Halloween party ideas 2015

सब हाथ बढ़ाएं तो निर्मल रहेगी गंगा-शिखर पालीवाल
हरिद्वार;

 भगीरथ की ऊर्जावान युवा टीम ने पंतदीप घाट पर फैली गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता अभियान चलाया। संयोजक शिखर पालीवाल ने क्षेत्र की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि मैले कुचैले पदार्थ गंगा में ना फेंके। मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। कूड़ा करकट गंगा में न फेंके। गंगा स्वच्छता अभियान हर हाल में सफल हो सकता है।


यदि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को निभाए। उद्गम स्थल से हरिद्वार तक गंगा स्वच्छ रखने से कोई नहीं रोक सकता। एक प्रयास भर जागरूकता चलाने से हमारा अभियान पूरी तरह से सफल हो सकता है। गंगा के रूके हुए जल को आप देखें तो वह शीशे की तरह साफ दिखाई देता है। बीइंग भगीरथ की टीम नियमित रूप से गंगा घाटों पर सफाई अभियान को चला रही है। आशीष व अनुराग ने कहा कि गंगा के किनारों पर गंदगी न फेंके। पार्किंग स्थलों व पार्को को स्वच्छ रखने में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। श्रमदान करने से ही गंगा को प्रदूषण बनाया जा सकता है। सेवाभाव से ही गंगा स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनायी जा सकती है। आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी, सामाजिक संस्थाएं, अखाड़ों व आश्रमों में निवास कर रहे गंगा स्वच्छता के लिए एकजुट होकर लोगों में जनचेतना फैलाएं। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु हैं। लाखों करोड़ों श्रद्धालु भक्त मां गंगा का आचमन करते हैं। हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि गंगा घाटों को निर्मल स्वच्छ बनाए। जिससे देश दुनिया में धर्मनगरी की पहचान को आलौकिक दर्शाया जा सके। उन्होंने शासन प्रशासन से भी मांग की कि गंगा के किनारों पर वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाया जाए। जिससे गंगा को मैला होने से बचाया जा सके। मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा ने आम जन से गंगा सफाई में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। सभी को बीइंग भगीरथ टीम द्वारा चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़कर गंगा को निर्मल व अविरल बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर शिवम चैहान, जितेंद्र चैहान, प्रकाशित, तन्मय शर्मा, सूरज, आर्यन, आदित्य भाटिया, संदीप खन्ना, सीमा चैहान, गोकुल, दिव्यांश, आशीष चैहान, अनुराग, भूपेश, प्रवीन, भूपेश पांडे, ओमशरण गुप्ता, विपिन, विशाल, मन्नू गर्ग आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.