Halloween party ideas 2015

रूद्रप्रयाग :


यहाँ  कांग्रेस संगठन पूरी तरह से अन्तर्कलह से जूझ रही है। हालांकि कांग्रेस संगठन में  हंगामें की कई खबरे पहले भी देखी  गई हैं लेकिन शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खूब हागांमा देखने को मिला। दरअसल पौडी लोक सभा सीट के प्रत्याशी मनीष खण्डूडी की रूद्रप्रयाग में चमोली और रूद्रप्रयाग के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक थी, पहले तो शांतिपूर्ण ढंग से बैठक चली., यहां तक कि मनीष खण्डूडी रूद्रप्रयाग के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बहुत ही संयमित और अनुशासित बता रहे थे 

लेकिन बाद में कांग्रेसी महिला कार्यकर्ता शांति भट्ट ने हंगामा काटते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पुराने कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर नहीं चल रहे हैं और कांग्रेस में सारे नये कार्यकर्ता आ गये हैं जो अनुभवहीन हैं, इस पर अन्य कार्यकर्ताओं ने रोष जाहिर किया तो हंगामा बढ गया स्थिति तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई। हांलाकि बाद मीडिया केमरे देख स्थिति सामान्य होने का स्वांग जरूर किया गया लेकिन इस घटनाक्रम ने यह जरूर दर्शा दिया है कि कांग्रेस अपनों के ही अन्तर्कलह से जूझ रही है जो आगामी चुनावों कांग्रेस की लुटिया डूबोने बडी भूमिका निभायेगीवही   भाजपा के प्रत्याशी तीरथ सिहं रावत.लोकसभा के चुनाव को लेकर प्रत्याशी अब गांव गांव शहर शहर भ्रमण करने लग गये हैं और जनता के बीच  जाकर बोट मांग रहे हैं गढ़वाल सीट के लिए   भाजपा के प्रत्याशी तीरथ सिहं रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और जनपद मुख्यालय में भ्रमण किया।

 उन्होने भाजपा चुनाव कार्यालय का भी उदघाटन किया । उन्होने कहा कि भाजपा पांच सीटों पर चुनाव जीतेगी और बहुत बडे अन्तराल से अपने प्रतिद्धद्धी को हरायेगी। उन्होने कहा कांगे्रस के पास दूर दूर तक कोई भी कार्यकर्ता दिखाई नहीं दे रहा हैं वे अपनी पार्टी के अस्त्तिव की लडाई लड रहे है। उन्होने कहा कि मोदी जैसा विकास पुरूष आज तक न हुआ हेै और न होगा । उन्ही के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर से सरकार बनायेगी। 



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.