डोईवाला :
कल विद्या देवी 30 साल से दिव्यांग चलने में असमर्थ ,कुमारी रेखा दिव्यांग ,नारायण सिंह उम्र 32 किडनी फेल की बीमारी ,केला देवी केंसर की मरीज़ पलंग पर ही रहती हैं।
लक्ष्मी देवी केंसर से पीड़ित 13 लाख खर्च कर चुके 6 लाख औऱ लगेंगे,झडोन्द शिमलाश (दुधली),दरपान बोरा ह्रदय की बीमारी, मेवा लाल अपेन्डिक्स का ऑपरेशन होना है, का कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक विपिन कुमार के माध्यम से आयुष्मान भारत के कार्ड बनवाये।
अब इन सबका 5 लाख तक का इलाज़ निःशुल्क हो सकेगा। समाज सेवी अजय और विपिन का कहना है कि तुरंत ही मदद पानेवाले मरीज़ों के लिए नव वर्ष पर सहायता करना उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्हें संतुष्टि भी मिली कि उनका कार्य एक उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ेंगे । नए साल में यही दुआ सब स्वस्थ्य होकर घर लौटे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें