Halloween party ideas 2015

घनसाली:

अमन दीप भट्ट



भारी बर्फवारी के बीच भी .टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के सीमान्त गांव गेन्वाली के लोग विगत चार दिनों से सड़क की मांग को लेकर 15 ग्रामीण अनशन पर बैठे हैं लेकिन अभी तक सरकार तो छोड़िये प्रशासन का एक भी नुमाइन्दा अनशनकारियों की सुध तक लेने नहीं पहुंचा,जिस कारण . ग्रामीणों को शासन प्रशासन के प्रति भी भारी आक्रोश व्यप्त है। .

.
.टिहरे जिले के घनसाली विधानसभा का यह सुदूर गांव तक पहुंचने के लिये .संवाददाता अमनदीप भट््ट ने तकरीबन 6 किमी0 की चढ़ाई चढ़कर भारी बर्फवारी के बीच उस गांव तक पहुंचे जहां तक सरकार तो छोड़िये प्रशासन का कोई नुमाइन्दा नहीं पहुंचा पांच फिट की बर्फवारी में चलकर जब गांव पहुंचा गया तो पूरा गांव बर्फ से ढ़का हुआ था और ग्रामीण अनशन पर डटे हुये थे।

.सीमान्त गांव गेन्वाली के ग्रामीणों को आज भी कई बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है लेकिन ग्रामीणों को आश थी कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद गांव में मूलभूत सुविधायें मिल पायेगी लेकिन गांव में विकास आज भी कोसों दूर हैं सबसे बड़ी समस्या तो ग्रामीणों को सड़क मार्ग न होना ग्रामीणों के लिये सबसे बड़ी  समस्या बनी हुयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.