Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी;

दिलीप कुमार

रंवाई घाटी के केदार काठां हिम पर्वत पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित 8 दिवसीय स्नो-स्कीईंग प्रशिक्षण एंव जिप- लाईन का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा० आशीष चैहान द्वारा किया गया ।
उन्होनें कहा कि ऐसे साहसिंक खेलों से पर्यटकों को विवियता व आकर्षित होगें  वहीं  स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा उन्होनें कहा कि इस क्षेत्र में स्नो- स्कीईंग का प्रशिक्षण पहली बार आयोजित हो रहा है भारत की दूसरी सबसे लम्बी जिप- लाईन जिसकी दूरी 700 मीटर हैं यह भी क्षेत्र में पहली बार है।


जिलाधिकारी ने कहा कि केदार काठां को स्नो- स्कीईंग के लिए औली व दयारा की तरह विकसित करने का प्रयास किया जायेगा , उन्होनें कहा इस क्षेत्र के युवा स्कीईंग का अच्छी तरह प्रशिक्षण ले ताकि भविष्य में स्नो- स्कीई्रग का नियमित आयोजन कराया जा सके , उन्होनें कहा कि रवांई घाटी में 13 जनपद 13 डेस्टीनेशन के तहत हर की दून , जखोल - संाकरी , केदार काठां पर्यटन सर्किट को विकसित किया जायेगा जिससे ओर अधिक पर्यटक इस सुन्दर घाटी की ओर अपना रूख करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद उत्तरकाशी में पहली बार स्थानीय युवाओं को स्नो- स्कीईंग का मौका मिल रहा है , स्कीईंग प्रशिक्षण में 25 स्थानीय युवा प्रतिभाग कर रहे है जिसमें 6 युवतियां है उन्होनें कहा कि प्रत्येक वर्ष लगातार स्नो- स्कीईंग प्रशिक्षणों का आयोजन के प्रयास किये जायेगें ताकि हमारे युवा स्कीईंग दक्ष हो सके व  प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर सके । उन्होनें स्थानीय जनता युवाओं से क्षेत्र में होमस्टे , टेªकिंग को बढ़ावा देने का आहवान करते हुए कहा पर्यटकों को और सुविधाएं दे तथा व्यवहार भी अच्छा रखे । जिलाधिकारी ने स्वंय जिप- लाईन पार कर शुभारम्भ किया , स्कीईंग प्रशिक्षण प्रशांत रावत के गो- क्लैम्ब अप गु्रप द्वारा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में एस0डी0एम0 पूरन राणा , पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री , बलवीर सिंह रावत ,बलवीर राणा , भगत रावत , संतोष रावत , दुर्गेश लाल, सुखवीर सिंह , टीका सिंह रावत, कृपाल सिंह आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.