Halloween party ideas 2015

देहरादून:




जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019, का मतदान 11 अपै्रल को सम्पादित किया जाना है। उन्होंने अवगत कराया है कि 11 अपै्रल को होने वाले मतदान का समय प्रातः 07 बजे से सांय 5 बजे तक नियत है। 

.मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड श्रीमती सौजन्या ने अवगत कराया है कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य में स्थित समस्त दुकानों वाणिज्य अधिष्ठानों को राज्य की 5 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु मतदान के वास्तविक दिवस 11 अपै्रल 2019(गुरूवार) को उन क्षेत्रों में, जिनमें कोई दुकान या वाणिज्य अधिष्ठान स्थित है,। 

ऐसी दुकान या वाणिज्य अधिष्ठान द्वारा मनायी जाने वाली सामान्य साप्ताहिक छुट्टी का दिन नही है, तो वास्तविक दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अविरल प्रक्रिया(Continuous Process) वाले कारखानो के समसत कर्मचारियों को मतदान का समुचित एवं पर्याप्त  अवसर प्रदान करने तथा क्षेत्र में अनविरल प्रक्रिया( Non- Continuous Process)  वाले कारखाने स्थित हैं तो सम्बन्धित  कारखाने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्राविधानों के अधीन सवेतन अवकाश का दिन मनाया जायेगा तथा श्रमिकों को मतदान सवेतन सार्वजनिक अवकाश प्राप्त होगा। 
.
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीशरण शर्मा ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम कन्ट्रोलरूम  स्थापित किया जाना है,।  जिस हेतु अभितेश चन्द्र मोहन, एच.ओ.डी (सी.एस.सी) राजकीय पालटैक्निक, पित्थुवाला देहरादून को नोडल अधिकारी ईवीएम कन्ट्रोलरूम नामित किया गया है। 
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं जिनमें 15-चकराता(अ.ज.जा) महेश चन्द्र भारद्वाज मोबाईल न0 9412077986, सबद्ध लाईजनिंग अधिकारी एन.एस नेगी मो न0 09412967446, 09536581622, 16 विकासनगर, 17-सहसपुर, 19-रायपुर, 20-राजपुर (अ0जा0), 21-देहरादून कैन्टोमैन्ट, 22 मसूरी हेतु एसके. जफरूल हक तनवरी मो.न0 09410768420, सबद्ध लाईजनिंग अधिकारी रघुवीर सिंह गुसाई मो न0 09412027534,  18-धर्मपुर, 23-डोईवाला एवं 24 ऋषिकेश हेतु सी.पी मीणा मो0न0 09528793597, सबद्ध लाईजनिंग अधिकारी सुमेर गौतम मा0े न0 09897702711,  09639501111 है।
नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी देहरादून लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु माननीय व्यय प्रेक्षक एवं सम्बद्ध लाईजनिंग अधिकारी के मोबाईल नम्बर तथा कोषागार देहरादून में अधिष्ठान 24×7 व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काॅल सेन्टर जिसमें 24×7, अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगे, प्राप्त शिकायतों को तत्कला निस्तारित हेतु सम्बन्धित को अग्रसारित किया जायेगा। व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण और काल सेन्टर का दूरभाष न0 0135-2720261 है। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.