायत की है कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूएन के गुडविल एंबेसडर के पद से हटाया जाए।
गौरतलब है कि पुलवामा अटैक के जवाब में प्रियंका ने सेना की हौसलअफजाई की। उन्होंने सेना को ट्वीट करते हुए जय हिंद लिखा है। 0
पाकिस्तान द्वारा यूएन में लगाई गई याचिका में कहा गया है कि- दो देशों के बीच अगर न्यूक्लियर वॉर होती है तो इससे सिर्फ और सिर्फ त्रासदी ही होगी। यूएन की ब्रैंड एंबेसडर होने के नाते प्रियंका चोपड़ा को इंडियन एयर फोर्स के फेवर में ट्वीट नहीं करना चाहिए था। एक्ट्रेस को शांति और निष्पक्षता का परिचय देने की जरूरत थी।
फिल्मों की बात करें तो हॉलीवुड से वापसी के बाद प्रियंका चोपड़ा फिर से एक बार बॉलीवुड में कमबैक को तैयार हैं। वे सोनाली बोस के निर्देशन में बन रही फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग में व्यस्त हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.